उत्‍तरप्रदेश योजना

One Block Five Product List कैसे देखें – उत्तर प्रदेश एक ब्लॉक पांच उत्पाद योजना क्या है

up one block five product portal | one block five product scheme in hindi | उत्तर प्रदेश एक ब्‍लॉक पांच उत्पाद योजना

One Block Five Product योजना को वर्ष 2021 में प्रदेश के जिलों में पारम्परिक शिल्प एवं लघु उद्धमों (Traditional Crafts and Small Enterprises ) के संरक्षण के लिए और उसमे ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार ( jobs )सृजन करने के लिए यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा लॉन्च की जा रही है।

इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्थिल ब्‍लॉकों का अपना एक प्रोडक्ट होगा, जो उस जिले के ब्‍लॉक की पहचान बनेगा। इसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) के श्रेणी में रखा गया है।

इस एक ब्‍लॉक पांच उत्पाद योजना के तहत राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के भी मौके प्रदान(Unemployed youth are also being provided employment opportunities) किये जा रहे है।

उत्‍तर प्रदेश‍ एक ब्‍लॉक 5 उत्‍पाद योजना क्‍या है? UP One Block Five Product Scheme in Hindi

एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना

UP One Block Five Product Yojana Kya Hai : उत्‍तर प्रदेश में पुरानी odop योजना की सफलता से उत्‍साहित होकर यूपी सरकार नये साल 2022 में एक नयी योजना लांच करने जा रही है। इस योजना का नाम एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना उत्‍तर प्रदेश रखा गया है।

वन ब्‍लॉक फाइव प्रोडक्‍ट योजना का पिछले साल बस्‍ती जिले के 14 ब्‍लॉकों में सफल ट्रायल किया जा चुका है। बस्‍ती जिले में किये गये प्रयोग की सफलता से उत्‍साहित होकर मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने इस योजना को प्रदेश के सभी जिलों में लागू करने का फैसला किया है।

एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना का कॉन्‍सेप्‍ट एक जनपद एक उत्‍पाद योजना से लिया गया है। चूंकि वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट योजना उत्‍तर प्रदेश की एक सफल योजना है। इसलिये विभागीय अधिकारियों ने अभिनव प्रयोग करते हुये, एक नये प्रयोग के तहत UP One Block Five Product योजना के ट्रायल को अंजाम दिया।

जिसके नतीजे बेहद चौंकाने वाले रहे। इस योजना के तहत एक जिले के एक ब्‍लॉक में ग्रामीण स्‍तर पर ऐसे 5 उत्‍पादों का चयन किया गया, जो जिनकी बाजार में आसानी से डिमांड निकल सकती है।

जिसके बाद इस योजना के तहत बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को जोड़ा गया और ग्राम स्‍तर पर बनाये जाने वाले उत्‍पादों को गांव तथा शहरों के बाजार में बेंचने में सफलता अर्जित की। जिसका सीधा लाभ ग्रामीण स्‍तर पर लोगों को मिला।

One Block Five Product Yojana 2022 Highlights

  • योजना का नाम – One Block Five Product Yojana
  • किसके द्धारा लांच की गयी – मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्धारा
  • लांच की तरीख – जल्‍द घोषणा होगी
  • विभाग – सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उदयम तथा निर्यात प्रोत्‍साहन विभाग उत्‍तर प्रदेश
  • उद्देश्य – एक जिले के एक ब्‍लॉक में छोटे, मध्‍यम व परंपरागत उद्धोगों का विकास करना
  • आधिकारिक वेबसाइट – http://odopup.in/hi

एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना के मुख्‍य लाभ

  • Benefits of One Block Five Product Scheme इस प्रकार हैं
  • प्रत्‍येक ब्‍लॉक के लिये 5-5 फ्लैगशिप उत्‍पादों का चयन किया जायेगा।
  • प्रत्‍येक बीडीओ को ब्‍लॉक के 5 उत्‍पादों को विकासखंड की पहचान के रूप में स्‍थापित कराने की जिम्‍मेदारी दी जायेगी।
  • प्रत्‍येक ब्‍लॉक में एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना के तहत समूहों का गठन किया जायेगा।
  • समूह को अच्‍छी क्‍वालिटी के Product तैयार करने के लिये नाबार्ड (Nabard) व आरसेटी से ट्रेनिंग व मार्केटिंग में सहयोग दिलाया जायेगा।
  • इस योजना के तहत वस्‍तुओं का उत्‍पादन / पैकेजिंग व मार्केटिंग का समन्वित मॉडल ग्रामीण युवाओं के समूहों को प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत बनने वाले उत्‍पादों की स्‍थानीय व जिला स्‍तरीय बाजार के साथ क्षेत्रीय सरस मेले में बिक्री का प्रबंध किया जायेगा।
  • विभिन्‍न विभागीय योजनाओं का कन्‍वर्जेंस कर उत्‍पादकों को लाभ पहुंचाया जायेगा।
  • भविष्‍य में उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा डिजाइनिंग में NIFT जैसी संस्‍थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा।
  • जिला स्‍तरीय हाट बाजार की व्‍यवस्‍था कर One Block Five Product की बिक्री का स्‍थायी प्‍लेटफार्म उपलब्‍ध कराया जायेगा।
  • भविष्‍य में उत्‍पादक समूह, मार्केटिंग समूह व क्‍लस्‍टर लेवल फेडरेशन की स्‍थापना की जायेगी।
  • फेडरेशन कर अमेजन जैसे ई कामर्स प्‍लेटफार्म पर विक्रेता के रूप में पंजीयन करा कर ग्‍लोबल मार्केट तक पहुंच उपलब्‍ध करायी जायेगी।
  • यूपी एक ब्‍लॉक पांच उत्पाद योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद, सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता (International Recognition) मिलेगी। इसके अलावा, ये उत्पाद ब्रांड बन जाएंगे और ब्रांड यूपी (Brand UP) की पहचान बन जायेगी।
  • Also Read :
  • उत्‍तरप्रदेश हिंदी संस्‍थान पुरस्‍कार योजना में आवेदन कैसे करें?
  • ग्रमीण बिजली बिल कैसे चेक करें?
  • किसान सम्‍मान निधि लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना का मुख्‍य उद्देश्य

1 ब्‍लाक 5 उत्‍पाद योजना उत्‍तर प्रदेश के द्धारा स्‍थानीय पहचान से जुड़े उत्‍पादों को नये सिरे से स्‍थापित करने की पहल सरकार के द्धारा की जाने वाली है।

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य बेरोजगार ग्रामीणों / ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगार सुलभ कराना है। साथ ही ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में नयी जान फूंकना है।

1 ब्‍लॉक 5 उत्‍पाद योजना 2022 किस प्रकार काम करेगी

इस योजना से जुड़ी हुई जो प्रारंभिक सूचनायें प्राप्‍त हुई हैं। उनके अनुसार NRLM के तहत प्रत्‍येक ब्‍लॉक के लिये 5-5 उत्‍पादों का चयन किया गया है। जिन उत्‍पादों का चयन किया जायेगा, उसके तहत समूह वस्‍तुओं का उत्‍पादन करेंगें।

बस्‍ती जिले में अब तक 62 समूहों का गठन करके 210 लोगों को इन उत्‍पादों के उत्‍पादन से जोड़ा जा चुका है। इस काम में लगे हुये समूह के लोगों की मासिक आय 5000 रूपये से लेकर 26000 मासिक दर्ज की गयी है।

Uttar Pradesh One Block Five Product Yojana List | उत्‍तर प्रदेश एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद सूची 2021

  • Uttar Pradesh One Block Five Product List 2022
  • वन ब्‍लॉक फाइव प्रोडक्‍ट योजना उत्‍तरप्रदेश लिस्‍ट इस प्रकार है।
  • आचार – सिरका
  • खड़े मसाले – आटे की पैकेजिंग
  • आयुर्वेदिक काढ़ा – जूट बैग
  • सॉफ्ट टॉय – दोना – पत्‍तल
  • गुलदस्‍ते – सीमेंट की नाद
  • चप्‍पल – आर्टिफिशियल ज्‍वैलरी
  • कपड़े धोने का साबुन – नहाने का साबुन
  • चिकनकारी – अगरबत्‍ती – मोमबत्‍ती
  • मिठाई के डिब्‍बे – पेपर बैग
  • पापड़ – बड़ी
  • जनेऊ – रूई की फूलबत्‍ती
  • हवन सामग्री – सूजनी – कथरी
  • हल्‍दी की खेती – नर्सरी
  • मशरूम – वर्मी कम्‍पोस्‍ट
  • डेयरी उत्‍पाद – रेशम पालन आदि
  • Also Read :
  • सीएम विंडों हरियाणा में ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करायें?
  • EWS Certificate ऑनलाइन कैसे बनवाया जाता है?

एक ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना के तहत ऐमेज़ॉन कला हाट एप्‍लीकेशन फार्म कैसे भरा जायेगा

Uttar Pradesh One Block Five Product योजना के तहत गठित समूह अपने उत्‍पादों को राष्‍ट्रीय व अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ऐमेज़ॉन कला हाट एप्‍लीकेशन फार्म भर कर बेंच सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको वन ब्‍लॉक फाइव प्रोडक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको बायर एंड सेलर प्लेटफार्म के Tab पर Click करना होगा।
Amazon Haat Kala Form
  • अब आपको Amazon के Tab पर Click करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Buyer के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने Application Form खुलकर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम, कांटेक्ट नंबर, बिजनेस नेम, बिजनेस ऐड्रेस, सिटी, स्टेट, पिन कोड आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप आवेदन कर पाएंगे।

One Block Five Product Yojana Uttar Pradesh Helpline Number

वन ब्‍लॉक पांच उत्‍पाद योजना जल्‍द ही पूरे प्रदेश में सभी जिलों के लिये लागू कर दी जाएगी। यदि आप इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। One Block Five Product हेल्पलइन नंबर 18001800888 है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट One Block Five Product 2021Ek Block Panch Utpad Yojana List Kaise Dekhe से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on December 28, 2021

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023