Katiya Hatao Connection Pao Yojana Launched | कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना

Katiya Hatao Connection Pao Yojana | UPPCL Katiya Hatao Connection Pao Yojana | Katiya Hatao Sanyojan Pao Scheme UP | कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना | उत्‍तरप्रदेश कटिया हटाओ कनेक्‍शन पाओ योजना |

कल 17 दिसबंर 2018 को उत्‍तरप्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश के गरीब नागरिकों के लिये 1 नई योजना जिसका नाम Katiya Hatao Connection Pao Yojana है, को लांच कर दिया।

यह योजना विशेष रूप से ऐसे लोगों के लिये लाई गयी है। जो अपने घरों में अवैध रूप से कटिया डाल कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं।

यूपी पावर कारपोरेशन ने सरकार की मंशा के अनुरूप इस योजना को तैयार किया है। इस योजना का एक मात्र उद्देश्य कटिया लगा कर बिजली का उपयोग करने वाले घरों में वैध बिजली कनेक्‍शन देना है।

Katiya Hatao Connection Pao Yojana के अस्तित्‍व में आ जाने के बाद पूरे प्रदेश में वैध बिजली कनेक्‍शन करवाने के लिये एक अभियान चलाया जाएगा।

कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना के तहत प्रत्‍येक ऐसे व्‍यक्ति को तुरंत बिजली कनेक्‍शन दे दिया जाएगा, जो कटिया डाल कर अपने घर में 1 किलोवाट भार तक की बिजली खर्च करता है।

इस पूरी प्रक्रिया में कटिया डाल कर बिजली का उपभोग करने वाले व्‍यक्ति पर बिजली चोरी की कोई कार्रवाही नहीं की जाएगी। और न ही किसी प्रकार का जुर्माना लगाया जाएगा और न ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Katiya Hatao Connection Pao Yojana UPPCL ने क्‍यों लांच की

Katiya Hatao Connection Pao Yojana Se Bijli Connection Kaise Le in Hindi
कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना

प्रमुख सचिव ऊर्जा तथा पावर कारपोरेशन के अध्‍यक्ष श्री आलोक कुमार ने इस योजना को लांच करते हुए जानकारी दी, कि उत्‍तर प्रदेश सरकार की मंशा है, कि प्रदेश के गरीब नागरिकों को वैध बिजली कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराया जाए।

जो लोग अभी तक चोरी से अपने घरों में बिजली जलाते आए हैं, उनको तुरंत बिजली का वैध कनेक्‍शन दे दिया जाए। वह भी उन पर बिना कोई कार्रवाही किये।

श्री आलोक कुमार ने भरोसा जताया कि पूरे प्रदेश में कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना का लाभ लाखों लोगों को मिलने जा रहा है। इस योजना के आ जाने के बाद अब प्रदेश में वैध बिजली कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़ेगी और चोरी से बिजली जलाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी।

Katiya Hatao Connection Pao Yojana | कटिया हटाओ कनेक्‍शन पाओ योजना के लाभ

  • Katiya Hatao Connection Pao Yojana के जरिये पूरे प्रदेश में बिजली चोरी पर लगाम लगेगी।
  • कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना के तहत गरीब परिवारों को आसानी से बिजली कनेक्‍शन मिल जाएगा।
  • कटिया लगा कर बिजली चोरी कर रहे लोगों को बिना किसी जुर्माने और मुकदमें के 1 वैध बिजली कनेक्‍शन दे दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत 1 किलोवाट भार वर्ग का बिजली कनेक्‍शन दिया जाएगा।
  • इस योजना की सुविधा ऐसे गरीब परिवारों को मिलेगी, जिनके घर LT Line से 40 मीटर तक की दूरी पर होंगे।
  • कटिया हटाओ योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के गरीब बाशिंदे लाभान्वित होंगे और ग्रामीण इलाको में सौभाग्‍य योजना के तहत बिजली कनेक्‍शन मिलते रहेंगे।
  • झुग्‍गी झोपडि़यों में रहने वाले गरीब नागरिकों को प्रीपेड मीटर लगा कर दिये जाएंगें। जो इस योजना की बड़ी विशेषता है।

Katiya Hatao Sanyojan Pao Scheme UP के लिये जरूरी दस्‍तावेज

कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना के तहत बिजली कनेक्‍शन पाने के लिये आपको नीचे दिये गए निम्‍न दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे।

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • भूस्‍वामित्‍व प्रमाणपत्र
  • आवासीय पते के प्रमाण के लिये आधार कार्ड अथवा अन्‍य कोई पहचान पत्र
  • किरायेदार का पहचान प्रमाण पत्र
  • नवीनतम फोटोग्राफ

Katiya Hatao Connection Pao Yojana Last Date | अंतिम तिथि कटिया हटाओ संयोजन पाओ

कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना 17 दिसंबर 2018 से प्रभावी हो गयी है। इस योजना का लाभ उत्‍तरप्रदेश के लोग 31 जनवरी 2019 तक उठा सकेगें।

इसलिये अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 तक इस योजना का लाभ जरूर उठा लें। क्‍या पता आपको बिजली कनेक्‍शन लेने का ऐसा फाएदेमंद और सुनहरा मौका फिर मिले या न मिले।

Katiya Hatao Connection Pao Yojana Se Bijli Connection Kaise Le | कटिया हटाओ कनेक्‍शन पाओ योजना में आवेदन कैसे करें

कटिया हटाओ कनेक्‍शन पाओ योजना उत्‍तरप्रदेश के तहत बिजली कनेक्‍शन के लिये आवेदन करना बहुत ही आसान है।

इस के लिये आपको केवल 1 फार्म भर कर विद्धुत विभाग में जमा करना होगा। यह फार्म प्रत्‍येक जिले में मौजूद विद्धुत विभाग से आसानी से मिल जाएगा।

इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन पूरे प्रदेश में कटिया हटाओ कनेक्‍शन पाओ योजना के कैंप (Camp) लगाएगा। जहां आपको फार्म भी मिलेगा।

बस आपको इन कैंप में जाकर फार्म लेना है और फिर उसे भर कर जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करके कैंप में मौजूद अधिकारियों के पास जमा कर देना है।

इतना करते ही आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी। यदि आपका आवेदन इस योजना के तहत पात्र माना जाता है, तो मौके पर ही तुरंत बिजली कनेक्‍शन दे दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Katiya Hatao Connection Pao Yojana Launched | कटिया हटाओ संयोजन पाओ योजना”

Leave a comment