[New] Haryana Durghatna Sahayata Yojana Kya Hai | श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता

Haryana Durghatna Sahayata Yojana 2020 | Haryana Sahayata Durghatna Yojana | Haryana Shyama Prasad Mukherjee Durghatna Yojana | Haryana Durghatna Sahayata Yojana Scheme in Hindi |

हरियाणा में राज्‍य सरकार के द्धारा असमायिक दुर्घटनाओं के शिकार लोगों तथा उनके परिवार के लिये Haryana Durghatna Sahayata Yojana शुरू की जा रही है।

यह योजना अभी अपने प्रारंभिक दौर में है। जल्‍द ही इस योजना का शुभारंभ हो जाएगा। इस योजना के लिये एक विशेष पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है।

जिसकी सहायता से हरियाणा के लोग इस योजना का लाभ आसानी से उठा पायेंगें। आज हम आपको Haryana Shyama Prasad Mukherjee Durghatna Yojana क्‍या है? इस बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

Haryana Durghatna Sahayata Yojana क्‍या है | श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना हरियाणा क्‍या है

What is Haryana Durghatna Sahayata Yojana in Hindi
हरियाणा दुर्घटना सहायता योजना

श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत हरियाणा सरकार ऐसे व्‍यक्तियों को 1,00,000 रूपये बीमा कवर की सहायता प्रदान करेगी।

जो किसी दुर्घटना में मृत्‍यू अथवा विकलांगता का शिकार हुआ है। इस योजना का मकसद दुर्घटना के शिकार व्‍यक्ति तथा उसके परिवार को बुरे समय में सहायता प्रदान करना है।

इस योजना का नाम करण संघ के कददावर नेता रहे श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किया गया है। योजना के तहत जिन लोगों को पात्र मान कर इस योजना से जुड़ने का मौका दिया जाएगा। उसके लिये राज्‍य सरकार किसी भी व्‍यक्ति से बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं लेगी।

कहने का आशय यह है, कि यह योजना पूरी तरह निशुल्‍क होगी और असामयिक दुर्घटना की स्थिति में योजना के लाभार्थी को तुरंत 1 लाख रूपये का बीमा क्‍लेम उपलब्‍ध करा दिया जाएगा।

Haryana Sahayata Durghatna Yojana 2020 के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) इस योजना का लाभ उठाने के लिये आपका हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • (2) श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना के तहत 18 – 70 की आयु वर्ग के लोग पात्र माने जाएंगें।

Haryana Durghatna Sahayata Yojana के लिये आवश्‍यक दस्‍तावेज

  • (4) हरियाणा राज्‍य का मूल निवास प्रमाणपत्र
  • (5) आधार कार्ड
  • (6) आयु प्रमाण पत्र
  • (7) मृत्‍यु अथवा दुर्घटना की स्थिति में FIR की कॉपी, पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट, पुर्नविवाह न करने का हलफनामा आदि।

Haryana Durghatna Sahayata Yojana Scheme के लाभ

  • (1) इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि राज्‍य का सबसे गरीब व्‍यक्ति भी दुर्घटना की स्थिति में अपना इलाज अच्‍छे अस्‍पताल में करवा सकता है।
  • (2) यह योजना पूरी तरह निशुल्‍क है, इसलिये बीमा प्रीमियम के रूप में कोई पैसा नहीं देना होगा।
  • (3) चूंकि बुरे वक्‍त में आपको 1 लाख रूपये का बीमा कवर प्राप्‍त होगा। इसलिये आपको किसी के ऊपर निर्भर रहने की आवश्‍यक्‍ता नहीं पड़ेगी।
  • (4) सड़क, रेल तथा वायु यातायात के जरिये यात्रा करने के दौरान दुर्घटना होने पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • (5) सांप के काटने अथवा जंगली जानवर के हमले के शिकार व्‍यक्ति को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • (6) ऊंचाई से गिरने, डूबने तथा करेंट लगने की स्थि‍ति में भी बीमा क्‍लेम दिया जाएगा।
  • (7) बिजली गिरने, आग से घायल होने अथवा मृत्‍यु, भगदड़, दंगा, विस्‍फोट, आतंकवाद के शिकार लोगों को लाभ दिया जाएगा।
  • (8) प्रसव के दौरान होने वाली मृत्‍यु तथा भूख से होने वाली मौत के मामले में भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Haryana Shyama Prasad Mukherjee Durghatna Yojana 2020 का लाभ किसको नहीं मिलेगा

  • (1) जो लोग जानबूझ कर परमाणु जोखिम यानि रेडियेशन का खतरा मोल लेंगे, उन्‍हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • (2) आत्‍महत्‍या करने वाले व्‍यक्ति के परिवार को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • (3) जो लोग जानबूझ कर स्‍वयं पर हमला करवाने अथवा खुद को चोट पहुंचानें के दोषी होंगे, उन्‍हें इस योजना का लाभ कतई नहीं मिलेगा।
  • (4) मादक पेय अथवा मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग इस योजना के दायरे में नहीं आएंगें।
  • (5) जो लोग किसी आपराधिक साजिश के तौर पर यात्रा कर रहे हैं और वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, तो ऐसे में योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Haryana Durghatna Sahayata Yojana का Ammount कैसे मिलेगा

हरियाणा दुर्घटना सहायता योजना के तहत बीमा कवर की धनराशि इस योजना के लाभार्थी को बीमा क्‍लेम का दावा प्रस्‍तुत किये जाने के बाद, उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

यह राशि 1,00,000 रूपये होगी। जिसकी सहायता से कोई भी व्‍यक्ति दुर्घटना का शिकार होने के बाद अपना इलाज किसी भी अच्‍छे अस्‍पताल में करवा पाएगा।

Durghatna Sahayata Yojana Me Awedan Kaise Kare | श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना में आवेदन कैसे करें

हरियाणा दुर्घटना सहायता योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया अभी तक ऑफलाइन मोड में है। इसलिये इस योजना का संचालन हरियाणा के समाज कल्‍याण विभाग के द्धारा किया जा रहा है। यदि आप इस योजना के तहत अपना आवेदन करना चाहते हैं।

तो आप अपने शहर के समाज कल्‍याण विभाग  में जाकर Shyama Prasad Mukherjee Durghatna Yojana Form लेकर भर सकते हैं और उसे वहीं पर जमा भी कर सकते हैं।

अभी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। लेकिन हरियाणा दुर्घटना सहायता योजना के लिये एक पोर्टल तैयार कराया जा रहा है। जिसके लांच होने के बाद आपको जल्‍द ही ऑनलाइन सेवाएं भी प्राप्‍त होने लगेगीं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट। आपको कैसी लगी। कमेंट करके जरूर अवगत करायें। साथ ही इस पोस्‍ट को अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी शेयर करें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment