[मध्य‍प्रदेश] कमलनाथ की Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 की A to Z जानकारी

Kisan Karz Mafi Yojana MP 2018-19 | किसान कर्ज माफी योजना मध्‍यप्रदेश | Kisan Karz Mafi Yojana MP 2019 | Kisan Karz Mafi Yojana MP | Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 |

पिछले दिनों मध्‍यप्रदेश में बदले राजनैतिक घटनाक्रम के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 को लेकर 1 बड़ा कदम उठाया है।

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 की File पर दस्‍तखत करके यह बात साबित कर दी, कि वह प्रदेश के किसानों हालत को लेकर कितने गंभीर और चिंतित हैं।

आपकी जानकारी लिये यह बताना आवश्‍यक है कि किसान कर्ज माफी योजना मध्‍यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टिो का एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं हिस्‍सा था।

जिसे श्री कमलनाथ ने मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालते ही 30 मिनट के अंदर पूरा कर प्रदेश के किसानों की बड़ी राहत दी।

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 क्‍या है

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 Ki A to Z Jankari Hindi Me
Image Credit – With Respect from PTI/Newindianexpress & Developed by Us

मध्‍यप्रदेश की Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 के अंतर्गत ऐसे किसानों को बहुत फाएदा होगा, जिन्‍होंनें जून 2009 के बाद बैंकों से Loan लिया था और फसल का उचित मूल्‍य न मिल पाने के कारण उसे चुका नहीं पा रहे थे।

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 के तहत उन किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा, जिन्‍होंनें 2,00000 रूपये तक लोन लिया था।

एक अनुमान के मुताबित पूरे मध्‍यप्रदेश में 2,00000 रूपये तक तक का लोन लेने वाले कुल किसानों की संख्‍या 33 लाख के आसपास है।

मध्‍यप्रदेश की किसान कर्ज माफी योजना कांग्रेस पार्टी अध्‍यक्ष श्री राहुल गांधी का प्रमुख मुददा थी। उन्‍होंनें चुनावी रैलियों में वादा किया था, कि यदि मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में आती है। तो 10 दिनों के भीतर Kisan Karz माफ कर दिया जाएगा।

कमाल की बात यह है कि 10 दिन तो बहुत दूर की बात है, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी योजना एमपी की फाइल पर दस्‍तखत करने में 30 मिनट भी नहीं लगाए।

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 के लिये जरूरी पात्रता

मध्‍यप्रदेश किसान कर्ज माफी योजना की फाइल पर हस्‍ताक्षर हो चुके हैं। लेकिन इस योजना का खाका पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है।

इसलिये अफवाहों और गलत समाचारों पर बिल्‍कुल भी ध्‍यान न दें। और इस योजना से संबंधित पूरी गाइडलाइन आने का इंतजार करें।

  • 2,00,000 रूपये तक का ऋण लेने वाले किसान इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जाएंगें।
  • जिन किसानों ने जून 2009 के बाद Krishi Loan लिया वह सीधे तौर पर कर्जा माफी के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • छोटे किसान सर्वप्रथम इस योजना के पात्र व्‍यक्ति होगें।
  • अल्‍पकालीन फसल ऋण के लिये शासन के द्धारा जारी पात्रता संबंधी नियमों को पूरा करने वाले किसान पात्र मानें जाएंगें।
  • ऐसे किसान जिन्‍होंने अल्‍पकालीन फसल ऋण किसी राष्‍ट्रीयकृत बैंक अथवा सहकारी बैंकों से ऋण लिया है, पात्र मानें जाएंगें।

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 Certificate | एमपी किसान कर्ज माफी योजना 2019 प्रमाणपत्र

एमपी किसान कर्ज माफी योजना अभी प्रारंभिक चरण में है। इसके लिये सरकार नये सिरे से पैरामीटर तय कर रही है।

इसके लिये मध्‍यप्रदेश सरकार ने कर्जा माफी के लिये नई कमेटियों को बनाना शुरू कर दिया है। यह कमेटियां ही Kisan Karza Mafi के पात्रता तथा नियमों का नये सिरे से निर्धा‍रण करेंगी।

यह कमेटियां राज्‍य स्‍तर से लेकर जिला स्‍तर तक मौजूद होंगी और किसान कर्ज माफी योजना 2019 प्रमाणपत्र जारी करेंगी।

माना जा है, कि प्रदेश सरकार जिस तेजी से इस दिशा में काम कर रही है, उससे Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 Certificate जल्‍द ही किसानों को सौंप दिये जाएंगें

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 Certificate कौन से मॉडल के अनुसार जारी होंगे

मध्‍यप्रदेश के किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग मंत्रालय के अधिकारियों ने कर्जा माफी मॉडल के लिये कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, पंजाब तथा महाराष्‍ट्र मॉडल का अध्‍ययन करना शुरू कर दिया है।

जिसकी रिपोर्ट मध्‍यप्रदेश शासन के सम्‍मुख प्रस्‍तुत की जा रही हैं। आने वाले दिनों में किसी एक मॉडल पर प्रदेश सरकार की मुहर लग जाएगी और किसानों का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ करके Certificate जारी कर दिये जाएंगें।

Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 और बैंकों का बकाया लोन का आपस में संबंध

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मध्‍यप्रदेश में बैंकों का करीब 70 हजार करोड़ रूपये से ज्‍यादा का Loan बकाया है।

इसमें से अकेले 41 लाख किसानों का 56 हजार करोड रूपये से ज्‍यादा का कर्ज बकाया है। जबकि 15 हजार करोड़ से ज्‍यादा का कर्ज NPA में दर्ज है।

इसी बात के मददेनजर प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसान कर्ज माफी का ऐसा मॉडल बनाना चाहती है। जिसमें बैंकों का NPA ऋण माफ हो और नियमित कर्ज पर 25000 रूपये का प्रोत्‍साहन भी दिया जा सके।

MP Kisan Karz Mafi List 2019 Kaise Dekhe

चूंकि अभी किसान कर्ज माफी योजना ने अपना मूल आकार नहीं लिया है। इसलिये MP Kisan Karz Mafi List 2019 देख पाना अभी संभव नहीं है।

मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस संबंध में फेक समाचार तथा अफवाहों से आप दूर रहें, क्‍योंकि MP Kisan Karz Mafi List 2019 तैयार होने में कम से कम 4 से 6 माह का समय लग जाएगा।

जैसे ही मध्‍यप्रदेश किसान कर्ज माफी योजना से जुड़ी कोई लिस्‍ट जारी होगी। हम आपको इसी स्‍थान पर उसे देखने का Best तरीका साझा करेंगें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “[मध्य‍प्रदेश] कमलनाथ की Kisan Karz Mafi Yojana 2018-19 की A to Z जानकारी”

Leave a comment