राजस्थान योजना

[सूची] कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट कैसे देखें – Kalibai Scooty Yojana List Check Kaise Kare

Kalibai Scooty Yojana List 2023 : राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार राज्‍य में अनुसूचित जाति, अल्‍पसंख्‍यक वर्ग तथा सामान्‍य वर्ग की गरीब छात्राओं के लिये एक बहुत ही शानदार योजना चला रही है। इस योजना का नाम Kalibai Bheel Scooty Yojana है।

कालीबाई भील स्‍कूटी योजना राजस्‍थान की वीरांगना काली बाई भील को समर्पित है। इस महान राजस्‍थानी वीरांगना ने डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिये आंदोलन किया था। इस आंदोलन के दौरान 19 जून 1947 में कालीबाई भील ने सबको शिक्षा की खातिर अपना बलिदान दे दिया था।

यही कारण है कि राजस्‍थान में कालीबाई भील के नाम पर नयी योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत राज्‍य की अनुसूचित जाति, अल्‍पसंख्‍यक वर्ग तथा EBC वर्ग की मेधावी 10,050 छात्राओं को free scooty प्रदान की जा रही है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Kalibai Scooty Yojana List / Kali bai scooty yojana list pdf / Kalibai Bheel Medhavi chatra Scooty Yojana से संबंधित पूरी जानकारी विस्‍तार से बतायेंगें ताकि आपको इस योजना में आवेदन करने से लेकर इसकी पीडीएफ लिस्‍ट में अपना नाम चेक करने तक किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

कालीबाई योजना राजस्‍थान के लिये जरूरी दस्‍तावेज – Documents Required for Kalibai Scooty Yojana 2023

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना
  • जनआधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • कक्षा 12 उत्‍तीर्णं अंकतालिका
  • कक्षा 12 में अकादमिक स्‍तर पर नियमित अध्‍ययन करने संबंधी स्‍कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • उच्‍च शिक्षा हेतु महाविद्धालय में नियमित अध्‍ययन करने संबंधी कॉलेज के प्राचार्य द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड द्धारा निर्गत दिव्‍यांग प्रमाण पत्र (किसी प्रकार की विकलांगता की स्थिति में)
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • राशन कार्ड की छाया प्रति

Eligibility Criteria for Kalibai Scooty Yojana

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना राजस्‍थान हेतु पात्रता संबंधी नियम

  • कालीबाई मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना के तहत केवल राजस्‍थान राज्‍य की मूल निवासी छात्राओं को पात्र माना जायेगा।
  • अल्‍पसंख्‍यक वर्ग तथा अनुसूचित जाति तथा Economically Backward Classes (EBC) की लड़कियां ही इस योजना के लिये Eligible होंगीं।
  • CBSE बोर्ड की छात्राओं के 12वीं कक्षा में 75% अंक होना बेहद जरूरी हैं।
  • RBSE बोर्ड की छात्राओं के 12वीं की परीक्षा में 65% अंक अवश्‍य होना चाहिये।
  • 12वीं कक्षा के बाद महाविद्धालय में नियमित प्रवेश लेने वाली छात्रा को पात्र माना जायेगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिये छात्रा को 12वीं कक्षा के बीच तथा स्‍नातक कक्षा में एडमिशन के बीच एक साल से ज्‍यादा का अंतराल नहीं होना चाहिये।
  • Kalibai Scooty Yojana Rajasthan में उन छात्राओं को पात्र नहीं माना जायेगा, जिन्‍होंने राज्‍य की किसी अन्‍य योजना के तहत स्‍कूटी हासिल की है।
  • इस योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं के माता पिता की सालाना आय 2.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • ऐसे माता पिता जो आयकर के दायरे में नहीं आते हैं, उन सभी की बेटियां इस योजना के लिये पात्र मानी जाती हैं।
  • राजस्‍थान के किसी भी महाविद्धालय की ग्रेजुऐशन डिग्री यथा (B.A / B.Ed, B.S.C. / B.Ed, B.C.O.M. / B.Ed, BE, B.Tech, B.ARCH, MBBS, IIT, BBA, BBM, BCA, BDS, BHMS, BAMS, LAW आदि में प्रवेश लेकर नियमित रूप से अध्‍ययनरत होना चाहिये।
  • यदि किसी छात्रा को TAD विभाग / स्‍कूल शिक्षा विभाग की योजना के तहत 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर पर किसी लड़की को 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर स्‍कूटी प्राप्‍त हुई है, तो उसे राजस्‍थान काली बाई भील स्‍कूटी योजना के तहत 12वीं के परिणाम के आधार पर Eligible होने की दशा में उस छात्रा को स्‍कूटी के स्‍थान पर एक मुश्‍त 40,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जायेगी।
  • Also Read :
  • पालनहार लाभार्थी सूची में नाम कैसे देखें?
  • आस्‍था कार्ड योजना राजस्‍थान में आवेदन कैसे करें?
  • साक्षी / गवाह सुरक्षा योजना क्‍या है?

किस संकाय की कितनी छात्राओं के लिये स्‍कूटी निर्धारित की गयी हैं

  • विज्ञान संकाय – कुल स्‍कूटी का 40%
  • कला संकाय – कुल स्‍कूटी का 55%
  • वाणिज्‍य संकाय – कुल स्‍कूटी का 05%
  • वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष वर्ग – कुल स्‍कूटी में से केवल 07 (संभागीय स्‍तर पर)

Kali bai Scooty Yojana राजस्‍थान के तहत मिलने वाली स्‍कूटी से जुड़े नियम तथा लाभ

पात्र छात्रा को स्‍कूटी सौंपने तक (स्‍कूटी पंजीकरण तथा छात्रा के नाम हस्‍तातंरण) परिवहन व्‍यय

कालीबाई भील स्‍कूटी स्‍कीम के कुछ महत्‍वपूर्णं नियम

  • यदि केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड में पात्र छात्रायें नहीं मिलती हैं तो माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्‍थान की छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा।
  • प्राइवेट स्‍कूलों में निर्धारित न्‍यूनतम अंक हासिल करने वाली छात्रायें नहीं मिलने पर राजकीय विद्धालयों की छात्राओं को स्‍कूटी प्रदान की जायेगी।
  • यदि सामान्‍य वरीयता में कोई दिव्‍यांग छात्रा समायोजित हो जाती है, तो उसको दिव्‍यांग छात्रा के लिये आरक्षित स्‍कूटी के लिये लाभार्थी मान लिया जायेगा।

Kalibai Scooty Yojana List 2023 Kaise Dekhe

Kalibai Scooty Yojana List हर साल शिक्षा विभाग के द्धारा Online जारी की जाती है। यदि आप इस योजना के तहत अपना आवेदन कर चुकी हैं और अब आप यह जानना चाहती हैं, कि आपके नाम का चयन Kali Bai Bheel Scooty Yojana List 2021 में शामिल किया गया है या नहीं, तो इसके लिये आपको हायर टेक्निकल एंड मेडिकल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php पर जाना होगा।

लाभार्थी सूची का लिंक इस प्रकार दिखाई देगा
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आपको कालीबाई मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना राजस्‍थान Final List का एक विकल्‍प Link के रूप में दिखाई देगा।
  • आपको इस पर क्लिक करना है। आपके द्धारा क्लिक करते ही एक New Page Open होगा।
कालीबाई लाभार्थी सूची पीडीएफ फाइल के रूप में होगी

इस पेज पर आपको Kalibai Scooty Scheme List pdf फाइल के रूप में प्राप्‍त हो जायेगी। आप को जिस वित्‍तीय वर्ष की लाभार्थी सूची चेक करनी है, उस वर्ष की सूची यहां अपलोड होने की प्रती‍क्षा करनी होगी।

काली बाई स्‍कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

How to Apply Online Kalibai Scooty Scheme : यदि आप राजस्‍थान की कालीबाई मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना में आवेदन करने पर विचार कर रही हैं, तो इसके लिये आपको नीचे बताया गया तरीका Follow करना होगा।

  • Kalibai Scooty Yojana Online Form भरने के लिये आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के स्‍कॉलरशिप पेज पर जाना होगा। जिसका लिंक हमनें आपको ऊपर दिया है।
  • यहां आपको Register करना संबंधी लिंक दिखाई देगा।
  • यदि आपकी पहले से SSO ID बनी हुई है, तो आप सीधे Login के बटन को Click करके काली बाई स्‍कूटी योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म के पेज पर पहुंच सकते हैं। अन्‍यथा आपको पहले खुद को रजिस्‍टर करना होगा।
  • आप जैसे ही SSO ID के जरिये Login करते हैं, तो आप Next Page पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको सभी प्रकार की स्‍कॉलरशिप तथा योजनाओं की लिस्‍ट दिखाई पड़ती है।
  • आप यहां काली बाई स्‍कूटी स्‍कीम को Select करें।
  • अब आपका Online Form खुल जाता है, आप यहां सभी कॉलम सही सही भरें तथा संबंधित दस्‍तावेज व अपनी फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद अपना फार्म एक बार चेक करें और अंत में फार्म सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार आपका काली बाई मेधावी छात्रा स्‍कूटी योजना राजस्‍थान में आपका आवेदन सबमिट हो जाता है।

Kali Bai Scooty Scheme Rajastan Conclusion

आज की इस पोस्‍ट कालीबाई स्‍कूटी योजना लिस्‍ट कैसे देखें – Kalibai Scooty Yojana List Check kaise Kare में लाभार्थी सूची से संबंधित पूरी जानकारी दी है यदि आप Kali Bai Bhil Schooty Scheme से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on September 1, 2023

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023