[फार्म] Online Bijli Connection Kaise Le | यूपी नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन

Online Bijli Connection 2022 | UP Online Bijli Connection | Online Bijli Connection UP | UP Online Bijli Connection Form | UP Bijli Connection Online Form Kaise Bhare |

उत्‍तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्‍य है। इसलिये यहां New Bijli Connection लेना आसान नहीं है।

ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत नया बिजली कनेक्‍शन लेने के लिये राज्‍य के लोगों को बिजली विभाग के बहुत चक्‍कर लगाने पड़ते हैं।

इसलिये आज मैं आपको यूपी में नया बिजली कनेक्‍शन लेने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं।

इस तरीके से आप घर बैठे Online Bijli Connection Uttarpradesh में ले सकते हैं। ऑफलाइन बिजली कनेक्‍शन लेने की अपेक्षा Online बिजली कनेक्‍शन लेना बेहद आसान है।

Online Bijli Connection लेने के लाभ

Online Bijli Connection Kaise Le Full New Details in Hindi
नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन

(1) ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन घर बैठे आसानी से लिया जा सकता है।

(2) यूपी में Online बिजली कनेक्‍शन लेने से समय की बचत होती है।

(3) ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन लेने से भ्रष्‍ट अधिकारियों और बाबुओं को रिश्‍वत नहीं देनी पड़ती है।

(4) यूपी ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन की सुविधा से भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगती है।

(5) ऑनलाइन प्रक्रिया से बार बार बिजली विभाग के चक्‍कर लगाने से छुटकारा मिल जाता है।

UP Online Bijli Connection लेने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

(1) राशनकार्ड

(2) आधार कार्ड

(3) मतदाता पहचान पत्र

(4) पैनकार्ड

(5) पासपोर्ट आदि में से कोई एक दस्‍तावेज

(6) घर के बैनामा कागजात

(7) अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC)

(8) स्‍वामित्‍व प्रमाणपत्र

(8) कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र

(9) ईमेल आईडी

(10) मोबाइल नंबर

UP Online Bijli Connection में सहयता पाने के लिये जरूरी Helpline नंबर

यदि आप यूपी में ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन लेने जा रहे हैं और आपको ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की कोई समस्‍या हो रही है।

Uppclonline Helpline Number Detail
हेल्प्लाइन नंबर

तो आप मध्‍यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल अथवा पूर्वांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड के लिये निर्धारित हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन करके सहयता प्राप्‍त कर सकते हैं।

यह सभी नंबर टोल फ्री हैं, इसके लिये आपको कोई भी अतिरिक्‍त पैसा नहीं चुकाना पड़ेगा। हेल्‍पलाइन नंबर के लिये ऊपर फोटोग्राफ देखें।

Online Bijli Connection UP Me Kaise Le | यूपी ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन कैसे लें

यूपी में ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन लेना बहुत ही आसान है। मेरी आपको सलाह है कि नये कनेक्‍शन के लिये आप ऑनलाइन प्रक्रिया को ही फॉलो करें।

ऑनलाइन बिजली कनेक्‍शन लेने के आपको सबसे पहले बिजली विभाग उत्‍तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com पर जाना होगा।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप यूपी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

UP Online Bijli Connection Select Now DISCOM NAME
अब डिस्कॉम एरिया चुनें

आपके सामने जो पेज होगा वहां आपको सबसे पहले DISCOM NAME को स्‍क्रॉल करके चुनना होगा।

इसलिये सबसे पहले आप यह पता कर लें कि आप जहां रहते हैं, वह कौन से DISCOM क्षेत्र में आता है।

जैसे मैं यहां दक्षिणांचल विद्धुत वितरण निगम लिमिटेड चुन रहा हूं। इसलिये अब आप भी अपना DISCOM चुनें और Submit बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आप UP Bijli Connection Online Form पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको सबसे पहले अपना नाम, पिता अथवा पति का नाम आदि भरना है।

New UP Bijli Connection Online Form Fill Here
अब पूरा फार्म भरें

फार्म में आवेदक की प्रारंभिक जानकारी भर देने के बाद आपको Communication Address भरना है। जिसमें आपके घर का पता तथा Zip सेक्‍शन में आपको अपने शहर का पिनकोड डालना है।

इसके बाद आप नीचे अपना स्‍थायी मोबाइल नंबर जरूर डालें।

तीसरे खंड में आपको अपना वह पता दर्ज करना है। जिस जगह आप अपना New Bijli Connection लेना चाहते हैं। ध्‍यान रहे, जो पता आप यहां डालेंगें बिजली मीटर भी इसी स्‍थान पर लगेगा। इसलिये इसे ध्‍यानपूर्वक भरें।

यदि आप का स्‍थायी पता और नया बिजली कनेक्‍शन वाला पता एक ही है, तो Yes पर क्लिक करें।

फार्म के अगले चरण में आपको यह बताना है कि आपका मकान का प्‍लॉट का साइज क्‍या है। इसे वर्गमीटर में अंकित करें।

साथ ही यह भी बतायें कि आप घरेलू उपयोग के लिये कनेक्‍शन ले रहे हैं या फिर कमर्शियल कार्यों के लिये। इस हिस्‍से में आपको अपनी ईमेल आईडी भी भरनी होगी।

आप पूरा ऑनलाइन फार्म क्रम से भरें। ध्‍यान रहे आपको कोई भी कॉलम अधूरा नहीं छोड़ना है। अंत में आपको पहचान के दस्‍तावेजों की जानकारी देनी है। आप सारे दस्‍तावेजों की जानकारी एक एक करके दें।

इसके बाद आपका फार्म पूरी तरह भर जाएगा और आप तस्‍वीर में दिख रहे वेरीफिकेशन कोड को सामने दिख रहे बॉक्‍स में भर कर सबमिट कर दें। इस तरह आपका यूपी में नया बिजली कनेक्‍शन लेने हेतु ऑनलाइन फार्म सबमिट हो जाएगा।

आप सबमिट हुए फार्म की कॉपी का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और उसे अपने पास संभाल कर रख सकते हैं।

फार्म सबमिट होने के कुछ दिन बाद जांच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और बिजली विभाग में आप निर्धारित फीस जमा करने के बाद आपको बिजली कनेक्‍शन मिल जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment