महाराष्‍ट्र योजना

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Maharashtra Ki Puri Jankari Hindi Me

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana | Rajiv Gandhi Jeevandayee Arogya Yojana (RGJAY) | Maharashtra Jyotiba Phule Jeevandayee Yojana 2022 | MJPJAY 2022 |

महाराष्‍ट्र में एक राज्‍य स्‍तरीय स्‍वास्‍थ योजना पिछले कई साल से चलाई जा रही है। इस योजना का नाम Jyotiba Phule Jan Arogya योजना है।

यह योजना पिछली कांग्रेस पार्टी की सरकार के द्धारा राज्‍य में लागू की गयी थी। जिसका नाम Rajiv Gandhi Jeevandayee Arogya Yojana (RGJAY) था।

लेकिन वर्तमान की देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने 13 अप्रैल 2017 को इस योजना का नाम बदल कर Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana रख दिया है।

पूरे महाराष्‍ट्र में अब महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जन आरोग्‍य योजना 1 अप्रैल 2017 से प्रभावी रूप से लागू है।

आज हम आपको इसी योजना से संबंधित पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देने जा रहे हैं। ताकि जन सामान्‍य को इस योजना का पूरा पूरा लाभ आसानी से मिल सके।

Jyotiba Phule Jan Arogya योजना, देश की आयुष्‍मान भारत योजना की तरह ही Health Insurance Scheme है। जिसके तहत अनेक बीमारियों के लिये बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

Jyotiba Phule Jan Arogya योजना 2022 के लिये पात्र जिलों के नाम

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना महाराष्ट्र

ज्‍योतिबा फुले जन आरोग्‍य योजना महाराष्‍ट्र के सभी 36 जिलों में लागू की गयी है। आपकी सुविधा के लिये संबंधित जिलों के नाम नीचे दिये जा रहे हैं।

गढ़चिरौली, सतारा, सांगली, नासिक, कोल्‍हापुर, पुणे, नदुरबार, अहमदनगर, जलगांव, गोंदिया, वर्धा, नागपुर, रत्‍नागिरी, भंडारा, सिंधूदुर्ग, ठाणे, परभनी, पालघर, जालना, लातूर, उस्‍मानाबाद, बीड, औरंगाबाद, हिंगोली, अमरावती, नांदेड़, धुले, रायगढ़, शोलापुर, मुंबई, अकोला, मुंबई उपनगरीय, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, औरंगाबाद है।

महाराष्‍ट्र के इन सभी जिलों के बीपीएल तथा एपीएल जो गरीबी रेखा के नीचे तथा ऊपर हैं। इन सभी को महाराष्‍ट्र ज्‍योतिबा फुले जन आरोग्‍य योजना का लाभ समान रूप से दिया जाता है।

Benefits of Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2022

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana के तहत 30 गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है।

इन बीमारियों के अंतर्गत 971 Surgeries की व्‍यवस्‍था है। यदि आप नीचे दिये गयी किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो आप इस योजना का लाभ उठा कर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले सकते हैं।

GASTROENTEROLOGY, INTERVENTIONAL RADIOLOGY, ENDOCRINOLOGY, RHEUMATOLOGY, NEUROLOGY, PULMONOLOGY, DERMATOLOGY, NEPHROLOGY, CARDIOLOGY, PEDIATRICS MEDICAL MANAGEMENT, CRITICAL CARE, GENERAL MEDICINE, INFECTIOUS DISEASES, PROSTHESES, POLY TRAUMA, BURNS, MEDICAL ONCOLOGY, RADIATION ONCOLOGY, PLASTIC SURGERY, GENERAL SURGERY, ENT SURGERY, OPHTHALMOLOGY SURGERY, GYNAECOLOGY AND OBSTETRICS SURGERY, ORTHOPEDIC SURGERY AND PROCEDURES, SURGICAL GASTRO ENTEROLOGY, CARDIAC AND CARDIOTHORACIC SURGERY, PEDIATRIC SURGERY, GENITOURINARY SYSTEM, NEUROSURGERY, SURGICAL ONCOLOGY

इन सभी बीमारियों के लिये इस योजना के तहत जो बीमा पॉलिसी दी जाती है, उसके तहत पूरा बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

Maharashtra Jyotiba Phule Jeevandayee Yojana 2022 में पात्र व्‍यक्तियों की पहचान के लिये जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

यदि आप महाराष्‍ट्र ज्‍योतिबा फुले जीवनदायी योजना 2022 के तहत अपना इलाज कराना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले पात्रता संबंधी पहचान करानी होगी।

Jyotiba Phule Jan Arogya योजना के तहत आवेदक के पास एक वैध राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी है। यह राशनकार्ड नारंगी / पीला / सफेद हो सकता है।

लेकिन राशनकार्ड के साथ साथ नीचे दी जा रही सूची में से कोई एक अन्‍य दस्‍तावेज का होना बेहद जरूरी है।

आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक की पासबुक, जिस पर आपकी फोटो लगी हुई हो, स्‍कूल अथवा कॉलेज का पहचान प्रमाण पत्र, विकलांग प्रमाण पत्र, स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्ड, वरिष्‍ठ नागरिक कार्ड, रक्षा सेवा एक्‍स सर्विस कार्ड जो सैनिक बोर्ड के द्धारा जारी किया गया हो, मरीन फिशरीज पहचान पत्र तथा महाराष्‍ट्र सरकार के द्धारा जारी कोई भी पहचान पत्र में से किसी एक को राशनकार्ड के साथ प्रस्‍तुत करना आवश्‍यक है।

महात्‍मा ज्‍योतिबा फुले जन आरोग्‍य योजना महाराष्‍ट्र के लिये पात्र परिवार के चयन का आधार क्‍या है

Maharashtra Jyotiba Phule Jeevandayee Yojana के तहत पूरे परिवार को लाभ प्राप्‍त होता है। इसलिये आप यह अवश्‍य जानना चाहते होंगे, कि इस योजना के तहत किसी पात्र परिवार का चयन किस प्रकार होता है।

तो आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्‍यक है, कि महाराष्‍ट्र के ऐसे परिवार जिनके पास नारंगी / पीला अथवा सफेद राशनकार्ड है, वह सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।

लेकिन सफेद राशनकार्ड रखने वाले सभी जिलों के लोगों को ज्‍योतिबा फुले जन आरोग्‍य योजना का लाभ नहीं मिलता है।

सफेद राशनकार्ड रखने वाले लोगों को सिर्फ उन्‍हीं जिलों में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है, जो महाराष्‍ट्र के कृषि संकट ग्रस्‍त 14 जिलों में रहते हैं।

Maharashtra Jyotiba Phule Jeevandayeeni Yojana के लाभ

इस योजना के तहत बीमा कवरेज पॉलिसी शुरू होने की तरीख से 1 साल के प्रारंभिक अवधि तक लागू रहता है।

इस योजना की पॉलिसी धारकों के द्धारा जब दावा प्रस्‍तुत किया जाता है, तो बीमा कर्ता ही दावे को निस्‍तारित करता है और पॉलिसी धारक को लाभ प्रदान करता है।

ज्‍योतिबा फुले योजना के तहत प्रति परिवार को 1 लाख 50 हजार रूपये प्रतिवर्ष का लाभ फ्लोटर बेसिस पर परिवार के प्रत्‍येक सदस्‍य को प्रदान किया जाता है।

इसके अतिरिक्‍त योजना के तहत असाधारण पैकेज के रूप में 2 लाख 50 हजार रूपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।

इस योजना के तहत जो Health Insurance Policy ली जाती है, उसकी वैध अवधि समाप्‍त होने के 1 माह बाद तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

MJPJAY में आवेदन कैसे करें

इस योजना का लाभ वही व्‍यक्ति उठा सकते हैं, जिन्‍हें आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आयुष्‍मान भारत योजना के तहत केवल उन्‍हीं लोगों के Golden Card जारी हुए हैं।

जिनके नाम पिछली जनगणना रजिस्‍टर में अंकित थे। लेकिन देश में ऐसे लाखों लोग हैं, जिनका डाटा जनगणना रजिस्‍टर मौजूद नहीं है।

ऐसे में राज्‍यों के द्धारा आयुष्‍मान भारत योजना से वंचित लोगों के लिये राज्‍य स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य योजनायें चलाई जा रही हैं।

यदि आपका नाम PMJAY List में मौजूद नहीं है, तो आप महाराष्‍ट्र के किसी भी जिला अस्‍पताल में जाकर Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana फार्म भर कर आवेदन कर सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

This post was last modified on August 23, 2022

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023