[फार्म] CM Window Haryana Online Complaint Register Kaise Kare – शिकायत कैसे करें

CM Window Haryana योजना को राज्‍य के आम नागरिकों को उनकी समस्‍याओं से निजात दिलाने के मकसद से लांच किया गया था।

सीएम विंडो योजना को 25 दिसंबर 2014 में लांच किया गया था। तब से अब तक CM Window Haryana को लगभग 56 माह हो चुके हैं।

यह योजना पूरे हरियाणा में सफलता पूर्वक चल रही है। इस योजना के तहत लोग अपनी शिकायतों को सीधे मुख्‍यमंत्री की टेबल तक बहुत आसानी से पहुंचा पा रहे हैं।

इस योजना की बदौलत अब तक राज्‍य के कई लापरवाह अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है।

CM Window Haryana Kya Hai

CM Window Haryana Online Complaint Register Kaise Kare in Hindi
मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष शिकायत

What is CM Window Haryana in Hindi 2023 : सीएम विंडों योजना लोगों को अपनी Complaint दर्ज कराने और उन्‍हें सीधे राज्‍य के मुख्‍यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करती है।

जब से यह योजना लांच हुई है। तब से इसके जरिये शिकायतें दर्ज कराने का जो सिलसिला चला था। वह आज भी बदस्‍तूर जारी है।

इस योजना की सबसे खास बात यह है‍, कि हरियाणा के मुख्‍यमंत्री खुद पेडिंग शिकायतों को देखते हैं और उनके निस्‍तारण के लिये आदेश भी जारी करते हैं।

CM Window Haryana पर सबसे ज्‍यादा शिकायतें किस विभाग की आती हैं?

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि CM Window Haryana पर सबसे ज्‍यादा शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित होती है।

इसके अलावा बिजली विभाग, अर्बन लोकल बॉडी, टाउन एंड कंट्री प्‍लानिंग विभाग, राजस्‍व विभाग, निगम, पंचायतों, फूड एंड सप्‍लाई विभाग तथा शिक्षा विभाग के खिलाफ शिकायतें दर्ज होती हैं।

2014 से अब तक सीएम विंडों योजना के तहत 6,44,714 शिकायतें आ चुकी हैं। जिनमें से 5,99,196 शिकायतों का निपटारा भी किया जा चुका है।

CM Window हरियाणा में Online Complaint Register कैसे करें?

यदि आप CM Window Haryana Online Complaint Register कराना चाहते हैं। तो आपको इसके लिये अपने स्‍मार्टफोन में सीएम विंडो को टिवटर ऐप पर खोल कर शिकायत दर्ज करानी होगी।

इसके लिये अभी जो वेबसाइट मौजूद है, उसमें आप अपनी शिकायत का Status तो चेक कर सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं करा सकते हैं।

सीएम विंडो योजना 2023 के तहत शिकयत दर्ज कराने का सही तरीका क्‍या है?

सीएम विंडो योजना के तहत आप टिवटर के माध्‍यम से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराना नहीं चाहते हैं, तो आपके लिये ऑफलाइन प्रक्रिया का भी विकल्‍प मौजूद है।

इसके लिये आपको CM Grievance Cell Government of Haryana के द्धारा निर्धारित CM Window काउंटर पर जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी। आप अपनी किसी भी शिकायत को निम्‍नलिखित में से किसी 1 पर दर्ज करा सकते हैं।

  • आप उपायुक्‍त कार्यालय (DC Office), उपमंडल कार्यालय (SDM Office) में मौजूद CM Window काउंटर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • मुख्‍यमंत्री आवास, मुख्‍यमंत्री अथवा मंत्रियों के सभी कार्यालय, हरियाणा सचिवालय, सेक्‍टर-1, चंडीगढ़ में शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।

Also Read :

सीएम विंडो हरियाणा में Complaint Form Status कैसे देखें?

CM Window Haryana Complaint Form Status देखने के लिये Online सुविधा मौजूद है। यदि आपने पहले से शिकायत दर्ज करा रखी है। तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपनी शिकायत का Status जान सकते हैं।

How to Check CM Window Haryana Complaint Form Status in Hindi
स्टेटस यहां चेक करें
  • > आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीएम विंडों योजना पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाएंगें।
  • > अब आप यहां Track Grievance पर क्लिक करें।
  • > अगले पेज पर आपको अपनी शिकायत संख्‍या दर्ज करनी है।
  • > अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • > अब सामने दिखाई पड़ रहा सुरक्षा कोड डालें
  • > अंत में सबमिट बटन दबायें।
  • > इतना करते ही आपके सामने शिकयत का स्‍टेटस दिखाई पड़ने लगेगा।

CM Window Haryana Complaint Number कैसे मिलता है?

जब आप उपरोक्‍त बताये गये तरीकों में से किसी एक के जरिये अपनी शिकायत सीएम विंडो पर दर्ज कराते हैं। तो आपको एक CM Window Haryana Complaint Number नंबर दिया जाता है।

यह Complaint Number आपको शिकायत पंजीकरण पर्ची अथवा आपके द्धारा दिये गये मोबाइल पर पर SMS के द्धारा भेजा जाता है।

इसी शिकायत पंजीकरण के जरिये आप आगे की कार्रवाही के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

सीएम विंडो हरियाणा का संपर्क सूत्र क्‍या है?

यदि आप इस शिकायत दर्ज कराने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना कर रहे हैं। तो आप निम्‍नलिखित पते अथवा दूरभाष नंबर के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

अपर सचिव, मुख्‍यमंत्री शिकायत सूचना, विज्ञान कक्ष, हरियाणा सिविल सचिवालय, सेक्‍टर-1, चंडीगढ़

दूरभाष नंबर  – 0172 – 3322500

सीएम विंडो ऐप कैसे डाउनलोड करें?

हरियाणा सीएम विंडो ऐप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिये आप योजना के पोर्टल के होमपेज पर जायें और वहां एंड्राएड तथा आईफोन ऐप के लिये 2 QR Code दिखाई देंगें।

आप अपने स्‍मार्टफोन के अनुसार दोनों में से कोई भी QR Code स्‍कैन करके CM Window App डाउनलोड कर सकते हैं।

CM Window Complaint के मामले में किस प्रकार काम करती है?

CM Window Yojana 2021 के तहत अपनी शिकायत को सभी साक्ष्‍यों के साथ सीएम विंडो पर जाते हैं। तब वहां यह तय किया जाता है, कि वह शिकायत है अथवा किसी प्रकार का कोई सुझाव।

यह काम सीएम विंडो हरियाणा में तैनात कर्मचारियों के द्धारा ही किया जाता है। शिकायत का प्रकार समझ लेने के बाद सीएम विंडों योजना के तहत ऑनलाइन मोड में दर्ज किया जाता है।

साथ ही साक्ष्‍य के रूप में प्रस्‍तुत सभी दस्‍तावेजों को स्‍कैन करके अपलोड किया जाता है। जिसके बाद शिकायत सीएम चंडीगढ़ सेल में पहुंच जाती है।

सीएम चंडीगढ़ सेल में एक बार पुन: शिकायत की कैटेगरी की पड़ताल की जाती है। तथा फिर उसे डाउनमार्क करके उस विभाग के संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया जाता है।

जिस विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज कराई गयी है। करीब 7 दिन में आपकी शिकायत का निपटारा करने का पूरा प्रयास CM Window Haryana के द्धारा किया जाता है।

जब आपकी शिकायत का समाधान कर दिया जाता है, तब आपको मोबाइल पर मैसेज भेज कर इसकी सूचना भी आपको दी जाती है।

दोस्‍तों इस पोस्‍ट में आपको CM Window Haryana से संबंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया गया है। लेकिन यदि आपको CM Widow Complaint Application / Haryana CM Se Shikayat Kaise Kare से संबंधित कोई प्रश्‍न पूछना है। तो आप हमारें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

31 thoughts on “[फार्म] CM Window Haryana Online Complaint Register Kaise Kare – शिकायत कैसे करें”

  1. अगर सीएम विंडो और twitterपर भी शिकायत का समाधान ना हो तो क्या करे।

    Reply
    • यदि सीएम विंडो तथा उसके टिवटर हैंडल पर शिकायत करने के बाद भी शिकायत का समाधान नहीं हो रहा है। तो आपको सरकार के विभिन्न स्तरों पर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करानी चाहिये। आप अपनी शिकायत स्पीड पोस्ट के जरिये अधिकारियों अथवा मुख्यमंत्री के पास सीधे भेज सकते हैं। आपको शिकायत का समाधान होने तक हर संभव प्रयास करने चाहिये।

      Reply
      • यदि ऑनलाइन रिमाइंडर का ऑप्‍शन नहीं आ रहा है, तो शिकायत संदर्भ संख्‍या देेकर डाक द्धारा रिमांइडर शिकायत दर्ज करावें।

        Reply
  2. I was complaint against the Punk Monkey’s. we have got the Permission from the forest department to catch & Quit all the monkey’s. But we have to given the private contract to catch all monkey’s & their Amount is very huge. the contractor will take 1500 Rs per monkey & around 50 To 60 Monkey’s in our village. The Sarpanch of our village is totally refuse that the GRAM PANCHAYAT Will not Bear the 1 Rs against this issue, And other option we have that we will collect money at every door from the village. But In-spite of this we will not collect this amount from the Village. This is mandatory to pull out all punk monkey from our village. Because the Panic of these Monkey’s Increasing day By Day & population Also. We need you suggestion that we should to taken the next action against this Issue?? Please help us otherwise after some time all villager’s will complied to leave the village & shift on other safe place. So you please help us & save our village As Soon As Possible.
    Thanks,

    Niraj Singh
    ADD- Vill- Kherla , Distt- Gurugram,
    State- Haryana, Pin-122102

    Reply
  3. सेवा में
    माननीय श्री मनोहर लाल जी
    मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चण्डीगढ़
    विषय-:पीने का पानी ना आने बारे
    मान्यवर
    माननीय मोहदय
    हमारे नगर में पिछले 12 दिन से बिल्कुल भी पानी नही आ रहा।जिसकी मेने 3 बार शिकायत PHD में भी की है।लेकिन वहा से कोई जवाब नही आता।और ना कोई समाधान होता।पानी के कारण हमारे नगर वासियो को बहुत परेशानी हो रही है।आप से हाथ जोड़ कर विनर विनती है कि आप इस समस्या का समाधान करवाये।आपका बहुत आभार होगा। धन्यवाद
    रजनीश

    Reply
  4. नमस्कार
    पानी के बारे में कोई शिकायत करते है तो उसका कोई समाधान नही होता।मेने PHD में भी शिकायत की है।और cm windo में भी।cm साहब को भी mail की।twitter पर भी cm साहब को मैसेज किया।लेकिन कोई समाधान नही हो पाता।सरल पोर्टल पर भी शिकायत की।हर गर्मियों में हमे पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।
    धन्यवाद

    Reply
    • यदि पोर्टल व टिवटर हैंडिल पर शिकायत करने के बाद भी आपकी शिकायत का समाधान नहीं हो रहा है। तो आप शिकायत करने का पुराना तरीका आजमायें। आप अपने राज्य के सचिव स्तर के अधिकारियों को पत्र लिख कर शिकायत भेजें (स्पीड पोस्ट के माध्यम से) यदि फिर भी निवारण नहीं होता है, तो आप पुरानी शिकायत की फोटो कॉपी संलंग्न करके नई शिकायत और उच्च अधिकारियों तक पहुंचाये साथ ही मुख्यमंत्री तक। आपकी शिकायत का निवारण जरूर होगा। हमारे देश की कार्यप्रणाली के चलते अक्सर ऐसी शिकायतों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। आप हौसला न हारें। रिमांइडर भेजते रहें।

      Reply
  5. Tosham me naiyb tashildar nahi ha ji kam ruke Huawei ha 8 9 Mahine se nahi ha ji naiyb tasildar ki duites kab tak aay ga ji

    Reply
      • संगीन समस्‍या है। इसके लिये आप तुरंत वकील की मदत से न्‍यायाालय से गुहार लगायें।

        Reply
  6. Sir main haryana k ek vellage se hu ji jha logo ki soch or samjh upr nhi uth ski sb jese h wese he rhna chahte h or kuchh change nhi soch paate yha sarpanch ek lady h pr unko kam ki koi jankaari nhi h koi agr unke paas kisi kam se jata h to wo khti h k jb husband aaenge tb aana unko he pta h sb kam unke pati krte han na eo metting me jati na unko vellage k grib logo ka pta h or to or unse sc ,bc ki sankhya bhi puchho to bhi nhi pta bs ghr ka kam krti h sir main bhi yha panch hu jb starting me main ek do metting me gyi to mene girls k liye school vellage me he srart krwane ko bola or kha k mettings ka pta nhi chlta to udke baad mujhe metting ka btaya nhi gya kb h or mere husband Chd. privt. Taxi drive krte the ji yha koi sunta nhi tha or soch nichi h to mere bacho k liye mujhe rent pr jana pda. Ab 5saal ho jaenge pr vellage me bs gliyan he bni h koi or trkki nhi ki baaki.sb mili bhgt h ji bdo office me bhi koi jyada jankari nhi dete kisi baat ki.koi esi team aaye jo direct logo k ghr jakr puchhe k kbhi sarpanch ne aakr puchha h k koi dikkt to nhi or jo sarpanch h wo kbhi vellage me gyi h sbhi logo ko unki phchan bhi nhi h ji.Main apna shi naam nhi bta skti sir yha ldne lg jate han ji.jb koi action loge to mujhe pta lg jaega ji

    Reply
  7. क्या राष्ट्रीय स्तर की शिकयता भेजे सकते हैं जैसे (इदिंरा गांधी आवस योजना)

    Reply
    • भेज सकते हैं, पर शिकायत हरियाणा राज्य से संबंधित होनी चाहिये।

      Reply
  8. सेवा में
    माननीय श्री मनोहर लाल जी
    मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चण्डीगढ़
    विषय-:पीने का पानी के बूस्टर के बारे
    मान्यवर
    माननीय मोहदय
    हमारे नगर रोहतक वार्ड 5 में पानी के बूस्टर दो जगह खुदाई शरु हुई लेकिन किसी का भी कार्य नही हुआ अमृत योजना के द्वारा किए गए कार्य से जनता को कोई लाभ नही हुआ करोड़ो रूपय के पाइप पीछने के बाद भी आज तक एक घुट पानी तक जनता को नही मिला । सरकार के पेसे का दुरुपयोग किया है । कृपा पानी के बूस्टर का कार्य दोबारा चालू करवाकर वार्ड 5 रोहतक की जनता को दो बूस्टरो का तोफा दे । वार्ड 5 मे कम से कम 14000 वोट है । जिसका सीधा लाभ बीजेपी सरकार को होगा । हाथ जोड़ कर विनर विनती है कि आप इस समस्या का समाधान करवाये।आपका बहुत आभार होगा।
    धन्यवाद
    पार्षद गीता वार्ड 5 रोहतक

    Reply
  9. सेवा में
    माननीय श्री मनोहर लाल जी
    मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार चण्डीगढ़
    विषय – गली की मरम्मत कार्य न होने के बारे में
    माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी
    सविनय निवेदन यह है कि मैं राजबीर पुत्र हवासिंह गांव खरकड़ी सोहान खण्ड तोशाम जिला भिवानी का निवासी हूं। मैं जिस जगह रहता हूं वह आंगनबाड़ी के पिछले वाली गली है उस जगह की गली बिल्कुल खत्म हो चुकी है जिस कारण मेरे घर का पानी नहीं निकल पाता है और यदि पानी बाहर गली पर चला जाता है तो हमारा आपसी लड़ाई झगडे का कारण बन जाता है। आप से प्रार्थना है कि पानी बाहर निकालने के लिए नाली व आने जाने के लिए गली का निर्माण किया जाए। हमने यह पत्रिका विकास पदाधिकारी महोदय खण्ड तोशाम में भी दी है किन्तु अभी लग कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृपा करके हमारी समस्या का समाधान किया जाए आपकी अति कृपा होगी।
    धन्यवाद सहित।
    भवदीय
    राजबीर

    Reply
  10. Sir. अगर सीएम विंडो पर समाधान न हो तो फिर क्या करे ओर कहा एप्लीकेशन कहा लगाए।

    Reply
    • शिकायती प्रक्रिया लंबी हो सकती है। अक्‍सर शिकायतों को ठंडे बस्‍तों में डाल दिया जाता है। दुर्भाग्‍य है इस देश का। हम सब हर 5 साल के बाद ऐसी व्‍यवस्‍था चुनते हैं, जो आम नागरिकों का ही जीना मुुहाल कर देती है। आप ऑफलाइन लिखित शिकायत दर्ज करायें

      Reply
  11. Me complete 071032/2020 ki h koi karvai nai Hui h . 2 bar reminder lga diye fir b koi karvai nai ho Rahi h speed post see bajah li h

    Reply
    • यही हो रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद सुनवाई नहीं होती है। आप पुन: पुराने दस्‍तावेजोंं को संलंग्‍न करते लिखित शिकायत दर्ज करायें।

      Reply
  12. Bajre ki msp kavai thi to SDM.Manish Phogat Tosham ne alovara,rui,koi phasal nahi likha hai,kya kare,bajra ka puli khait me aaj bhi padi hai pura saboot de sakta hui. Please take early action in this matter. Village Bajina,Distt.,Bhiwani(haryana)

    Reply
  13. Sir namaskar sir Ashok vihar ph 3near samrat garden me kae Deen se laet ka phase kat jata hai phone nahe uthat laenman kahta hai bande kamm hai Sarkar ke galte hai hamare koe galte nahe hai kabe kahta hai hava chal rahe hai bade me karege kabe kahta hai bares ho rahe hai aaj poore rat se laet nahe hai dopher ke 12 bajne wale hai pane be nahe hai sir bacho ko bhi subh school Jana hota hai jae sahb ko phone karte hai kuch nahe karte CM sir pleasekuch kare sir

    Reply

Leave a comment