[पंजीकरण] छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration 2023

Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration 2023 : छत्‍तीसगढ़ में भूपेश वघेल सरकार ने पारंपरिक व्‍यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौनी पसारी योजना लागू की है। राज्‍य सरकार Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana के तहत परंपरागत व्‍यवसाय करने वाले छोटे व्‍यापारियों को शहरी इलाकों में व्‍यापार करने की सुविधा प्रदान कर रही है।

CG पौनी पसारी योजना के तहत छत्‍तीसगढ़ की सं‍स्‍कृति से जुड़े हुये कारोबार करने वाले ग्रामीणों तथा आदिवासी समुदाय के लोगों को पंरपरागत समान शहरी इलाकों में बेंचने के लिये राज्‍य के सभी 166 नगरीय निकायों में व्‍यापारियों को कारोबार करने / सामनान बेंचनें के लिये स्‍थान उपलब्‍ध कराया जाता है।

इस योजना का लाभ सीधे सीधे राज्‍य के बेरोजगार युवक / युवतियों, ग्रामीणों तथा आदिवासी समाज के ऐसे लोगों को मिलता है जो दूर दराज के जंगली इलाकों के बीच रहते हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Pauni Pasari Yojana 2023 in Hindi |  Pauni Pasari Yojana Chhattisgarh Form | पौनी पसारी योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |  Pauni Pasari Yojana CG 2023 | CG Pauni Pasari Yojana Apply | पौनी पसारी योजना एप्‍लीकेशन फार्म आदि के विषय में विस्‍तार से तथा क्रमबद्ध जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana क्‍या है – पौनी पसारी योजना 2023

Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration / Panjikaran Process
पौनी पसारी योजना में आवेदन

Pauni Pasari Yojana CG को लांच करने का उद्देश्य छत्‍तीसगढ़ की पारंपरिक कलाओं से संबंधित उत्‍पाद बनाने व बेंचने वालों को शहरी क्षेत्रों में बाजार उपलब्‍ध कराना है। ताकि इन परंपरागत कलाओं से संबंधित उत्‍पादों को बड़े शहरों में बाजार तथा स्‍थान उपलब्‍ध हो सके।

छत्‍तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लिये छत्‍तीसगढ़ सरकार ने 73 करोड़ रूपये का बजट घोषित किया है, जिसे 2 साल के भीतर खर्च करके Pauni Pasari योजना के तहत शेड व चबूतरे आदि का निर्मांण किया जाना था। ताकि परंपरागत उद्धोगों से जुड़े लोगों तथा पारंपरिक व्‍यवसाय करने वाले लोगों को सामान बेंचनें के लिये एक निश्चित स्‍थान दिया जा सके।

Pauni Pasari Yojana Chhattisgrah के तहत शहरों में जो शेड / चबूतरों पर पारंपरिक कलाओं से जुड़े उत्‍पाद बेंचने के लिये जो स्‍थान दिया जाता है, उसके एवज में छोटे व्‍यवसाइयों से 15 रूपये प्रतिदिन का शुल्‍क वसूल किया जाता है।

Key Highlights for Pauni Pasari Yojana Chhattisgrah 2023

योजना का नाम – पौनी पसारी योजना

लागू करने वाला राज्‍य – छत्‍तीसगढ़

किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री भूपेश वघेल ने

क्रियान्‍वयन करने वाला विभाग – श्रम व रोजगारविभाग

लाभार्थी वर्ग – राज्‍य के बेरोजगार, ग्रामीण व आदिवासी समुदाय

योजना का उद्देश्य – परंपरागत व्‍यवसाय व पारं‍परिक कलाओं से जुड़े उत्‍पादों को बढ़ावा देना

कब लागू हुई – 02 अक्‍तूबर 2019 को

वेबसाइट – https://www.cgstate.gov.in

CG Pauni Pasari Yojana के उद्देश्य

पौनी पसारी योजना छत्‍तीसगढ़ का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराना है। वह भी ऐसे बेरोजगार युवक / युवतियों को जिनका सीधा संबंध परंपरागत व्‍यवसाय अथवा पारंपरिक कलाओं से जुड़े उत्‍पादों से है।

पौनी पसारी योजना CG के लाभ

1 – छत्‍तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत सरकार 15 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने जा रही है।

2 – पौनी पसारी शेड / चबूतरे पर सामान बेंचनें के लिये 15 रूपये प्रतिदिन का शुल्‍क सरकार को देना होगा। जोकि बहुत ही नाम मात्र का शुल्‍क है।

3 – इस योजना का लाभ राज्‍य के सभी 166 नगरीय निकायों में प्रदान किया जा रहा है।

4 – योजना के अंतर्गत नगरीय निकायों में परंपरागत व पारंपरिक कलाओं से जुड़े उत्‍पाद बेंचनें के लिये शेड व चबूतरे आदि का निर्मांण किया जा रहा है।

5 – पौनी पसारी चबूतरों पर स्‍थान देने के मामले में महिलाओं को 50% हिस्‍सेदारी दी जायेगी।

6 – छत्‍तीसगढ़ में राज्‍य सरकार की मंशा 255 पौनी पसारी बाजार बनाने की है, इन्‍हें सभी 166 नगर निगम / नगरपालिकाओं में बनाया गया है।

7 – Pauni Pasari Yojana के तहत बनने वाले बाजारों की वजह से बेरोजगार युवक / युवतियों, ग्रामीणों, आदिवासी समुदायों को आजीविका कमाने का स्‍थान शहरी बजारों में मिल सकेगा।

8 – लोहार, कुम्‍हार, कोस्‍टा व बंसोड़ जैसे पारंपरिक कामों के लिये शेड का निर्मांण भी किया जा रहा है।

9 – इस योजना के तहत पारंपरिक व्‍यवसाय करने वालों को व्‍यापार करने के लिये स्‍थान अस्‍थायी रूप से मिलेगा। जिसका रोजाना का किराया बहुत मामूली है। इन स्‍थानों पर जगह आवंटित करा लेने पर उन्‍हें बिना किसी रोक टोक के व्‍यावार करने की अनुमति होगी।

छत्‍तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लिये कौन कौन से दस्‍तावेज जरूरी हैं

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बेरोजगार पंजीयन संख्‍या
  • मोबाइल नंबर आदि

पौनी पसारी योजना के लिये पात्रता नियम 2023

1 – इस योजना में आवेदन करने वाले व्‍यक्ति का छत्‍तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है।

2 – आवेदक परंपरागत व्‍यवसाय अथवा पारंपरिक कलाओं से संबंधित व्‍यवसाय से अवश्‍य जुड़ा होना चाहिये।

3 – आवेदक का बेरोजगार होना जरूरी है।

4 – बेरोजगार युवा, महिलायें, ग्रामीण तथा आदिवासी समुदाय के लोग इस योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।

5 – सरकारी सेवारत परिवार से जुड़े लोग इस योजना के लिये पात्र नहीं हैं।

पौनी पसारी योजना छत्‍तीसगढ़ के अंतर्गत पारंपरिक व्‍यवसायों की लिस्‍ट

  • मूर्तिकार
  • कुम्हार
  • कंबल बनाने वाले
  • चटाई बनाने वाले
  • लकड़ी से संबंधित कार्य करने वाले
  • कपड़ों की बुनाई
  • कपड़ों की सिलाई करने वाले
  • कपडे धोने वाले
  • पशुओं के लिए चारा
  • बांस का बिजनेस करने वाले
  • फूलों का व्यवसाय करने वाले
  • सब्जी का उत्पादन करने वाले
  • बाल काटने वाले नाई
  • आभूषण बनाने वाले – स्‍वर्णकार
  • सौंदर्य सामग्री बनाने वाले
  • टोकरी आदि बनाने वाले
  • परंपरागत पूजा सामग्री बेंचनें वाले
  • जूते चप्पल बनाने वाले आदि

Pauni Pasari Yojana Application Form

CG पौनी पसारी योजना एप्‍लीकेशन फार्म आपको राज्‍य के सभी नगरीय निकाय / नगर निगम कार्यालय में निशुल्‍क प्राप्‍त हो जायेगा। इसे आप किसी भी कार्य दिवस में जाकर विभाग से ले सकते हैं।

छत्‍तीसगढ़ पौनी पसारी योजना में आवेदन कैसे करें

Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration Process 2023 : पौनी पसारी योजना 2022 के तहत आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले योजना से संबंधित Application Form की जरूरत पड़ेगी। Pauni Pasari Form Online मोड में उपलब्‍ध नहीं है। इसलिये आप इस फार्म को नगरीय निकाय / नगर निगम कार्यालय में जाकर प्राप्‍त कर लें। यह निशुल्‍क मिलता है।

1 – पौनी पसारी फार्म मिल जाने के बाद आपको इसे साफ साफ अक्षरों में तथा सही सही भरना है।

2 – फार्म भर जाने के बाद आप इस पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो चिपकायें तथा सभी जरूरी दस्‍तावेज फार्म के साथ संलंग्‍न करें।

3 – पूरा फार्म कंपलीट हो जाने के बाद इसे नगरीय निकाय / नगर निगम कार्यालय में जमा कर देना है।

4 – यदि पौनी पसारी चबूतरे / शेड पर जगह खाली है तो आपको अपना सामान बेंचनें के लिये जगह आवंटित कर दी जायेगी।

सीजी पौनी पसारी योजना से संबंधित अन्‍य प्रश्‍न 2023

क्‍या छत्‍तीसगढ़ में यह योजना अब भी Active है?

जी हां, पौनी पसारी योजना वर्ष 2023 में भी Active है। लेकिन यदि शेड अथवा चबूतरे पर जगह खाली नहीं है तो आपको जगह तभी आवंटित की जायेगी, जब कोई वह जगह छोड़ेगा।

पौनी का अर्थ क्‍या है?

छत्‍तीसगढ़ में पौनी पसारी शब्‍द का प्रयोग अक्‍सर नौकर चाकरों के लिये किया जाता है। लेकिन इस योजना में छोटे मंझोले पारंपरिक काम करने वालों के लिये पौनी पसारी शब्‍द का प्रयोग किया गया है।

Pauni Pasari Yojana छत्‍तीसगढ़ में कब शुरू की गयी थी?

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में कांग्रेस की भूपेश वघेल सरकार ने पौनी पसारी योजना की शुरूआत महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 02 अक्‍तूबर 2019 को की थी।

पौनी पसारी चबूतरों का मानक क्‍या है?

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रति बाजार परिसर में 15 बड़े चबूतरे शासन द्धारा निर्धारित मानक के अनुरूप बनाये गये हैं। इन चबूतरों पर कम से कम 90 लोग एक साथ अपना सामाना बेंच सकते हैं।

क्‍या छत्‍तीसगड़ पौनी पसारी योजना में Online Apply किया जा सकता है?

जी नहीं, यह एक ऑफलाइन प्रवत्ति की योजना है, जिसके तहत फार्म भर कर नगरीय निकाय कार्यालय में जमा किया जाता है।

Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration कैसे करें

पौनी पसारी योजना में पंजीकरण करने के लिये फार्म भर कर नगरीय निकाय / नगर निगम कार्यालय में मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी के समक्ष जमा करें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration Kaise Kare यदि आप पौनी पसारी फार्म आदि के विषय में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “[पंजीकरण] छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें – Chhattisgrah Pauni Pasari Yojana Registration 2023”

Leave a comment