(Alimco) Adip Yojana Registration कैसे करें – कृत्रिम अंग वितरण योजना 2023

Adip Yojana Registration Kaise Kare : भारत सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्धारा सन 1981 से देश के दिव्‍यांग जन / विकलांग लोगों के लिये कृत्रिम अंग वितरण / सहायक उपकरण फिटिंग योजना चलाई जा रही है।

Adip Yojana / Apid Yojana का देश के सभी राज्‍यों में संचालन व क्रियान्‍वयन स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं तथा गैर सरकारी संगठनों के द्धारा किया जाता है। इस योजना में भागीदारी करने के लिये NGO’s भी आवेदन कर सकते हैं।

हाल ही में उत्‍तर प्रदेश समेत कई अन्‍य राज्‍यों में एडिप योजना / एपिड योजना के तहत विकलांग व्‍यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। ताकि उन्‍हें निशुल्‍क कृत्रिम अंग तथा 70 प्रकार के अन्‍य उपकरण वितरित किये जा सकें।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Adip Yojana / Adip Scheme / Disability Scheme / Adip Scheme Registration की पूरी प्रक्रिया विस्‍तार से बताने जा रहे हैं। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट को ध्‍यानपूर्वक पढ़ें।

Adip Yojana क्‍या है? What is the adip scheme 2023

Adip Yojana Apply Online in Hindi
एडिप योजना

Adip Scheme in Hindi : एडिप योजना एक देशव्‍यापी योजना है। जिसके तहत देश के सभी राज्‍यों के विकलांग लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किये जाते हैं।

इनमें से कुछ उपकरण बिल्‍कुल निशुल्‍क दिये जाते हैं तथा कुछ उपकरण ऐसे भी होते हैं, जिनके एवज में कुछ शुल्‍क भी लिया जाता है।

BPL श्रेणीं के वरिष्‍ठ नागरिकों को वृद्धावस्‍था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्‍यांगता व शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्‍ठ नागरिकों को नित्‍य जीवन सहायता के लिये 26 प्रकार के उपकरण Free प्रदान किये जाते हैं।

एडिप योजना के तहत वि‍तरित किये जाने वाले सभी उपकरणों का निर्मांण भारतीय कृत्रिम अंग निर्मांण निगम (एलिम्‍को) कानपुर के द्धारा किया जाता है।

एलिम्‍को द्धारा समय समय पर कृत्रिम अंग एवं अन्‍य सहायक उपकरण उपलब्‍ध कराने के लिये भारत सरकार के साथ मिल कर लघु शिविरों का आयोजन करती है। विकलांग जन ADIP Yojana पंजीकरण करके इन शिविरों से अपने लिये कृत्रिम अंग अथवा जरूरी सहायक उपकरण प्राप्‍त कर सकते हैं।

एडिप योजना कब लांच हुई थी

Adip Scheme Launch Date – 1981 में

Documents Required for Adip Yojana – एडिप स्‍कीम के लिये जरूरी दस्‍तावेज

एडिप स्‍कीम पंजीकरण वरिष्‍ठ नागरिकों (60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु वाले) के लिये निम्‍न दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगें

  • आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति
  • बीपीएल राशनकार्ड / पेंशन प्रमाण पत्र अथवा आय प्रमाण पत्र (जो ग्राम प्रधान / सरपंच / तहसीलदार अथवा अन्‍य राजस्‍व विभाग द्धारा जारी किया गया हो
  • आवेदक की एक फोटो

एपिड योजना / एडिप योजना / एलिम्‍को योजना से जुड़े कुछ महत्‍वपूर्णं नियम

  • ALIMCO की Adip Scheme के तहत केवल उन्‍हीं आवेदकों को पात्र माना जायेगा जिनकी मासिक आय 15,000 रूपये अथवा इससे कम हो।
  • लाभार्थी आवेदक ने पिछले 3 वर्षों के दौरान भारत सरकार / राज्‍य सरकार / अन्‍य सामाजिक योजना के अंतर्गत किसी शासकीय / अशासकीय / अन्‍य संस्‍था से कोई उपकरण प्राप्‍त न किया हो।
  • आश्रितों के मामले में माता पिता / अभिभावकों की मासिक आय 20,000 रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • आवेदकों को 3 वर्ष तक किसी भी योजना अथवा सरकार ने उपकरण प्राप्‍त करने की शर्त को पूरा करना है। लेकिन 12 साल से कम आयु के बच्‍चों के लिये यह सीमा 1 साल होगी।
  • कृत्रिम अंग वितरण योजना की अधिक जानकारी के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें

National Eligibility Criteria for Adip Scheme

  • वर्ष 2017 में जारी एक शासनादेश के अनुसार एडिप योजना से पात्रता संबंधी कुछ नियम इस प्रकार हैं –
  • किसी भी आयु के लोग एडिप योजना के लिये पात्र माने जाते हैं
  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्‍यक है
  • आवेदक की सभी स्रोतों से मासिक आय 20,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये
  • अनाथालय अथवा हाफ वे होम्‍स में रहने वाले आवेदकों के आय प्रमाणपत्र जिला कलेक्‍टर अथवा संबंधित संगठन के प्रधान के प्रमाण पत्र के आधार पर स्‍वीकार किये जाते हैं। ऐसे लाभार्थियों को इस योजना से जुड़े सभी उपकरण एलिम्‍को द्धारा वितरित किये जायेंगें।
  • Also Read :
  • उर्दू स्‍टडी सेंटर के लिये सरकारी सहायता कैसे पायें?
  • पालनहार लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

Adip Yojana Registration कैसे करें

Adip Scheme Apply Online : यदि आप किसी भी दिव्‍यांगता से जूझ रहे हैं, तो आप Alimco की कृत्रिम अंग तथा अन्‍य सहायक उपकरण वितरण योजना के तहत आवेदन करके अपने लिये कृत्रिम अंग प्राप्‍त कर सकते हैं।

Adip Scheme / Apid Scheme Me Avedan Kaise Kare के संबंध में हम आपको Registration का Best तरीका बताने जा रहे हैं। तो चलिये बताते हैं कि How do I Apply for Adip Scheme in Hindi.

Adip Scheme Registration Process in Hindi
एडिप योजना पंजीकरण का तरीका

एडिप योजना में आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता है। लेकिन आप यह पंजीकरण अकेले घर बैठे नहीं कर सकते हैं। इस योजना में पंजीकरण कराने के लिये आपको Common Service Centre e-Governance Services India Ltd. (CSC) पर जाकर कराना होगा।

उत्‍तरप्रदेश में इन केंद्रों पर इस योजना से जुड़ा हुआ पंजीकरण पूरी तरह निशुल्‍क है। अन्‍य राज्‍यों में आपको कुछ निर्धारित शुल्‍क देना पड़ सकता है। आपको केवल ऊपर बताये गये दस्‍तावेज लेकर नजदीकी CSC सेंटर पर जाना है, केंद्र संचालक आपके दस्‍तावेज के आधार पर पंजीकरण कर देंगें।

अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिया गया फोटो देखें

अंतिम शब्‍द

Adip Yojana Registration कैसे करें – कृत्रिम अंग वितरण योजना 2023 से आपको इस योजना से संबंधित जानकारी प्राप्‍त हो गयी होगी। फिर भी यदि आप Adip Scheme 2023 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “(Alimco) Adip Yojana Registration कैसे करें – कृत्रिम अंग वितरण योजना 2023”

  1. HOW TO ARRANGE CAMPION FOR OLD EGE HOMES , HANDICAPS AND SENIOR CITIZEN PLZ TELL ME ALL DETAILS AND HELP FOR ARRANGE THIS CAMPS IN MAHARASHTRA STATE. I M DIRECTOR REG.SECTION 8 COMPANY UNDER MINISTRY OF CORPORET AFFAIRS , GOI . AND I WANT TO CONDUCT THIS PROGRAM IN ALL STATE

    Reply

Leave a comment