[पंजीकरण] Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole – जन औषधि केंद्र 2023

देश के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra Yojana चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ देश भर के बेरोजगार नवयुवकों ने उठाया है।

Jan Aushadhi Kendra Medical Store Kaise Khole Full Information in Hindi
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र

यह योजना एक ओर जहां बेरोजगार लड़के लड़कियों को रोजगार उपलब्‍ध करा रही है, वहीं मरीजों को Jan Aushadhi केंद्रों से सस्‍ती दर पर जैनरिक दवायें भी उपलब्‍ध करा रही है।

भारत में कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक बड़े पैमाने पर Jan Aushadhi Kendra खोले गए हैं। इन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर बड़ी कंपनियों की ब्रांडेड दवाओं के मुकाबले गैर ब्रांडेड जैनेरिक दवाओं को बेंचा जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि गैर ब्रांडेड दवायें गुणवत्‍ता में ब्रांडेड दवाओं जितनी ही प्रभावी होती हैं। लेकिन इन दवाओं की कीमत अधिक होने के कारण गरीब तबके के लोगों के लिये इन्‍हें खरीद पाना मुश्किल होता है।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए Pradhan Mantri Modi ने Jan Aushadhi Kendra Yojana लांच की है। ताकि बेरोजगारों को रोजगार तथा गरीब मरीजों को उचित दाम में उच्‍च गुणवत्‍ता वाली दवायें हासिल हो सकें।

PM Jan Aushadhi Kendra 2023 को विस्‍तार से समझें

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र Medical Store को केवल 200000 लाख रूपये में खोला जा सकता है। इस समय पूरे देश में लगभग 600 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं।

केंद्र सरकार पूरे देश में 1000 मेडिकल स्‍टोर जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोलेगी। इन मेडिकल स्‍टोर पर जिन दवाओं की बिक्री होगी। उस पर केंद्र सरकार की ओर से 16 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

Jan Aushadhi Kendra Medical Store खोलने के लिये आवश्‍यक योग्‍यता

जन औषधि केंद्र योजना के तहत मेडिकल स्‍टोर खोलने के लिये आवेदन आसानी से किया जा सकता है। लेकिन इसके लिये कुछ जरूरी योग्‍यता होनी बहुत आवश्‍यक है।

यदि आप एक डॉक्‍टर हैं तो जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।

अपने राज्‍य में पंजीकृत चिकित्‍सा व्‍यवसायी भी जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं।

यदि आपके पास B Pharma / D Pharma की डिग्री है, तो आप मेडिकल स्‍टोर खोल सकते हैं।

ऊपर दी गई तीनों शर्तों को आप पूरा नहीं करते हैं, तो भी आप जन औषधि केंद्र खोल सकते हैं। लेकिन इसके लिये आपको अपने मेडिकल स्‍टोर पर B Pharma डिग्री वाले किसी व्‍यक्ति को नौकरी देनी होगी।

Jan Aushadhi Kendra Yojana के तहत Medical Store खोलने के लाभ

  • जन औषधि केंद्र योजना के तहत आप सरकारी अस्‍पताल के परिसर में भी मेडिकल स्‍टोर खोल सकते हैं।
  • जन औषधि केंद्र एजेंसी प्राप्‍त होने की दशा में आपको MRP पर टैक्‍स के अतिरिक्‍त 20 प्रतिशत का मार्जिन भी प्राप्‍त होता है।
  • यदि आपका जन औषधि केंद्र ब्‍यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (BPPI) के Software से जुड़ा हुआ है और इंटरनेट पर BPPI से ऑनलाइन कनेक्‍ट है, तो आप 2.5 लाख रूपये के प्रोत्‍साहन के योग्‍य माने जाएंगें।
  • यह प्रोत्‍साहन जन औषधि केंद्र पर होने वाली मासिक बिक्री पर 15 प्रतिशत की दर से दिया जाता है।
  • इस प्रोत्‍साहन की राशि न्‍यूनतम 10000 रूपये होती है। बिहार, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र व उड़ीसा जैसे नक्‍सल प्रभावित इलाकों में यह प्रोत्‍साहन राशि 15 हजार रूपये होती है।
  • दिव्‍यांगों, एससी, एसटी वर्ग के लोगों के लिये 50000 रूपये कीमत की दवायें अग्रिम दी जाती हैं।
  • नामी गिरामी NGOS तथा चैरिटेबल संस्‍थाओं को जन औषधि केंद्र खोलने में प्राथमिकता दी जाती है।

यूपी जन औषधि केंद्र लिये जरूरी दस्‍तावेज व पात्रता

  • आवेदक के पास कम से कम 120 वर्गफीट पक्‍की जगह होनी चाहिए। यह खुद की अथवा किराये की हो सकती है।
  • यदि जगह किराये की है तो लीज एग्रीमेंट की कॉपी।
  • आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड व पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • NGO / चैरिटेबल संस्‍था तथा अस्‍पताल के रजिस्‍ट्रेशन की फोटोकॉपी।

Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra के तहत मेडिकल स्‍टोर को सहायता

  • जन औषधि केंद्र खोलने पर सरकार की ओर से 2 लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता दी जाएगी।
  • दवाईयों पर एमआरपी का 16 प्रतिशत लाभ मिलेगा।
  • 12 महीनों के लिये 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त लाभ इसेटिंव के रूप में मिलेगा।

PMJAY जन औषधि केंद्र के उद्देश्य

  • PMJAY का मकसद सस्‍ती कीमत पर अच्‍छी क्‍वॉलिटी की दवायें उपलब्‍ध कराना।
  • पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार देना।
  • जन औषधि केंद्रों के जरिये जैनरिक दवाओं की मार्केंटिंग कराना।
  • सेंट्रल फार्मा PSU तथा प्राइवेट सेक्‍टर की अन्‍य कंपनियों से दवाओं को खरीदना व उन्‍हें बेंचना।
  • देश भर के मेडिकल स्‍टोरों की उचित निगरानी करना।

जन औषधि केंद्र कैसे खोलें

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिये Online तथा Offline दोनों ही प्रकार से आवेदन करने की सुविधा मौजूद है।

ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप एक ऐसे पेज पहुंचेंगें जहां आपसे ऑनलाइन आवेदन करने को कहा जाएगा।

इस पेज पर सरकारी अस्‍पतालों, स्‍वयंसेवी संगठनों, चैरिटेबल ट्रस्‍टों तथा इंडिविजुअल तीनों तरीकों से ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करने की सुविधा मौजूद है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रसीद का प्रिंट आउट लेना न भूलें।

यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो संबंधित फार्म डाउनलोड कर सकते हैं और फिर उचित प्रकार से भरने के बाद संबंधित पते पर भेज सकते हैं।

आप फार्म भरने के बाद लिफाफे में रख कर उसे सीईओ फार्मा पब्लिक सेक्‍टर अंडरटेकिंग्‍स ऑफ इंडिया, IDPL कॉम्‍पलेक्‍स, गुड़गांव, हरियाणा के पते पर भेज दें। पर ध्‍यान रहे लिफाफे पर New PMBJK के लिये आवेदन पत्र लिखना न भूलें।

जन औषधि केंद्र Latest News 2023

फार्मास्‍युटिकल एंंड मेडिकल डिवाइसेस ब्‍यूरो ऑफ इंडिया जो कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र परियोजना (PMBJP) की कार्यान्‍यवयन एजेंसी है। इसी PMBI एजेंसी ने जन औषधि केंद्र के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली कुछ नकली वेबसाइटों की जानकारी लोगों को सतर्क करने के मकसद से एक विज्ञापन देश के विभिन्‍न समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया है।

फार्मास्‍युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्‍यूरो ऑफ इंडिया ने विज्ञापन के जरिये जानकारी दी है कि कुछ लोग जन औषधि केंद्र खोलने के नाम पर नकली वेबसाइटों के जरिये धोखाधड़ी कर रहे हैं। इसके लिये वह फर्जी खाता व फर्जी लेटर हेड के जरिये अन्‍य भ्रामक जानकारी देकर लोगों को बरगला रहे हैं। इन नकली वेबसाइटों के द्धारा जन औ‍षधि केंद्र खोलने के लिये 5000 रूपये अथवा इससे भी ज्‍यादा की धनराशि मांग कर लोगों को ठगा जा रहा है।

 विज्ञापन को प्रकाशित करते हुये पीएमबीआई ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसे जालसाजों व नकली वेबसाइटों से सावधान रहें और नकली वेबसाइट पर किसी प्रकार की गतिविधि / लेनदेन में शामिल न हों। ऐसे किसी व्‍यक्ति के साथ संलिप्‍पता या PMBI की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अन्‍य के साथ बातचीत यदि कोई करता है तो फार्मास्‍युटिकल एंड मेडिकल डिवासेस ब्‍यूरो ऑफ इंडिया इसके लिये उत्‍तरदायी नहीं होगा।

जन औषधि केंद्र नकली वेबसाइट लिस्‍ट 2023

PMBI ने जिन नकली वेबसाइटों की पहचान करके Jan Aushadhi Kendra Fake Website List 2023 जारी की है, उनके होम पेज व अन्‍य विवरण पीएमबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से मिलते जुलते हैं।

  • https://janaushadhi-gov.in
  • https://janaushadhi-govt.in
  • https://janaushadhipariyojana.in
  • https://janaushadhi.in
  • https://janaushadhi.org
  • https://alljanmedicalstore.com

इन सभी Fake वेबसाइटों की जानकारी फार्मास्‍युटिकल एंड मेडिकल डिवासेस ब्‍यूरो ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है।

आपको मेरी पोस्‍ट कैसी लगी हमें जरूर बतायें। हम आपको आगे भी Jan Aushadhi Registration, Jan Aushadhi Kendra Near Me के बारे में जानकारी उपलब्‍ध कराते रहेंगें।

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “[पंजीकरण] Jan Aushadhi Kendra Kaise Khole – जन औषधि केंद्र 2023”

    • बिल्‍कुल खोलिये। इसके लिये आपको जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

      Reply

Leave a comment