पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिव्यांगों के लिये – Post Matric Scholarship 2022-23 आवेदन कैसे करें?

Apply for Post Matric Scholarship 2022-23 : भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा Post Matric Scholarship Scheme देश के दिव्‍यांग छात्रों के लिये चलाई जा रही है।

दिव्‍यांग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिये केंद्र सरकार के विभाग दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्धारा हर साल आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

जिसके बाद देश के Physically Handicapped Student फार्म भर कर भेजते हैं। चयन होने पर दिव्‍यांग छात्र छात्राओं को साल भर छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Divyang Post Matric Scholarship शारीरिक रूप से अक्षम छात्र छात्रायें इस छात्रवृत्ति योजना की बदौलत अपनी पढ़ाई बिना किसी रूकावट के जारी रख पाती हैं।

Post Matric Scholarship 2022-23 क्‍या है?

Divyang Post Matric Scholarship Details in Hindi
Divyang Post Matric Scholarship

What is Post Matric Scholarship for Physically Handicapped Student : देश के विभिन्‍न राज्‍यों में रहने वाले ऐसे छात्र जो किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता के शिकार हैं तथा वह Class 11th – मास्‍टर डिग्री अथवा डिप्‍लोमा स्‍तर तक की शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

उनकी पढ़ाई जारी रखने के मकसद को पूरा करने के लिये पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस दिव्‍यांग छात्रवृत्ति का संचालन देश की केंद्रीय सरकार करती है।

इसलिये प्रत्‍येक राज्‍य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के दिव्‍यांग छात्र इस Scholarship Scheme के लिये Apply कर सकते हैं।

Post Matric Scholarship Amount for Handicapped Students | पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 की छात्रवृत्ति दरें

Post Matric Scholarship के तहत विभिन्‍न विषयों में डिग्री डिप्‍लोमा आदि से संबंधित स्‍नातकोत्‍तर, स्‍नातक, डिप्‍लोमा, व्‍यवसायिक शिक्षा पाठयक्रम आदि के लिये रख रखाव भत्‍ते की दरें अलग अलग हैं।

Divyang Post Matric Scholarship के लिये कुल कितने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?

दिव्‍यांग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत देश भर के 17000 दिव्‍यांग छात्र छात्राओं को हर साल छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • दिव्‍यांग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में केवल भारतीय छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
  • वैध दिव्‍यांग्‍ता प्रमाण पत्र धारी छात्रों को को इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।
  • दिव्‍यांग्‍ता प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी के द्धारा निर्गत किया गया हो, उसे संलंग्‍न करने वाले छात्र ही पात्र माने जाते हैं।
  • आवेदनकर्ता छात्रों की दिव्‍यांग्‍ता 40 प्रतिशत से अधिक होनी चाहिये तथा छात्र की दिव्‍यांग्‍यतायें दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के जरिये परिभाषित होनी चाहिये।
  • किसी भी माता पिता के 2 से अधिक दिव्‍यांग बच्‍चे इस योजना के लिये पात्र नहीं माने जायेंगें।
  • पहले बच्‍चे के बाद यदि किसी दंपत्ति को एक साथ जुड़वां बच्‍चे पैदा होते हैं, तो वह Eligible मानें जायेंगें।
  • यदि कोई छात्र Scholarship मिलने के बाद कक्षा में अनुतीर्णं हो जाता है, तो वह इस योजना के तहत रिनूवल कराने के लिये पात्र नहीं माना जाएगा व उसकी छात्रवृत्ति निरस्‍त कर दी जाएगी।
  • पोस्‍ट मैट्रिक दिव्‍यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत पाने वाले छात्र किसी अन्‍य छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिये पात्र नहीं माने जाएंगें।
  • Also Read :
  • अरबी शिक्षा केंद्र कैसे स्‍टार्ट करें?
  • हरियाणा बौना भत्‍ता योजना का लाभ किस प्रकार उठायें?
  • दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन प्रोसेस जानने के लिये इसे भी जरूर पढ़ें

Divyang Post Matric Scholarship 2022-23 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • स्‍कूल / कॉलेज द्धारा जारी परिचय पत्र
  • आधार कार्ड
  • दिव्‍यांग प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • SC/ST, OBC के लिये जाति प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा उत्‍तीर्णं की छायाप्रति
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस

पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का रिनूवल कब कराया जाता है?

पोस्‍ट मैट्रि‍क छात्रवृत्ति योजना जब स्‍वीकृत हो जाती है, तब पढ़ाई जारी रखने के लिये हर साल रिनूवल कराना पड़ता है। स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर रिनूवल के लिये आमंत्रण दिया जाता है।

पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्‍या है?

Post Matric Scholarship 2022-23 Last Date : दोस्‍तों, Physically Handicapped Students के लिये संचालित इस योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 अगस्‍त 2022 से लगातार किये जा रहे हैं।

  • स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर छात्र पंजीकरण अंतिम तिथि – 31 अक्‍तूबर 2022 है।
  • संस्‍थान सत्‍यापन की अंतिम तिथि – 15 नवंबर 2022 है।
  • राज्‍य सत्‍यापन की अंतिम तिथि – 30 नवंबर 2022 है।
  • इन तिथियों में बदलाव भी संभव है। नवीनतम अपडेट के लिये आप scholarship.gov.in को चेक करें।

दिव्‍यांग Post Matric Scholarship में Online आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Divyang Post Matric Scholarship : दिव्‍यांग Post Matric छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार के तहत 2022-23 के लिये Online Application Form भरना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको भारत सरकार के छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर जाना होगा।

Scholarship Portal
Scholarship Portal
  • ऊपर दिये गये Link पर क्लिक करते ही National Scholarship Portal के Home Page पर पहुंच जायेंगें।
  • दिव्‍यांग Post Matric Scholarship योजना के तहत Online Avedan करने के लिये आपको इस Portal पर अपना Registration कराना होगा। जिसके बाद ही आप इस पोर्टल पर Login करके Form भर पायेंगें।
  • सबसे पहले आप ऊपर दिखाई पड़ रहे New Registration पर क्लिक करें।
  • Next Page पर मौजूद Form में सभी जानकारी भर कर Registration करें।
  • User Id & Password क्रियेट करें।
  • अंत में Form Submit कर दें।
  • इस प्रकार आप स्‍कॉलरशिप पोर्टल पर Login करने में सक्षम हो जाएंगें।
  • अब आप लॉगिन करके अपना Divyang Pre Matric Scholarship Form भर कर सबमिट कर सकते हैं।

क्‍या पोस्‍ट मैट्रिक स्‍कॉलरशिप में ऑफलाइन आवेदन स्‍वीकार किये जाते हैं?

Divyang Pre Matric Scholarship Process 2022-23 : दिव्‍यांग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस योजना के तहत आवेदन की प्राप्ति साल भर होती रहती है। जो छात्र छात्रायें खुद को Online Divyang Pre Matric Scholarship Form भरने में अक्षम पा रहे हैं। वह फार्म भर की छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसका तरीका आपको बिंदुवार नीचे बताया जा रहा है।

  • दिव्‍यांग प्री-मैट्रिक स्‍कॉलरशिप फार्म डाउनलोड करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • 1 – आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप Department of Empowerment of Persons with Disabilities (Divyangjan) पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जायेंगें।
  • 2 – यहां आपको Menu में Publication का एक विकल्‍प नजर आयेगा।
  • 3 – इस पर Click करते ही आपको Download Form का विकल्‍प दिखाई पड़ेगा।
  • 4 – आप Download फार्म पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 5 – इसके बाद आप अपना फार्म नीचे गये पते पर स्‍पीड पोस्‍ट के द्धारा भेज दें।

अपना छात्रवृत्ति फार्म भर कर इस पते पर भेजें

अवर सचिव (छात्रवृत्ति)

दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग

कमरा नंबर – 519, पांचवा तल,

दीनदयाल अंत्‍योदय भवन, सीजीओ कॉम्‍पलेक्‍स,

लोदी रोड, नईदिल्‍ली – ११०००३

इस पते पर आप अपना ऑफलाइन फार्म भर कर पूरे वर्ष में किसी भी समय भेज सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिव्‍यांगों के लिये – Post Matric Scholarship 2022-23 आवेदन कैसे करें? यदि आप Post Matric Scholarship Amount, Post Matric Scholarship Eligibility के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दिव्यांगों के लिये – Post Matric Scholarship 2022-23 आवेदन कैसे करें?”

  1. दिव्यांग जनों के लिये अच्छा प्रोग्राम! लाभ उठायें

    Reply

Leave a comment