UP Family ID Yojana 2024 : उत्तरप्रदेश में एक नयी योजना शुरू की गयी है। जिसका नाम एक परिवार एक पहचान योजना है। इस योजना के अंतर्गत यूपी के प्रत्येक परिवार व परिवार के सभी सदस्यों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। जिसके लिये एक परिवार एक पहचान पोर्टल के जरिये लोगों को UP Family ID बना कर दी जा रही है।
यूपी सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए Family ID Yojana Uttar Pradesh लागू कर रही है। UP Family ID के तहत प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी, राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित किया जायेगा। जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने फैमिली आईडी बनवाने के लिये आवेदन किया है। जिनके आवेदन पत्र जांच के दौरान सही पाये गये हैं, उन्हें फैमिली आईडी यूपी बना कर दी जा चुकी है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Ek Parivar Ek Pahchan Yojana UP | Family ID UP | Uttar Pradesh Family ID | UP Family ID Apply Online | familyid.up.gov.in | UP Family ID Portal आदि के विषय में महत्वपूर्णं जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या पोस्ट को अंत तक अच्छी तरह पढ़ कर एक परिवार एक पहचान योजना का लाभ उठा कर परिवार की 12 अंकों की आईडी बनायें।
UP Family ID क्या है – यूपी फैमिली आईडी योजना 2024
UP Family ID Yojana Kya Hai : उत्तरप्रदेश राज्य के प्रत्येक परिवार व उस परिवार के सभी सदस्यों की पहचान के लिये फैमिली आईडी कार्ड बना कर दिया जा रहा है। इस परिवार पहचान पत्र पर 12 अंकीय नंबर लिखा होता है, जिसे परिवार की पहचान के लिये प्रयोग किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश में फैमिली आईडी कार्ड बनाने के लिये UP Family ID Portal लांच कर दिया गया है। जिसके जरिये प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के लिये 12 अंकों की पहचान संख्या जैनरेट कर सकता है तथा अपना फैमिली आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
इस समय यूपी में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक मौजूद हैं। उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा और वह पंजीकरण पोर्टल का उपयोग करके इसकी जांच कर सकते हैं। यह पोर्टल उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है। लेकिन ऐसे लोग जो राशन कार्ड धारक नहीं हैं, वह खुद को व अपने परिवार के सदस्यों को पोर्टल पर Add करके आवेदन कर सकते हैं।
UP Family ID Card Yojana Key Highlights
- योजना का नाम – एक परिवार एक पहचान योजना
- लागू करने वाला राज्य – उत्तरप्रदेश
- किसने लागू की – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
- उद्देश्य – प्रत्येक परिवार को पहचान संख्या उपलब्ध करा कर परिवारों का डेटाबेस तैयार करना
- लाभार्थी वर्ग – यूपी के सभी परिवार
- वर्तमान स्थिति – Active
- योजना का क्रियान्वयन – ऑनलाइन
- आधिकारिक वेबसाइट – familyid.up.gov.in
फैमिली आईडी यूपी के मुख्य लाभ क्या हैं
- परिवार पहचान पत्र यूपी के जरिये राज्य के सभी नागरिकों के परिवारों का लाइव डेटा स्थापित होगा।
- एक परिवार एक पहचान योजना यूपी के नागरिकों को राज्य की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण में बड़ी भूमिका निभाने जा रही है।
- पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
- यूपी फैमिली आईडी कार्ड को दिखा कर लोग अपनी पहचान सुगमता से प्रमाणित कर सकेंगें।
- Uttar Pradesh Family ID Card के तहत प्रत्येक परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी दिये जाने का भी प्रयास किया जायेगा।
- परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति आवेदन के समय आसानी होगी।
- यदि आपके पास परिवार पहचान पत्र उत्तरप्रदेश मौजूद है तो आप आय जाति निवास जन्म हैसियत व वारिस प्रमाण पत्र बनवाने में आसानी होगी।
- ऐसे परिवार जो कृषि कार्य में लगे हुये हैं उन्हें खाद, बीज व उपकरण आदि आसानी से प्राप्त हो सकेंगे।
- परिवार के श्रमिक सदस्यों को जन कल्याणकारी योजनाओं के जरिये सरकारी अनुदान पाने में सुगमता हो जायेगी।
क्या UP Family ID Card सभी लोगों को बनवाना होगा?
अधिकांश लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या UP Family ID Card सभी लोगों को बनवाना होगा? तो चलिये हम आपकी दुविधा दूर किये देते हैं। यूपी परिवार पहचान पत्र प्रदेश के सभी नागरिकों के लिये अनिवार्य हो चुका है।
लेकिन सभी फैमिली आईडी बनवायें यह जरूरी नहीं है। इस समय प्रदेश में 3.6 करोड़ परिवार तथा 15 करोड़ आधार सीडेड राशन कार्ड धारक मौजूद हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पहले से राशनकार्ड है, तो उस राशन कार्ड पर लिखा नंबर ही उस परिवार की आईडी माना जायेगा।
किंतु ऐसे लोग जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं या फिर जिनके राशन कार्ड खारिज कर दिये गये हैं, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी होगा। यदि राशनकार्ड है तो चिंता करने की कोई बात नहीं, राशनकार्ड का नंबर ही आपकी UP Family ID होगा।
- Also Read :
- सहरा इंडिया का भुगतान कब होगा?
- सीएम विंडों हरियाणा में शिकायत कैसे दर्ज करें?
- परिवार पहचान पत्र हरियाणा में आवेदन कैसे किया जाता है?
एक परिवार एक पहचान पत्र के लिये जरूरी पात्रता
- ऐसे परिवार जो उत्तरप्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं, उन्हें एक परिवार एक पहचान पत्र के लिये पात्र माना जाता है।
- ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या फिर उनके राशनकार्ड निरस्त कर दिये गये हैं वह यूपी फैमिली आईडी 2024 बनवाने के लिये पात्र माने जायेंगे।
- समाज के सभी वर्गों के लोग इस पहचान पत्र के लिये पात्र होंगे।
- 18 साल से अधिक आयु के व्यक्ति अपने परिवार की पहचान के लिये आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी बनवाने के लिये जरूरी दस्तावेजों की सूची
- आवेदक तथा परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन किया हुआ
यूपी में परिवार पहचान पत्र कहां और कैसे बनवाये जा सकते हैं
उत्तर प्रदेश में परिवार पहचान पत्र को यूपी फैमिली आईडी पोर्टल के जरिये Sign IN करके घर बैठे ही बनाया जा सकता है।
लेकिन यदि आप Family ID बनाने में असुविधा महसूस कर रहे हैं, तो आप जनसेवा केंद्रों / लोकवाणी केंद्रों पर जाकर भी इसे बनवा सकते हैं। लेकिन जनसेवा केंद्र पर आपको 30 रूपये का शुल्क अदा करना होगा।
UP Family ID Card के लिये Online आवेदन कैसे करें
UP Family ID Online Apply Kaise Kare : यदि आप अपने परिवार के लिये फैमिली आईडी यूपी बनाना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको familyid.up.gov.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा।
- आप ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके एक परिवार एक पहचान पोर्टल के होम पेज पर जायें।
- यहां आपको New Registration for Family ID का एक Option दिखाई देगा। आपको इस पर Click करना है।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको Register करना है।
- पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिये आप अपना नाम डालें और फिर आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Enter करें।
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके पास एक ओटीपी आयेगा। आपको वह ओटीपी सामने दिखाई पड़ रहे पेज पर बॉक्स के अंदर भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही अगला पेज Open होता है और आपको कुछ सूचनायें Fill करने को कहा जाता है। आप इस पर जरूरी इन्फॉरमेशन इंटर करें और फिर अपना पासवर्ड सेट करें।
- पासवर्ड सेट कर लेने के बाद आपको फैमिली आईडी पोर्टल पर पुन: साइन इन करना है और परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा आधार नंबर व मोबाइल नंबर समेत भरना है। पूरा फार्म भर जाने के बाद आपको फार्म सबमिट कर देना है।
- आपके द्धारा इतना करते ही आपकी यूपी फैमिली आईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तथा जांच के उपरांत आपकी फैमिली आईडी व कार्ड जैनरेट हो जाता है।
- यदि आप अपना परिवार पहचान पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप पोर्टल के डाउनलोड सेक्शन में जाकर डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
FAQ – UP Family ID Yojana से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिये दस्तावेज अपलोड किये जाते हैं?
जी नहीं, परिवार पहचान के लिये किसी प्रकार के दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यक्ता नहीं पड़ती है। सारी प्रक्रिया आधार कार्ड नंबर व मोबाइल नंबर के जरिये पूरी हो जाती है।
अगर फार्म सबमिट होने के बाद आवेदन निरस्त कर दिया जाता है, तब क्या करें?
आप पुन: आवेदन कर सकते हैं, पुरानी गलती सुधारते हुये।
UP Family ID भूल जाने पर क्या करें?
यूपी फैमिली आईडी भूल जाने के बाद ‘’एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर जाकर Sign IN करें और यूजर आईडी पासवर्ड डाल कर इंटर करें। आपको अपनी फैमिली आईडी मिल जायेगी।
परिवार के अधिकतम कितने सदस्य जोड़े जा सकते हैं?
कोई लिमिट नहीं है, जितने सदस्य हैं आप सभी के नाम आधार नंबर के साथ जोड़ सकते हैं।
क्या फैमिली आईडी यूपी बनवाना अनिवार्य है?
यूपी फैमिली आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य नहीं है लेकिन यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आप इसे जरूर बनवायें।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Family ID Kya Hai – यूपी फैमिली आईडी योजना 2024 | एक परिवार एक पहचान योजना उत्तर प्रदेश यदि आप ek parivar ek pahchan yojana 2024 से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।