[सूची] Indra Pension Scheme List Kaise Dekhe | इंदिरा गांधी नेशनल पेंशन योजना

Indra Pension Scheme List | Indra Gandhi Pension Yojana List 2022 | Old Age Indra Pension Scheme List | All India Pension Yojana List 2022 | Indra Gandhi Old Age Pension Scheme List |

भारत एक कल्‍याणकारी राज्‍य है। यही वजह है, कि पूरे देश में केंद्र व राज्‍य सरकारों के द्धारा आम तथा जरूरतमंद नागरिकों के लिये जन कल्‍याणकारी योजनायें चलाई जाती हैं।

ऐसी ही कुछ जन कल्‍याणकारी योजनायें Pension Scheme से संबंधित हैं। जिसके तहत देश भर के ऐसे लोग लाभान्वित होते हैं, जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक की हो चुकी है।

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय पेंशन योजना केंद्र सरकार के द्धारा संचालित एक राष्‍ट्रव्‍यापी पेंशन योजना है। जिसके तहत देश के सभी राज्‍यों के बुजुर्गों को मासिक पेंशन के रूप में कुछ धनराशि बुजुर्गों को प्रदान की जाती है।

केंद्र सरकार जिन पेंशन योजनाओं के जरिये बुजुर्गों को धनराशि प्रदान करती है, उन योजनाओं के नाम इस प्रकार हैं। Indra Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS), Indra Gandhi National Widow Pension Scheme (IGNWPS), Indra Gandhi National Disability Pension Scheme (IGNDPS) तथा Indra Gandhi National Family Benefit Scheme (IGNFBS) हैं।

इन सभी पेंशन योजनाओं में आवेदन करने वाले व्‍यक्तियों को सबसे ज्‍यादा चिंता इस बात की सताती है, कि उनके नाम का चयन संबंधित पेंशन योजना के तहत हुआ है अथवा नहीं।

इसी बात को मददेनजर रखते हुए, आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि इंदिरा गांधी नेशनल पेंशन योजना के तहत अपना नाम Pension Yojana List 2022 में कैसे खोजें।

Indra Pension Scheme List 2022 में नाम किस पोर्टल पर देखा जा सकता है

Indra Pension Scheme List 2019 Kaise Dekhe in Hindi
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना

यदि आप Indra Pension Scheme List 2022 के तहत अपने परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्‍य का नाम पेंशन योजना लिस्‍ट में खोजना चाहते हैं। तो सबसे पहले यह सवाल खड़ा होता है, कि नाम कहां और कैसे खोजें?

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय पेंशन योजना के तहत जितनी भी पेंशन योजनायें इस समय संचालित हैं, उनके द्धारा लाभार्थियों के नामों की सूची को National Social Assistance Programme (NSAP) पोर्टल पर देखा जा सकता है।

NSAP Portal पर देश के सभी राज्‍यों तथा सभी जिलों का पेंशन योजनाओं से संबंधित डाटा उपलब्‍ध है।

जिन लोगों को वर्तमान समय में पेंशन मिल रही है या फिर जिन लोगों को हाल ही में पेंशन मिलना शुरू हुई है। उन सभी के नामों को Indra Pension Scheme List में आसानी से खोजा जा सकता है।

इंदिरा पेंशन योजना लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें

Indra Pension Scheme List में यदि आप अपना नाम खोजना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको National Social Assistance Programme (NSAP) पोर्टल पर जाना होगा।

आप इस वेबसाइट एड्रेस के जरिये nsap.nic.in पेंशन योजनाओं से संबंधित लिस्‍ट को भी देख सकते हैं।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे इंदिरा गांधी पेंशन योजना की अखिल भारतीय लिस्‍ट पर पहुंच जाएंगे।

इंदिरा पेंशन योजना लिस्‍ट Choose Your State
यहां अपना राज्य और पेंशन योजना चुनें

यहां आपको एक Statewise Dashboard नजर आएगा। आपको यहां उस राज्‍य का चुनाव करना है और फिर आपने जिस पेंशन योजना के तहत आवेदन किया है।

इंदिरा पेंशन योजना लिस्‍ट Submit Your Details
चुनकर सबमिट करें

उस पेंशन योजना को स्‍क्रॉल करके चुनना है। जैसे मैं यहां उत्‍तरप्रदेश राज्‍य का चुनाव कर रहा हूं और पेंशन कैटेगरी में Indra Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS को चुन रहा हूं।

इंदिरा पेंशन योजना लिस्‍ट Select Your District
अब जिले का चुनाव करें

इतना करने के बाद हम सबमिट बटन पर क्लिक करते हैं। क्लिक करते ही हमारे सामने उत्‍तरप्रदेश राज्‍य के सभी जिलों का जिलावार डेटा सामने आ जाता है।

Indra Pension Yojana List Select Your Rural Urban Area
रूरल अर्बन में से कोई एक क्षेत्र चुनें

अब हमारा संबंध जिस जिले से है, हम उस पर क्लिक करते हैं। मैं यहां जालौन को चुन रहा हूं। जालौन पर क्लिक करते ही हमारे सामने जालौन जिले की Rural और Urban इलाकों के नाम नजर आने लगते हैं।

अब मैं यहा अर्बन इलाके के कालपी नगर पर क्लिक कर रहा हूं। लेकिन यदि आपका संबंध रूरल यानि ग्रामीण क्षेत्र से है, तो आप रूरल पर क्लिक कर सकते हैं।

कालपी पर क्लिक करते ही हमारे सामने कालपी के नगरीय इलकों के सभी मुहल्‍लों की सूची सामने आ जा जाती है। अब मैं हरीगंज कर क्लिक कर रहा हूं।

Indra Gandhi Old Age Pension Scheme List Check Your Name Here
अब लिस्ट में अपना नाम देखें

कालपी के हरीगंज पर क्लिक करते ही हमें मुहल्‍ले के इंदिरा गांधी नेशनल पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों के नाम दिखाई पड़ने लगते हैं।

आप ठीक इसी प्रकार इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय पेंशन योजना से सं‍बंधित योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपना या अपने परिवार के किसी भी बुजुर्ग सदस्‍य का नाम Indra Pension Scheme List में खोज सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह था पेंशन योजना लिस्‍ट में Indra Gandhi National Old Age Pension Scheme (IGNOAPS), Indra Gandhi National Widow Pension Scheme (IGNWPS), Indra Gandhi National Disability Pension Scheme (IGNDPS) तथा Indra Gandhi National Family Benefit Scheme (IGNFBS) के तहत अपना नाम खोजने का तरीका।

आशा है, कि यह जानकारी आपके लिये अवश्‍य उपयोगी साबित होगी।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment