जनरल इन्फार्मेशन

PM Cares Fund में दान कैसे दें – प्रधानमंत्री केयर्स फंड – कोरोना राहत कोष 2022

PM Cares Fund in Hindi : Pradhan Mantri Cares Fund : PM Cares Fund India : दोस्‍तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस समय देश Coronavirus से जूझ रहा है। वर्तमान समय में पूरा देश Lockdown के चलते बंद है।

इसके बावजूद देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। लोगों के पास खाने पीने का सामान खरीदने के लिये पैसे नहीं हैं। जो लोग अपने गांव से शहरों में काम कर रहे थे।

वह उद्धोग धंधें बंद हो जाने के कारण बेरोजगार हो चुके हैं। यही कारण है कि दिल्‍ली, मुंबई, सूरत, कानपुर जैसे शहरों से लोग पैदल ही अपने अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। जिसकी वजह से Covid-19 वायरस और अधिक खतरनाक स्थिति में पहुंचता हुआ दिखाई पड़ रहा है।

इन्‍हीं सब बातों से चिंतिंत होकर देश के प्रधानमंत्री ने PM Cares Fund का गठन किया है। ताकि देश के आम तथा आर्थिक रूप से सक्षम नागरिक कोरोना फंड में पैसा दे सकें।

Friends, आज की इस पोस्‍ट में हम आपको PM Cares Fund Me Paise Kaise De? Pradhan Mantri Cares Fund Me Daan Kaise De? तथा कोरोना राहत कोष में धन कैसे दें? के बारे में विस्‍तार से व संपूर्णं जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या इस जानकारी को बहुत ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

PM Cares Fund Kya Hai : पीएम केयर्स फंड क्‍या है?

पीएम मोदी फोटो – साभार ANI

What is PM Cares Fund in Hindi : दोस्‍तों, पीएम केयर्स फंड विशेष रूप से कोरोना संकट से जूझ रहे देश के आम तथा गरीब नागरिकों को उनके घर तक मदत पहुंचानें के मकसद से बनाया गया है।

इस फंड में कोई भी व्‍यक्ति कितना भी पैसा दान दे सकता है। यह फंड प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि राहत कोष के नाम से भी जाना जाएगा।

इस फंड के गठन की घोषणा करते हुये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के सक्षम नागरिकों से दान देने की अपील की है। उन्‍होंनें कहा कि इस फंड में जमा पैसा Corona संकट से त्रस्‍त नागरिकों तथा चुनौतीपूर्णं परिस्थितियों से निपटने में भारत सरकार की सहायता करेगा।

PM Cares Fund India में कोई व्‍यक्ति कितना पैसा जमा कर सकता है?

पीएम केयर्स फंड इंडिया में देश का कोई भी नागरिक पैसा दे सकता है। दान देने का इच्‍छुक व्‍यक्ति कितना पैसा देना चाहता है, यह उसकी मर्जी पर निर्भर करेगा।

आप पीएम केयर्स फंड यानि कोरोना राहत कोष में 01 रूपये से लेकर अधिकतम कितना भी दान दे सकते हैं। कोई आपसे यह नहीं पूछेगा कि आपने एक रूपये का दान क्‍यों दिया या फिर 2 करोड़ रूपये दान में क्‍यों दिये।

Also Read :

PM Cares Fund India में जमा रकम पर मिलेगी आयकर छूट

जो लोग प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में धन जमा करेंगें, उन्‍हें दान की गयी रकम पर आयकर अधिनियम की धारा Section 80 G के तहत छूट प्राप्‍त होगी।

पीएम केयर्स फंड में पैसा कैसे जमा करें

यदि आप प्रधानमंत्री केयर्स फंड में पैसा जमा करना चाहते हैं, तो आपको छोटा मोटा दान करने के अलावा बड़ी रकम भी दान कर सकते हैं।

कोरोना राहत कोष में पैसा जमा करने के लिये आपको इस फंड से संबंधित बैंक डीटेल्‍स की जरूरत पड़ेगी। जिसकी जानकारी आपको निचले सेक्‍शन में दी जा रही है।

Pradhanmantri CARES FUND Bank Details

Donate to PM CARES – अभी दान करें केयर्स फंड में

  • Account Name – PM CARES
  • Account Number – 2121PM20202
  • IFSC CODE – SBIN0000691
  • SWIFT CODE – SBININBB104
  • BANK & BRANCH NAME – STATE BANK OF INDIA
  • ADDRESS – New Delhi Main Branch
  • UPI ID – pmcares@sbi

कोरोना राहत कोष में दान करने का Methods क्‍या हैं?

फोटो – बैंक डीटेल्स सूचना (साभार एएनआई)
  • 1 – पीएम केयर्स फंड में आप Debit Card तथा Credit कार्ड के जरिये पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • 2 – RTGS / NEFT के जरिये पैसा दिया जा सकता है।
  • 3 – Internet Banking से पैसा भेजा जा सकता है।
  • 4 – सभी UPI (Google Pay, PhonePe, Amazon Pay, BHIM, Mobikwik & Paytm etc.) से आप दान दे सकते हैं।

क्‍या विदेशों से कोई व्‍यक्ति Pradhanmantri CARES FUND में पैसा जमा करा सकता है?

जी हां दोस्‍तों, PM Cares Fund India में भारत के बाहर रहने वाले अनिवासी भारतीय तथा दान देने के इच्‍छुक व्‍यक्ति भी पैसा जमा करा सकते हैं। पीएम केयर्स फंड के Account Number के साथ बैंक का Swift Code भी दिया गया है। जिसकी सहायता से विदेशों से भी पैसा भेजा जा सकता है।

पीएम केयर्स फंड में रकम दान करने वाले नामचीन हस्तियों की सूची

  • 1 – टाटा संस – 1000 करोड़ रूपये
  • 2 – टाटा ट्रस्‍ट – 500 करोड़
  • 3 – फिल्‍म अभिनेता अक्षय कुमार – 25 करोड़ रूपये
  • 4 – कमेडियन कपिल शर्मा – 50 लाख रूपये
  • 5 – बाहुबली फेम प्रभास – 04 करोड़ (3 करोड़ रूपये की राशि प्रधानमंत्री केयर्स फंड में तथा 1 करोड़ की धनराशि आंध्र प्रदेश मुख्‍यमंत्री राहत कोष व तेलंगाना राहत कोष में दी जाएगी)
  • 6 – अभिनेता पवन कुमार – आंध्रप्रदेश व तेलंगाना राहत कोष में 50-50 लाख रूपये
  • 7 – महेशबाबू – 1 करोड़ रूपये
  • 8 – सचिन तेंदुलकर – 50 लाख रूपये
  • 9 – गौतम गंभीर – 50 लाख रूपये
  • 10 – सौरव गांगुली – 50 लाख रूपये
  • 11 – पठान बंधु इरफान पठान व यूसुफ पठान – 4000 मास्‍क
  • 12 – विश्‍व चैंपियन पीवी सिंधू – 10 लाख रूपये
  • 13 – धाविका हिमा दास – एक माह की तनख्‍वाह
  • 14 – पहलवान बजरंग पूनिया – 6 माह का वेतन

इस लिस्‍ट में कुछ प्रमुख लोगों के नाम दिये गये हैं। जिन्‍होंनें Covid-19 वायरस के हमले से जूझ रहे देश की मदत के लिये पैसा दान किया है। PM Cares Fund में दान दिया जाना शुरू हो चुका है।

हमारी वेबसाइट की देश के हर पाठक से अपील है कि वह पीएम केयर्स फंड में जितना हो सके दान अवश्‍य दें। यदि आपकी हैसियत 01 रूपये की है, तो आप एक रूपया भी दे सकते हैं। लोगों की जिंदगी और अपने प्‍यारे देश को बचाने के लिये आखिर हम इतना छोटा सा त्‍याग तो कर ही सकते हैं।

दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट How to Donate PM Cares Fund India Online यदि आप कोरोना रहत कोष में पैसा जमा करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा महसूस कर रहे हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये अपना प्रश्‍न पूछ सकते हैं। आपके हर प्रश्‍न का हम समय से उत्‍तर देने का पूरा प्रयास करेंगें।

Rate this post

This post was last modified on April 29, 2022

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023