Krishi Bazar Yojana Me Registration Kaise Kare | eNam Portal | राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना

Krishi Bazar Yojana | eNam Portal | Rashtriya Krishi Bazar Yojana | Rashtriya Krishi Bazar Yojana in Hindi | ई-नाम पोर्टल | राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना |

भारत में किसानों की सुविधा के लिये हर रोज कोई न कोई नया कदम देश की सरकारों के द्धारा उठाया जाता है। ताकि किसानों की परेशानियों को थोड़ा कम किया जा सके।

इसी क्रम में भारत की केंद्र सरकार के द्धारा किसानों की सुविधा के लिये Rashtriya Krishi Bazar Yojana नाम से एक Portal लांच किया गया है।

इस पोर्टल को eNam Portal भी कहते हैं। इस पोर्टल की खासियत यह है, कि किसान इस पर खुद को सीधे तौर पर पंजीकृत कर सकते हैं।

इस पोर्टल पर पंजीकृत किसान अपने खेतों में उगाई गयी फसल को अंतर्राज्‍यीय व्‍यापार के तहत किसी भी राज्‍य में आसानी से बेंच सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हाल ही में सरकार ने उत्‍तर प्रदेश, मध्‍यप्रदेश तथा उत्‍तराखंड के बीच ऑनलाइन खरीद फरोख्‍त को मंजूरी दे दी गयी है।

अब इन तीनों राज्‍यों के eNam Portal पर रजिस्‍टर्ड किसान एक दूसरे राज्‍य की मंडियों में अपनी उपज को Online ही आसानी से बेंच सकते हैं।

What is Rashtriya Krishi Bazar Yojana | ई-नाम पोर्टल क्‍या है

Rashtriya Krishi Bazar Yojana Hindi Me
राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना (ई-नाम)

राष्‍ट्रीय कृषि बाजार को ही eNam Portal कहते हैं। यह 1 प्रकार का पैन इंडिया इलेक्‍ट्रानिक व्‍यापार पोर्टल है।

इस पोर्टल के माध्‍यम से किसानों को ऑलाइन एकीकृति बाजार हासिल होता है और सेवाएं तथा सभी प्रकार की सूचनाएं एक ही स्‍थान पर प्राप्‍त हो जाती हैं।

राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत कृषि व्‍यापार को राज्‍यों के द्धारा निर्धारित विनिमय दर के अनुसार चलाया जाता है। इसके लिये राज्‍य को अलग अलग बाजार क्षेत्रों में बांट दिया जाता है।

इस पोर्टल के जरिये अंतर्राज्‍यीय कृषि व्‍यापार को बढ़ावा मिलता है। पंजीकृत किसान आसानी से अपनी उपज को अच्‍छे मूल्‍य पर अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में आसानी से बेंच सकते हैं।

Rashtriya Krishi Bazar Yojana के उद्देश्य

  • ई-नाम पोर्टल का मकसद राज्‍य तथा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बड़े Online कृषि बाजार उपलब्‍ध कराना है।
  • राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत सभी प्रक्रियाओं को एकीकृत करना, व्‍यवस्थित करना तथा एकरूपता के लिये प्रोत्‍साहन प्रदान करना है।
  • इस पोर्टल का एक महत्‍वपूर्णं उद्देश्य खरीदार तथा विक्रेता के बीच उत्‍पन्‍न जटिलताओं को दूर करना तथा विषम / गलत जानकारी को पूरी तरह हटाना है।
  • यह पोर्टल वास्‍तविक मांग तथा आपूर्ति के आधार पर मूल्‍य का निर्धारण करता है और नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देता है।
  • राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत किसानों को उपज की गुणवत्‍ता के अनुरूप मूल्‍य दिलाना तथा उन्‍हें राष्‍ट्रव्‍यापी कृषि बाजार तक पहुंच को संभव बनाना है।

Rashtriya Krishi Bazar Yojana के लाभ

  • किसानों को Online माध्‍यम से ही अपनी फसल को अन्‍य प्रदेशों की मंडियों में बेंचने से बहुत लाभ मिलेगा।
  • बाजार यार्ड में मौजूद दुकान अथवा परिसर के कब्‍जे को बिना किसी पूर्व शर्त के ही संबंधित राज्‍य के अधिकारियों के द्धारा कमीशन एजेंटों / खरीदारों / व्‍यापारियों को लिबरल लाइसेंस प्रदान किया जाता है।
  • किसी भी कृषि व्‍यापारी का लाइसेंस राज्‍य के सभी बाजारों के लिये मान्‍य होगा।
  • राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत उपभोक्‍ताओं को वाजिब मूल्‍य पर माल उपलब्‍ध हो जाता है।

eNam Portal Yojana के तहत बिकने वाली सामग्री

राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत किसान ऑनलाइन स्‍तर पर फल, सब्जियां, अनाज आदि बेंच सकते हैं।

यदि अपने राज्‍य में फसल का उचित मूल्‍य नहीं मिल रहा है, तो किसान फसल को अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में सौदा कर सकते हैं।

इसके लिये eNam Portal पर रजिस्‍टर्ड किसानों को यूनीफाइड लाइसेंस प्रदान किये जाएंगें। मसलन यदि हम उत्‍तरप्रदेश, मध्‍यप्रदेश और उत्‍तरखंड की बात करें। तो उत्‍तरप्रदेश के किसान 1 ही यूनीफाइड लाइसेंस पर इन तीनों राज्‍यों में अपनी फसल कहीं भी बेंचनें के लिये स्‍वतंत्र होंगे।

Krishi Bazar Yojana (eNam Portal) का लाभ उत्‍तर प्रदेश में कैसे उठायें

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना (eNam Portal) के तहत उत्‍तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़े पैमाने पर किसानों का Online Registration किया जा रहा है।

अभी जिले की 5 बड़ी मंडियों जिनमें लखीमपुर, पलिया, तिकुनिया, गोला तथा मोहम्‍मदी मंडी को ई-नाम पोर्टल से जोड़ दिया गया है।

साथ ही इस पोर्टल पर उत्‍तरप्रदेश में 68,000 किसानों का पंजीकरण किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के 20 ट्रांसपोर्टर भी रजिस्‍टर्ड किये जा चुके हैं।

इस साल 31 दिसंबर 2018 तक उत्‍तर प्रदेश में यूनीफाइड लाइसेंस जारी किये जाएंगें। अभी लखीमपुर मंडी में 5 व्‍यापारियों को लाइसेंस जारी गये हैं। 31 दिसंबर तक कुछ और नए लाइसेंस जारी होने की संभावना है।

eNam Portal Me Registration करने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • फोटो युक्‍त पहचान पत्र की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते की पासबुक की स्‍कैन कॉपी
  • कैंसिल चेक की स्‍कैन कॉपी
  • पते की पहचान के लिये पहचान पत्र की कॉपी आदि।

Krishi Bazar Yojana Me Registration Kaise Kare | eNam Portal | राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना में पंजीकरण कैसे करें

eNam Portal Registration Details in Hindi
रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

यदि आप ई-नाम पोर्टल यानि राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना में अपना पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको enam.gov.in पर जाकर राजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

  • राष्‍ट्रीय कृषि बाजार योजना (ई-नाम) में रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सीधे कृषि बाजार योजना के पोर्टल पहुंच जाएंगें। यहां सबसे पहले आप ऊपर दिखाई पड़ रहे Registration वाले आप्‍शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद 1 नया पेज खुलेगा और माउस कर्सर से नीचे करने पर आपको फार्म दिखाई पड़ेगा। इस फार्म को पूरा भरना है।
  • इस पेज को भरने के आपसे कुछ बेसिक जानकारी पूछी जाएगी। मसलन राज्‍य, शहर, जिला, मंडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो आईडी का प्रकार आदि।
  • इसके अलावा आपको इस फार्म में अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी भी भरनी है। मसलन Bank Account Number, IFSC Code आदि।
  • सबसे अंत में आपको अपनी Passbook अथवा कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी तथा ID प्रूफ की Scan Copy भी अपलोड की जाएगी। जिसके बाद अपना फार्म सबमिट कर सकते हैं।

इतना करने के बाद आप इस पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड हो जाएंगें और आगे की कार्यवाही को बिना किसी रूकावट के भी पूरा कर पायेंगें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment