PM Cares Fund in Hindi : Pradhan Mantri Cares Fund : PM Cares Fund India : दोस्तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस समय देश Coronavirus से जूझ रहा है। वर्तमान समय में पूरा देश Lockdown के चलते बंद है।
इसके बावजूद देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। लोगों के पास खाने पीने का सामान खरीदने के लिये पैसे नहीं हैं। जो लोग अपने गांव से शहरों में काम कर रहे थे।
वह उद्धोग धंधें बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हो चुके हैं। यही कारण है कि दिल्ली, मुंबई, सूरत, कानपुर जैसे शहरों से लोग पैदल ही अपने अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। जिसकी वजह से Covid-19 वायरस और अधिक खतरनाक स्थिति में पहुंचता हुआ दिखाई पड़ रहा है।
इन्हीं सब बातों से चिंतिंत होकर देश के प्रधानमंत्री ने PM Cares Fund का गठन किया है। ताकि देश के आम तथा आर्थिक रूप से सक्षम नागरिक कोरोना फंड में पैसा दे सकें।
Friends, आज की इस पोस्ट में हम आपको PM Cares Fund Me Paise Kaise De? Pradhan Mantri Cares Fund Me Daan Kaise De? तथा कोरोना राहत कोष में धन कैसे दें? के बारे में विस्तार से व संपूर्णं जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या इस जानकारी को बहुत ध्यान पूर्वक पढ़ें।
PM Cares Fund Kya Hai : पीएम केयर्स फंड क्या है?

What is PM Cares Fund in Hindi : दोस्तों, पीएम केयर्स फंड विशेष रूप से कोरोना संकट से जूझ रहे देश के आम तथा गरीब नागरिकों को उनके घर तक मदत पहुंचानें के मकसद से बनाया गया है।
इस फंड में कोई भी व्यक्ति कितना भी पैसा दान दे सकता है। यह फंड प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि राहत कोष के नाम से भी जाना जाएगा।
इस फंड के गठन की घोषणा करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सक्षम नागरिकों से दान देने की अपील की है। उन्होंनें कहा कि इस फंड में जमा पैसा Corona संकट से त्रस्त नागरिकों तथा चुनौतीपूर्णं परिस्थितियों से निपटने में भारत सरकार की सहायता करेगा।
PM Cares Fund India में कोई व्यक्ति कितना पैसा जमा कर सकता है?
पीएम केयर्स फंड इंडिया में देश का कोई भी नागरिक पैसा दे सकता है। दान देने का इच्छुक व्यक्ति कितना पैसा देना चाहता है, यह उसकी मर्जी पर निर्भर करेगा।
आप पीएम केयर्स फंड यानि कोरोना राहत कोष में 01 रूपये से लेकर अधिकतम कितना भी दान दे सकते हैं। कोई आपसे यह नहीं पूछेगा कि आपने एक रूपये का दान क्यों दिया या फिर 2 करोड़ रूपये दान में क्यों दिये।
Also Read :
- पीएमजेएवाई लिस्ट कैसे देखें?
- ग्रामीण व शहरी शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
- पेट्रोल पंप डीलर रिजल्ट लिस्ट में अपना कैसे चेक करें?
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना क्या है? जनधन खातो में 500 रूपये तथा सम्मान निधि खातों में 2000 रूपये कब दिये जाएंगें?
PM Cares Fund India में जमा रकम पर मिलेगी आयकर छूट
जो लोग प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में धन जमा करेंगें, उन्हें दान की गयी रकम पर आयकर अधिनियम की धारा Section 80 G के तहत छूट प्राप्त होगी।
पीएम केयर्स फंड में पैसा कैसे जमा करें
यदि आप प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आपको छोटा मोटा दान करने के अलावा बड़ी रकम भी दान कर सकते हैं।
कोरोना राहत कोष में पैसा जमा करने के लिये आपको इस फंड से संबंधित बैंक डीटेल्स की जरूरत पड़ेगी। जिसकी जानकारी आपको निचले सेक्शन में दी जा रही है।
Pradhanmantri CARES FUND Bank Details
Donate to PM CARES – अभी दान करें केयर्स फंड में
- Account Name – PM CARES
- Account Number – 2121PM20202
- IFSC CODE – SBIN0000691
- SWIFT CODE – SBININBB104
- BANK & BRANCH NAME – STATE BANK OF INDIA
- ADDRESS – New Delhi Main Branch
- UPI ID – pmcares@sbi
कोरोना राहत कोष में दान करने का Methods क्या हैं?

- 1 – पीएम केयर्स फंड में आप Debit Card तथा Credit कार्ड के जरिये पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
- 2 – RTGS / NEFT के जरिये पैसा दिया जा सकता है।
- 3 – Internet Banking से पैसा भेजा जा सकता है।
- 4 – सभी UPI (Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, BHIM, Mobikwik & Paytm etc.) से आप दान दे सकते हैं।
क्या विदेशों से कोई व्यक्ति Pradhanmantri CARES FUND में पैसा जमा करा सकता है?
जी हां दोस्तों, PM Cares Fund India में भारत के बाहर रहने वाले अनिवासी भारतीय तथा दान देने के इच्छुक व्यक्ति भी पैसा जमा करा सकते हैं। पीएम केयर्स फंड के Account Number के साथ बैंक का Swift Code भी दिया गया है। जिसकी सहायता से विदेशों से भी पैसा भेजा जा सकता है।
पीएम केयर्स फंड में रकम दान करने वाले नामचीन हस्तियों की सूची
- 1 – टाटा संस – 1000 करोड़ रूपये
- 2 – टाटा ट्रस्ट – 500 करोड़
- 3 – फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार – 25 करोड़ रूपये
- 4 – कमेडियन कपिल शर्मा – 50 लाख रूपये
- 5 – बाहुबली फेम प्रभास – 04 करोड़ (3 करोड़ रूपये की राशि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में तथा 1 करोड़ की धनराशि आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष व तेलंगाना राहत कोष में दी जाएगी)
- 6 – अभिनेता पवन कुमार – आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राहत कोष में 50-50 लाख रूपये
- 7 – महेशबाबू – 1 करोड़ रूपये
- 8 – सचिन तेंदुलकर – 50 लाख रूपये
- 9 – गौतम गंभीर – 50 लाख रूपये
- 10 – सौरव गांगुली – 50 लाख रूपये
- 11 – पठान बंधु इरफान पठान व यूसुफ पठान – 4000 मास्क
- 12 – विश्व चैंपियन पीवी सिंधू – 10 लाख रूपये
- 13 – धाविका हिमा दास – एक माह की तनख्वाह
- 14 – पहलवान बजरंग पूनिया – 6 माह का वेतन
इस लिस्ट में कुछ प्रमुख लोगों के नाम दिये गये हैं। जिन्होंनें Covid-19 वायरस के हमले से जूझ रहे देश की मदत के लिये पैसा दान किया है। PM Cares Fund में दान दिया जाना शुरू हो चुका है।
हमारी वेबसाइट की देश के हर पाठक से अपील है कि वह पीएम केयर्स फंड में जितना हो सके दान अवश्य दें। यदि आपकी हैसियत 01 रूपये की है, तो आप एक रूपया भी दे सकते हैं। लोगों की जिंदगी और अपने प्यारे देश को बचाने के लिये आखिर हम इतना छोटा सा त्याग तो कर ही सकते हैं।
दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट How to Donate PM Cares Fund India Online यदि आप कोरोना रहत कोष में पैसा जमा करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा महसूस कर रहे हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्न का हम समय से उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगें।
AC no Mai pm nahi likha pa raha hai
कुछ मोबाइल के सॉफटवेयर में यह दिक्कत आ रही है। केवल न्यू मेरिक एक्सेुप्ट हो रहा है। इसलिये आप चाहें तो UPI आई डी के जरिये भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर
जी धन्यवाद
Very useful and helpful information. Thanks.
Very very nice article thanks for sharing this Post
bahut hi mast hai sir ji apka post
esi hi pyari aur achhi post date rahiye
bhagvan jaldi se corona khatam karo yaar
aapko pyari sa good day.
thanku for writing us.
please bhagwaan sabhi bhai logo ko corona se bachao yaar aap kya kar rhe ho bhagvan please