E Sakhi Portal Yojana Me Avedan Kaise Kare | Esakhi Kaise Bne

E Sakhi Portal Yojana | E Sakhi Yojana Rajasthan | E Sakhi Yojna Kya Hea | E Sakhi Yojana Registration | E Sakhi Rajasthan Gov In |

E Sakhi Portal Yojana Full Information In Hindi
ई सखी पोर्टल

राजस्‍थान में वसुंधरा राजे सरकार ने महिलाओं के उत्‍थान के लिये E Sakhi Portal Yojana लांच की है। इस योजना के माध्‍यम से राजस्‍थान सरकार महिलाओं डिजीटली साक्षर बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

अपनी इस योजना के तहत राजस्‍थान सरकार करीब डेढ़ लाख महिलाओं को निशुल्‍क डिजीटल प्रशिक्षण देने जा रही है।

अपनी इस योजना के माध्‍यम से राजस्‍थान सरकार प्रदेश की 1 लाख 50 हजार महिलाओं को डिजीटल साक्षर बनाएगी। जिससे महिलायें Online Work करने के लिये प्रेरित होंगी।

राजस्‍थान सरकार का यह अभियान मई 2018 से शुरू हो चुका है और यह दिसंबर 2018 तक अनवरत चलता रहेगा।

E Sakhi Portal Yojana के उद्देश्य

  • ई सखी योजना का मुख्‍य उद्देश्य राजस्‍थान में डिजीटल रूप से योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिये लोगों को प्रेरित करना है।
  • इस योजना का मकसद राजस्‍थान के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले परिवारों के कम से कम 1 सदस्‍य को डिजीटर साक्षर बनाना है।
  • इस योजना के माध्‍यम से 1,50,000 महिलाओं को इस योजना से जोड़ना और डिजीटल राजस्‍थान के सपने को साकार करना है।

E Sakhi Portal Yojana से जुड़ने वाली ई सखियों को Coffee With CM का लाभ

  • इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में ई सखियों को मान्‍यता प्रदान की जाएगी।
  • महिलाओं को डिजीटल साक्षर कार्यक्रम के तहत पूरी तरह निशुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को राजस्‍थान सरकार की ओर से प्रमाण पत्र जारी किये जाएंगें।
  • जो महिला सर्वोत्‍तम ई सखी के रूप में चुनी जाएगी वह Coffee With CM जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भागीदारी करेगी।

E Sakhi Portal Yojana का प्रशिक्षण, अवधि तथा स्‍थान

  • ई सखी योजना के तहत महिलाओं को राजस्‍थान संपर्क, Bhamashah Yojana, भामाशाह स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, ई मित्र योजना, ई पीडीएस योजना तथा सा‍माजिक सुरक्षा पेंशन योजना आदि योजनाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • ई सखी पोर्टल योजना प्रशिक्षण की अवधि 7 दिन की होगी। प्रत्‍येक महिला को रोज 2 घंटें इसका प्रशिक्षण लेना होगा।
  • यह प्रशिक्षण राजस्‍थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के द्धारा स्‍थापित ज्ञान केंद्रों के द्धारा उपलब्‍ध कराया जाएगा।

E Sakhi Portal Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • ई सखी बनने के लिये महिला के पास एक स्‍मार्टफोन होना जरूरी है।
  • महिला के खुद की ई मेल आई डी का होना जरूरी है।
  • महिला ने कम से कम 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण की हो।
  • महिला के पास भामाशाह आईडी होना आवश्‍यक है।
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 – 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • महिला समाज सेवा व समाज कल्‍याण में रूचि लेने वाली होनी चाहिए।

E Sakhi Portal Yojana Me Avedan Kaise Kare | Esakhi Kaise Bne

ई सखी बनने के लिये आवेदन करना बेहद सरल है। आप अपने मोबाइल से E Sakhi App डाउनलोड करके भी अपना आवेदन कर सकती हैं।

इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप अपने ई सखी पोर्टल पर एसएसओ आईडी के जरिये भी अपना आवेदन कर सकती हैं।

यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है तो आप सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाकर आई डी बनाएं। जिसके बाद ही आप यहां पर रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये योग्‍य मानी जाएंगी।

इसके अलावा भामाशाह, जीमेल तथा फेसबुक आदि से आवेदन कर सकती हैं। यहां आपको आवेदन करें का एक लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद पूरी जानकारी सही सही भरें और अपना आवेदन पत्र स‍बमिट कर दें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “E Sakhi Portal Yojana Me Avedan Kaise Kare | Esakhi Kaise Bne”

  1. बहुत ही अच्छी खबर को इस लेख में प्रकाशित किये हैं। आपकी इस जानकारी से हमे बहुत ही मदद मिली धन्यवाद !!

    Reply
  2. E सखी पोर्टल योजना के बारे में आपने अच्छी जानकारी शेयर की है. आपके इस पोस्ट से बड़ी आसानी से इस योजना से जुडी चीजों को समझा जा सकता है. आपने एक अच्छी केटेगरी का चुनाव कर उस पर लिखना शुरू किया. धन्यवाद….

    Reply
  3. जमशेद जी काफी अच्छा प्रयास किया है आपने. महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी पोस्ट साबित होगी. एक अच्छा प्रयास करने के लिए आपका धन्यवाद

    Reply

Leave a comment