Online Drug License Registration | Apply for Online Drug License | Online Registration for Medical Store | Online Drug License UP | Online Drug License In Uttar Pradesh |

Pharmacy का कोर्स करने के बाद नौजवानों को रोजगार की चिंता सताने लगती है। उनके पास 2 विकल्प होते हैं। पहला कि वह किसी अस्पताल में सरकारी फार्मासिस्ट बन जाएं।
अथवा अपना खुद का Medical Store खोल कर स्वयं का रोजगार करें। लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिये Drug License Registration होना बहुत जरूरी होता है।
आप बिना Drug License के न तो मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं और न ही किसी प्रकार की दवा को बेंच सकते हैं।
Drug License Registration की प्रक्रिया अलग अलग राज्यों में अपने अपने नियमों के अनुसार होती है। लेकिन आज मैं आपको उत्तर प्रदेश में Medical Store Ke Liye Drug License Kaise Liya जाता है। इसके बारे में विस्तार से बताउंगा।
Online Drug License Registration के लाभ 2023
- उत्तर प्रदेश में Drug License Registration के लिये लोगों को सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
- नई प्रणाली से Pharmacists के द्धारा गलत काम अंजाम दिये जाने पर तुरंत रोक लगेगी।
- अब Pharmacist अपने दस्तावेजों के आधार पर 2 अलग अलग जिलों में अपना Registration नहीं करा सकेंगे।
- उत्तर प्रदेश में सभी नये Medical Store के Registration FSDA की आधिकारिक वेबसाइट के द्धारा ही किये जा सकेंगे।
- अब आवेदकों की फाइल एक टेबल से दूसरी टेबल पर सरकना बंद हो जाएगी।
- इंस्पेक्टर राज की समाप्ति होगी।
- Drug Inspector को पूर्व निर्धारित समय में स्थलीय निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
- Online Drug License Registration करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- नये मेडिकल स्टोर के रजिस्ट्रेशन के लिये Firm Registration का विकल्प चुनना बहुत जरूरी है।
- तकनीकी व्यक्ति के रूप में आपको Technical Person का विकल्प चुनना होगा।
- आवेदन एक बार सबमिट करने के बाद पुन: सुधारा नहीं जा सकता है। इसलिये फार्म भरते समय सावधानी बरतें।
- आवेदन करते समय आपको सभी दस्तावेजों की छाया प्रतियां अपलोड करनी होंगी।
- Technical Person के लिये अलग से रजिस्ट्रेशन करने की ऑनलाइन व्यवस्था है। जिसके बाद उसे यूनीक नंबर मिल जाता है, जो उसे किसी भी फर्म के साथ नियोजित कर सकता है।
- Online Drug License के लिये आधार नंबर से जुड़े Mobile नंबर का ही प्रयोग करें।
- रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड का नंबर अति आवश्यक है।
- आप अपने आवेदन की पूरी जानकारी Food Safety and Drug Administration, Government of Uttar Pradesh के Portal पर देख सकते हैं।
- आपको Food Safety and Drug Portal पर खुद को रजिस्टर करना होगा तथा यूजर आईडी और पासवर्ड को सहेज कर रखना होगा।
- गलत सूचना देने पर आपका रजिस्ट्रेशन रदद भी किया जा सकता है। इसलिये भूल कर भी गलत सूचना अथवा दस्तावेज अपलोड न करें।
List of Documents Require for ड्रग लाइसेंस यूपी
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली पानी का बिल आदि)
- दुकान का नक्शा
- हाईस्कूल के अंकपत्र की कॉपी
- समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
- रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
- दुकान के नवीनतम फोटोग्राफ
- साझेदारी अनुबंध
- रजिस्ट्रेशन रिनूवल प्रमाण पत्र
- भवन स्वामित्व का प्रमाण पत्र
- Incorporation प्रमाण पत्र
- Rent Agreement (किरायानामा)
- निर्धारित Fee जमा करने के बाद ऑरिजनल चालान
Online Drug License Registration Kaise Kare | Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में Online Drug License Registration करने के लिये आपको सबसे पहले Food Safety and Drug Administration, Government of Uttar Pradesh के Portal पर जाना होगा।
- ऑनलाइन ड्रग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
- यहां पर आपको 2 Option दिखाई देंगें। पहला Login और दूसरा Register, यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा।
- आप रजिस्टर करने के बाद ही लॉगिन करके Online Drug License के लिये Apply कर सकते हैं।

- अब आप यहां दिखाई पड़ रहे Apply Online के बॉक्स पर क्लिक करिये और आधार नंबर के जरिये अपना पूरा फार्म भर कर ऑनलाइन सबमिट कर दीजिए।
- इसके बाद आप अपने अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालें और उसे Food Safety and Drug Administration विभाग में जमा कर दें।
- आपके द्धारा ऑनलाइन आवेदन करते ही, आपके आवेदन पत्र की जांच शुरू हो जाएगी और ड्रग इंस्पेक्टर निर्धारित समय के भीतर स्थलीय मुआयना करने आएगा।
- ड्रग इंस्पेक्टर जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंप देगा और यदि आपका आवेदन पत्र जांच में ठीक पाया गया तो आप Drug License Registration पाने के हकदार हो जाएंगें।
- जिसके बाद आप अपना खुद का Medical Store खोल पाएंगें और उस मेडिकल स्टोर कई अन्य बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार भी दे पाएंगें।
- Also Read :
- जन औषधि मेडीकल स्टोर कैसे खोलें?
- मोदीकेयर योजना का लाभ कैसे उठायें?
- आयुष्मान भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Sir mane b .pharma complete ki hai , kya sir license lene ke liye pahle medical store kholana ho ya bina medical store khole bhi license ke liye apply kar sakte h
Please informe me sir
विश्वकर्मा जी, आपका सवाल बहुत ही अच्छा है। आपको मेडिकल स्टोर खोलने के पहले ही लाइसेंस हासिल करना होगा। बिना लाइसेंस के दवा बेंचना गैरकानूनी है। लेकिन आवेदन करते समय आपको वह दुकान अथवा जगह दिखानी होगी और उस पर मेडिकल स्टोर को प्रदर्शित करने वाला बोर्ड भी फोटोग्राफ में लगा हुआ दिखाना होगा। इसलिये सबसे पहले आप उस जगह का चुनाव करें, जहां मेडिकल स्टोर खोलना है और फिर एप्लाई करें। लाइसेंस मिल जाने के बाद उसमें दवायें भी रख सकते हैं।
Sir
Namaskar,
Sir I want a drug license to supply the drugs I govt. Hospital
So how I can get it
कृप्या आर्टिकल में बताये गये तरीके का प्रयोग करके ऑनलाइन फार्म भर कर Apply करें।
Hello Sir, Maine koi medical course no Kiya hai. Agar mai wholesale drug selling Ka work Karna chahu to mujhe kya formalities complete Karni padegi. Kyaa koi course Karna padega hame.
yes aap ko koi bhe madical ka coures karna padaga jab he aap wholsale ka bigness kar sakta ha
सर यदि फार्मासिस्ट नहीं है तो क्या कोई विकल्प है मेडिकल स्टोर खोलने का
आप किसी दूसरे के सार्टिफिकेट पर भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। इसके अलावा कुछ नये नियम भी आये हैं। जिसके तहत नॉन फार्मासिस्ट भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
sir, यदि भवन स्वामित्व का प्रमाण पत्र नहीं है तो उसकी जगह पर क्या लगा सकते है
आप हाउस टैक्स की रसीद या फिर कोई ऐसा दस्तावेज लगा सकते हैं, जो आपके स्वामित्व के दावे को पुख्ता करता हो।
Hello sir,
Sab documents uttar Pradesh ke hai
Humare pass, Magar Hmme Madhya Pradesh main shop open karni hai,
Sir, Uske liye kiya kare.
आप मध्यप्रदेश में दुकान खोल सकते हैं। आप मध्यप्रदेश का निवास प्रमाण पत्र बनवा लें।