हरियाणा योजना

Solar Power Plant Scheme Me Apply Kaise Kare | हरियाणा सोलर पावर प्लांट

Solar Power Plant Scheme | Solar Power Plant Kya Hea | Solar Power Plant Yojana Haryana | Solar Power Plant Cost in India | Solar Power Plant for Home | Solar Power Plant Price |

सोलर पावर प्लांट

पूरे देश में सौर ऊर्जा के उत्‍पादन के लिये तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्‍हीं में से 1 योजना हरियाणा राज्‍य में भी चल रही है।

इस योजना का संचालन हरियाणा सरकार के Department of Renewable Energy विभाग के द्धारा चलाई जा रही है। Solar Power Plant Scheme के तहत राज्‍य सौर ऊर्जा प्‍लांट लगाने के लिये सरकार के द्धारा सब्सिडी प्रदान की जाती है।

इस योजना को लोग मनोहर ज्‍योति योजना (Manohar Jyoti Yojana) के नाम से पुकारते हैं। यह योजना बहुत अच्‍छी है।

इसके जरिये कोई भी व्‍यक्ति अपने घर की छत पर Solar Power Plant लगवा सकता है और उससे बनने वाली बिजली को अपने घर में इस्‍तेमाल कर सकता है।

इसके अलावा इस Solar Power Plant में बनी अतिरिक्‍त बिजली को सीधे पावर ग्रिड को बेंच कर अच्‍छी खासी Income भी हासिल होती है।

What is a Solar Power Plant Scheme | सोलर पावर प्‍लांट क्‍या है

सोलर पावर प्‍लांट में ऊर्जा का मुख्‍य स्रोत सूर्य होता है। सूर्य को अक्षय ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। यानि कभी न खत्‍म होने वाली ऊर्जा।

सोलर पावर प्‍लांट में सोलर पैनल के जरिये सूर्य की किरणों को सोखा जाता है और उससे उत्‍पादित ऊर्जा को सीधे बैटरियों में एकत्रित किया जाता है।

सोलर पावर प्‍लांट की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है, कि इस प्‍लांट के जरिये रात में भी बिजली का उत्‍पादन होता रहता है।

इस Solar Power Plant में जो भी बिजली बनती है, वह DC करेंट आधारित बिजली होती है। इस बिजली को आप अपने घर में भी खर्च कर सकते हैं और अतिरिक्‍त बिजली को पावर ग्रिड को भी बेंचा जा सकता है।

सोलर पावर प्‍लांट के प्रकार

Haryana Solar Power Plant Scheme के तहत 2 प्रकार के पॉवर प्‍लांट लगाये जा सकते हैं। यह 1 ऑफ ग्रिड पावर प्‍लांट होता है।

स्‍टैंड अलोन सिस्‍टम के तहत 2 प्रकार के सोलर पावर प्‍लांट लगाये जाते हैं। यह Stand Alone System यह 1 ऑफ ग्रिड पावर प्‍लांट होता है। इसे बैटरी के साथ इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

दूसरा सिस्‍टम बैटरी रहित होता है। मतलब आप बैटरी सहित और बैटरी के बिना भी इसे लगा सकते हैं।

Grid से जुडा SPV PLANT के भी 2 प्रकार होते हैं। इसे भी बैटरी सहित और बैटरी रहित अवस्‍था में लगवाया जा सकता है।

How Much Land is Required for Solar Power Plant Scheme Haryana | सोलर पावर प्‍लांट के लिये जरूरी जमीन

Solar Power Plant Scheme Haryana के लिये भूमि संबंधी नियम मौजूद हैं। इस पावर प्‍लांट को घर की छत पर अथवा खाली जमीन पर लगाया जा सकता है।

सोलर पॉवर प्‍लांट सब्सिडी योजना के तहत लगने वाले प्‍लांट के लिये खुली जगह की आवश्‍यक्‍ता होती है। प्रति kWp के लिये 9 – 10 वर्गमीटर की जगह की जरूरत पड़ती है।

इसलिये आप जितनी अधिक क्षमता वाला प्‍लांट लगायेंगे, उतनी खुली जगह प्रति kWp के लिये 9 – 10 वर्गमीटर के हिसाब से उपलब्‍ध करानी होगी।

Can Power is Available During Night from a Solar Plant | क्‍या सोलर प्‍लांट से रात में भी बिजली मिलती है

Yes Ofcource, सोलर पॉवर प्‍लांट से रात में भी बिजली मिल सकती है। लेकिन इसके जरूरी है कि आपका पावर प्‍लांट बैटरी सिस्‍टम से जुड़ा हुआ हो।

Benefits of Solar Power Plant Scheme Haryana | सोलर पावर प्‍लांट योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत पावर प्‍लांट लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी के रूप में सरकारी सहायता मिलती है।
  • इससे फ्री और प्रदूषण रहित ऊर्जा हासिल होती है।
  • इस प्‍लांट में बनी बिजली को घर में इस्‍तेमाल करने के साथ साथ पावर ग्रिड को बेंचा भी जा सकता है।
  • इस योजना के तहत Bank Loan के भुगतान की अवधि 4-5 साल है।
  • इस प्‍लांट से बिजली बनाने से देश के कोयले और पानी की भारी बचत होती है।
  • इससे ट्रांसमिशन लोड, लाइन लॉस और वितरण घाटे को कम करने में सहायता मिलती है।
  • घर में मौजूद खाली जगह का सही उपयोग होता है।

सोलर पावर प्‍लांट योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदक बैंक डिफाल्‍टर नहीं होना चाहिए।
  • योजना हरियाणा राज्‍य की है इसलिये आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • आवेदक का आर्थिक रूप से मजबूत होना जरूरी है।

Documents Required for Haryana Solar Power Plant Scheme

  • (1) पहचान के लिये आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड में से कोई 1 दस्‍तावेज
  • (2) निवास प्रमाण पत्र के लिये आधार कार्ड
  • (3) सोलर पावर प्‍लांट स्‍थापित होने वाली साइट के प्रमाणन के लिये बिजली के बिल की छाया प्रति
  • (4) घरेलू सेक्‍टर के अलावा पावर प्‍लांट लगाने लिये जरूरी दस्‍तावेजों में संस्‍थान / कंपनी का रजिस्‍ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • (5) शिक्षण संस्‍थान / समाजसेवी संगठनों के भवन पर स्‍थापित होने वाले पावर प्‍लांट के लिये शासन द्धारा निर्गत वैधानिक प्रमाण पत्र

Solar Power Plant Scheme Me Apply Kaise Kare | हरियाणा सोलर पावर प्‍लांट

Haryana Solar Power Plant Scheme में आवेदन करने का Best तरीका Online Apply करना है। इसके लिये आपको सबसे पहले हरियाणा सरकार के Department of Renewable Energy विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hareda.gov.in पर जाना होगा।

आज जैसे ही Department of Renewable Energy विभाग की वेबसाइट पर पहुंचेंगें। तो आपको सबसे पहले यहां खुद को रजिस्‍टर करना होगा।

यहां आप सबसे पहले लॉगिन पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे दिखाई पड़ रहे साइन अप के विकल्‍प पर क्लिक करें।

जिसके बाद आपके सामने 1 पेज खुल कर आ जाएगा। आप यहां अपना नाम, User Name,  ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।

इसके बाद आपको कैप्‍चा भरना है और फिर फार्म सबमिट कर देना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। अब आप ओटीपी भर कर सबमिट करें।

अब आप साइन अप कर चुके हैं। इसलिये लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद Online Application for Solar Rooftop Power Plant पर क्लिक करके पूरा Form भरें और जरूरी दस्‍तावेजों को अपलोड करें।

इसके बाद आप अपना Online Form सबमिट कर दें। जिसके बाद विभाग आपके प्रस्‍ताव को बैंक के पास भेजेगा और बैंक आपके दस्‍तावेजों की जांच करेगा तथा स्‍थलीय निरीक्षण भी करेगा।

जिसके बाद बैंक के द्धारा सोलर पावर प्‍लांट के लिये ऋण स्‍वीकृत कर लिया जाएगा और सरकार की ओर से आपको प्रति kWp अधिकतम 30% Subsidy, जोकि प्रति kWp 20,000 रूपये होगी आपको दे दी जाएगी।

ध्‍यान रहे जितना बड़ा सोलर प्‍लांट आप लगवाएंगें उतनी ही ज्‍याद सब्सिडी आपको दी जाएगी। इसलिये आप अपने घर की खाली जमीन या छत पर सोलर पावर प्‍लांट लगवाने के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Also Read :

हरियाणा गैस कनेक्‍शन सब्सिडी योजना में आवेदन कैसे करें?

अंबेडकर मेडिकल सहायता योजना का लाभ कैसे उठायें?

मेरी फसल मेरा ब्‍यौरा पोर्टल में जानकारी कैसे दर्ज करें?

Image Credit – Pixabay & Developed by Kanafusi

Rate this post

This post was last modified on February 1, 2021

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023