How to Apply for Viklang Certificate in UP | Online Viklang Certificate Kaise Banwaye | Divyang Certificate Ke Liye Avedan Kaise Kare | Handicapped Disability Certificate Download | Handicapped Certificate Online UP |
उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों की सुविधा के लिये Viklang Certificate के लिये आवेदन करने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सुगम बना दिया गया है।
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि यूपी में विकलांग व्यक्तियों यानि दिव्यांगों के लिये अनेक योजनायें चलाई जाती हैं।
लेकिन इन योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को उसी हालत में मिलता है, जब वह किसी योजना में आवेदन करते समय अपना विकलांग प्रमाणपत्र संलग्न करते हैं।
इसलिये किसी भी विकलांग व्यक्ति का दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाना बेहद जरूरी होता है। आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
कि यूपी में Online Viklang Certificate Kaise बनवाया जाता है। नीचे आपकी सुविध के लिये पूरे प्रोसेस की जानकारी Step by Step दी जाएगी। कृप्या पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Online Viklang Certificate 2022 किन व्यक्तियों को बनवाना पड़ता है

- विकलांग प्रमाणपत्र उन सभी लोगों को बनवाना पड़ता है, जो आंशिक रूप से अथवा पूरी तरह विकलांग होते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो जन्म से दिव्यांग होते हैं, उन्हें Online Viklang Certificate बनवाने की आवश्यक्ता होती है।
- ऐसे व्यक्ति जो जन्म के बाद पोलियो जैसी बीमारी के चलते अपने पैर गवां देते हैं, उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत पड़ती है।
- वहीं कुछ व्यक्ति ऐसे भी होते हैं, जो गंभीर बीमारी अथवा किसी दुर्घटना के चलते शरीर का कोई अंग गवां देते हैं, उन्हें विकलांग प्रमाणपत्र की आवश्यक्ता पड़ती है।
Benefits of Online Viklang Certificate | ऑनलाइन विकलांग सार्टिफिकेट 2022 के लाभ
- ऑनलाइन विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है, दिव्यांग इसके लिये घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।
- Viklang Certificate बन जाने के बाद कोई भी दिव्यांग जन उत्तर प्रदेश सरकार के द्धारा चलाई जा रही किसी भी योजना में आवेदन कर सकता है और उसका लाभ भी उठा सकता है।
- विकलांग प्रमाण पत्र की सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करते समय जरूरत पड़ती हैं, क्योंकि नौकरियों में दिव्यांगों के लिये आरक्षण होता है।
- रोडवेज, रेलवे तथा हवाई यात्रा के दौरान भी विकलांग सार्टिफिकेट बहुत काम आता है। इस प्रमाण पत्र को दिखाने पर दिव्यांगों से यात्रा के लिये कम किराया वसूल किया जाता है।
विकलांग प्रमाण पत्र 2022 के लिये जरूरी दस्तावेज
- {1} आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशनकार्ड आदि में से कोई एक दस्तावेज
- {2} आवेदक की नवीनतम 2 फोटो
- {3} जिस अंग से व्यक्ति विकलांग है, उस अंग को दर्शाता हुआ आवेदक का फोटोग्राफ
ऑनलाइन विकलांग सार्टिफिकेट के लिये आवेदन कैसे करें
यदि आप विकलांग व्यक्ति हैं और अपने लिये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
- Viklang प्रमाण पत्र के लिये Online आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप के ई-डिस्ट्रिक्ट Official पोर्टल पर पहुंच जाएंगें।

- यहां आपको सबसे पहले सिटीजन लॉगिन यानि ई-साथी के रूप में लॉग इन करना होगा। लॉगिन करने के लिये आपको इस वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा।
- मैं आपको पहले की कुछ पोस्ट में रजिस्टर करने का तरीका बता चुका हूं। कृप्या पुरानी पोस्ट जरूर पढ़ें।
- यहा लॉग इन करने के बाद आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगें। जहां आपको आवेदन करने के लिये बोला जाएगा।
- आप सबसे पहले “आवेदन भरें” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको सेवा चयन करने को बोला जाएगा। अब स्क्राल करके दिव्यांग प्रमाण पत्र को चुनें।
- इसके बाद आपको Viklang Certificate के लिये आवेदन करने को बोला जाएगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगें। तो आपके सामने एक फार्म खुलेगा। आपको यह पूरा फार्म भरना है और फिर सबमिट कर देना है।

- {1} फार्म में सबसे पहले नाम भरें
- {2} पिता अथवा पति का नाम भरें
- {3} आवेदक की आयु डालें
- {4} माता का नाम भरें
- {5} इसके बाद पूरा पता भरें
- {6} अपना मोबाइल नंबर डालें
- {7} आप कितने प्रतिशत अपंगता के शिकार हैं इसे कॉलम में भरें
- {8} विकलांगता तथा विकलांगता का प्रकार भरें
- {9} अब यह बतायें कि आपको इस प्रमाण पत्र की आवश्क्यता क्यों है
- {10} आवेदन शुल्क का भुगतान की रसीद संख्या भरें
- {11} आधार नंबर अनिवार्य रूप से डालें।
- {12} इसके बाद आपको पहचान के लिये दस्तावेज संलग्न करने होंगें। और फिर पूरा फार्म सबमिट कर देना होगा।
- आप जैसे ही अपना आवेदन पत्र सबमिट करेंगे, तो सबसे पहले आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और फिर 14 दिनों के भीतर आपको Viklang Certificate बना कर दे दिया जाएगा।
Handicapped Disability Certificate Form भर कर कैसे जमा करें
यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, तो आप Handicapped Disability Certificate Form भर कर अपनी तहसील यानि राजस्व कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिये आपको Handicapped Disability Certificate Form डाउनलोड करना होगा। जिसका लिंक आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया जा रहा है।
आप फार्म डाउनलोड करने के बाद इसे सही सही भरें और फिर सभी जरूरती दस्तावेजों को संलग्न करने के बाद उसे जमा कर दें। यदि आपका ऑफलाइन आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाया जाता है, तो आपको 15 दिन के बाद विकलांग सार्टिफिकेट मिल जाएगा।
Also Read :
Muj bhi EWS benvana hai
बनवा सकते हैं