UP Sanskrit Teacher Bharti 2023 in UP : आप सभी जानना चाहते होंगे कि माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद up me शिक्षक की भर्ती कब होगी, तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी सरकार ने प्रदेश में Sanskrit Teacher Bharti करने की बड़ी घोषणा की है।
Sanskrit Teacher Vacancy in UP के तहत प्रदेश के अशासकीय / तथा सहायता प्राप्त संस्कृत माध्यमिक विद्धालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 व 2024-25 (ग्रीष्मावकाश अवधि को छोड़ कर) अथवा नियमित चयनित शिक्षक के आने तक जो भी पहले हो, नितांत अस्थायी रूप से मानदेय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
इस संबंध में यूपी सरकार के Department of Secondary Education ने UP Sanskrit Teacher Recruitment 2023 Notification जारी कर दिया है।
Sarkari Sanskrit Teacher Bharti Jobs पूरी तरह अस्थायी तथा मानदेय वाली हैं। इन अस्थायी संस्कृत शिक्षक के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार मानदेय प्रदान किया जायेगा।
UP Sanskrit Teacher Bharti 2023 से संबंधित सामान्य नियम

यदि आप यूपी में सरकारी संस्कृत शिक्षक भर्ती के तहत अपना आवेदन करने जा रहे हैं, तो इन Jobs से संबंधित आपको समान्य नियमों की जानकारी आपको नीचे प्रदान की जा रही है। कृप्या इन नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- ऐसा पुरूष अभ्यर्थी Sanskrit Teacher Vacancy के लिये किसी भी सूरत में पात्र नहीं होगा, जिसकी 1 से अधिक पत्नी जीवित हो। अथवा ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से एक या अधिक पत्नी हो को पात्र नहीं माना जायेगा।
- ऐसा अभ्यर्थी जिसका मानसिक अथवा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, उसे पात्र नहीं माना जायेगा।
- शारीरिक दोष से युक्त ऐसा अभ्यर्थी जिसे शिक्षण कार्य करने में बाधा होती है, को Sanskrit Teacher Bharti in UP के लिये पात्र नहीं माना जायेगा।
- भर्ती के लिये आवेदन पत्र एक लिफाफे में रख कर भेजा जाना चाहिये। साथ ही आवेदन पत्र के साथ स्वहस्ताक्षरित संलंग्नों की प्रति भी उचित प्रकार से लगी होनी चाहिये।
- आवेदन कर्ता को इंटरव्यू के समय अपने मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगें।
- अपूर्णं तथा त्रुटि पूर्णं आवेदन पत्रों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जायेगा। ऐसे आवेदन पत्र स्वत: निरस्त हो जायेंगें।
- विलंब से पहुंचने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। यदि डाक विभाग द्धारा आवेदन पत्र अंतिम तिथि के बाद आवेदन वितरित करता है, तो इसकी जिम्मेदारी स्वंय आवेदनकर्ता की होगी।
- आवेदन पत्र पर नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य चिपका होना चाहिये।
- आवेदन पत्र को केवल रजिस्टर्ड डाक द्धारा ही भेजा जायेगा। साथ ही लिफाफे के पते वाले स्थान पर ऊपर Left Side में विज्ञापन संख्या / पद का नाम / विषय का नाम वर्ग इत्यादि स्पष्ट अक्षरों में लिखा होना चाहिये।
- एक विषय / एक वर्ग के लिये केवल एक आवेदन ही मान्य होगा। लिफाफे पर एक ही विषय के पद के नाम का उल्लेख होना चाहिये।
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी Sanskrit Teacher Vacancy Application Form के साथ शासनादेशानुसार सक्षम अधिकारी द्धारा निर्गत निर्धारित प्रारूप पर जाति प्रमाण पत्र संलंग्न करें अन्यथा उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदन पत्र के साथ Bank Draft अवश्य संलंग्न करें। तथा उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिये।
- आवेदन अधिकतम 5 विद्धालयों हेतु किया जा सकता है। इस संबंध में आवेदक को आवेदन के साथ एक घोषणापत्र संलंग्न करना होगा।
- अभ्यर्थियों को संलंग्न किये जाने वाले बैंक ड्राफ्ट की छायाप्रति अपने पास सुरक्षित रखनी होगी।
- साक्षात्कार के लिये आवेदन कर्ता को किसी प्रकार कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
Sanskrit Teacher Bharti Salary Details – संस्कृत शिक्षकों को दिये जाने वाले मानदेय का विवरण
संस्कृत शिक्षकों को इन जॉब्स के तहत नियुक्ति पत्र मिलने के बाद निर्धारित मानदेय दिया जायेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है।
- प्रथमा एवं पूर्व मध्यमा स्तर हेतु शिक्षकों को 12,000 रूपये मासिक मानदेय दिया जायेगा
- उत्तर मध्यमा स्तर हेतु शिक्षण कार्य करने वाले संस्कृत शिक्षकों को 15,000 रूपये मासिक मानदेय दिया जायेगा
- (यह मानदेय ग्रीष्मावकाश के दिनों में देय नहीं होगा)
- Also Read :
- सहारा कंपनी का भुगतान कब होगा?
- किसान सम्मान निधि लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
- हरियाणा भूलेख ऑनलाइन कैसे देखें?
संस्कृत टीचर वैकेंसी के लिये निर्धारित शैक्षिक योग्यता क्या है?
संस्कृत शिक्षकों के लिये चयन के लिये शैक्षिक योग्यता उत्तरप्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद (संस्थाओं के प्रधानाध्यापक एवं संस्थाओं के अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति तथा सेवा शर्तें) विनियामावली 2009 में वर्णिंत शैक्षिक अर्हता के अनुसार होगी। जैसी ‘’परिशिष्ट –क’’ में दी गयी है।
Sanskrit Teacher Bharti के लिये Age Limit
Sanskrit Teacher Jobs के लिये आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की Age Limit भर्ती संबंधी विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि को 21 वर्ष पूर्णं होनी चाहिये।
UP Sanskrit Teacher Recruitment 2023 के तहत कितना आवेदन शुल्क देना होगा?
UP Sanskrit Teacher Recruitment 2023 के आवेदन हेतु सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग के लिये 250 रूपये का शुल्क बैंक ड्राफ्ट देय होगा।
लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति वर्ग के 150 रूपये का शुल्क निर्धारित है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग वर्ग के अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र के साथ मात्र 100 रूपये का बैंक ड्राफ्ट संलंग्न करेंगें।
- Also Read :
- पारिवारिक लाभ योजना स्टेटस चेक कैसे करें?
- वात्सल्य योजना उत्तराखंड में आवेदन कैसे किया जाता है?
Last Date for Sanskrit Teacher Vacancy 2023
यूपी में अस्थायी संस्कृत शिक्षकों की भर्ती के लिये आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 है (अलग अलग विद्धालयों के भर्ती विज्ञापन में अंतिम तिथि अलग अलग हो सकती है)
Sanskrit Teacher Bharti Application Form Format Download Kaise Kare

Sanskrit Teacher Bharti Application Form Format का नमूना आपकी सुविधा के लिये ऊपर दिया जा रहा है। कृप्या इसे ध्यानपूर्वक देखें।
संस्कृत शिक्षक भर्ती आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Sanskrit Teacher Recruitment Jobs : यदि आप उत्तर प्रदेश में संस्कृत शिक्षक के पद पर अस्थायी नियुक्ति के लिये आवेदन करना चाहते हैं, तो आप निर्धारित Application Form को डाउनलोड करके तथा उसे साफ साफ अक्षरों में भरें।
- इसके बाद भरे हुये आवेदन पत्र पर अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकायें तथा सभी संबंधित प्रमाणपत्रों को स्वप्रमाणित करके संलंग्न करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र को लिफाफे में रख कर उस पर पता लिखें तथा बायीं और विज्ञापन संख्या / पद नाम / विषय आदि लिख कर अच्छे से चिपकायें।
- इसके बाद इस लिफाफे को रजिस्टर्ड डाक से संबंधित माध्यमिक विद्धालय के प्रबंधक के पास भेज दें।
- इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र तथा संलंग्न की गयी छाया प्रतियों को स्कैन करके अपने जिले के जिला विद्धालय निरीक्षक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजना है।
- इस प्रकार आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Sanskrit Teacher Bharti 2023 Notification / Online Apply / Eligibility – संस्कृत शिक्षक भर्ती आवेदन कैसे करें यदि आप UP Sanskrit Teacher Recruitment 2023 Sanskrit Teacher Vacancy UP से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
In which favour draft will be created
Sir interviwe date kb aayegi
Where we will find application form
वर्ष 2023-24 के लिये अभी फार्म अपलोड नहीं हुआ है। पुराना लिंक मौजूद है। उसकी सहायता से आप प्रिंट करवा सकते हैं। या फिर रोजगार केंद्र पर जाकर रेडीमेट फार्म ले सकते हैं।