PM Kisan Pension Yojana 2022 | Pradhanmantri Kisan Pension Yojana | Modi Kisan Pension Yojana | Kisan Pension Yojana Online Form | प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना | पीएम किसान पेंशन योजना 2022 |
भारत में 17वीं लोकसभा का गठन हो चुका है। हाल ही में हुए चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है।
30 मई 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
प्रधानमंत्री पद पर आसीन होते ही पीएम मोदी ने कुछ बड़ी घोषणायें की हैं। जिनमें सबसे प्रमुख घोषणा PM Kisan Pension Yojana से संबंधित है।
इस नयी पेंशन योजना का ऐलान प्रधानमंत्री मोदी की पहली कैबिनेट मीटिंग में किया गया। बैठक में लिये गये फैसले के अनुसार प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना का दायरा बहुत विस्तृत होगा।
देश भर के किसान तथा गरीब लोग इस पेंशन योजना का भरपूर लाभ उठा पायेंगें। चूंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की बड़ी आबादी खेती करती है या फिर कृषि आधारित कार्यों में मजदूरी करती है।
इसलिये इस तबके को पीएम किसान योजना का लाभ सबसे ज्यादा मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
PM Kisan Pension Yojana क्या है
PM Kisan Pension Yojana 2022 पूरी तरह गरीब नागरिकों तथा किसानों को समर्पित योजना है। इस योजना के तहत किसानों को 3000 रूपये मासिक पेंशन दिये जाने व्यवस्था की जा रही है।
माना जा रहा है, कि आने वाले समय में किसान पेंशन योजना देश के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
PM Kisan Pension Yojana 2022 के प्रारंभिक नियम
अभी पीएम किसान पेंशन योजना की सिर्फ घोषण हुई है। लेकिन इस योजना से संबंधित कुछ प्रमुख नियमों की जानकारी प्रेस के साथ साझा की जा चुकी है।
इन नियमों की जानकारी आपकी सुविधा के लिये नीचे दी जा रही है।
- प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना में 18-40 साल के किसान आवेदन कर पायेंगें।
- इस पेंशन योजना में प्रत्येक किसान के द्धारा अपना अंशदान देना अनिवार्य होगा।
- लगातार 60 साल तक अपना अंशदान देने के बाद पेंशन योजना लाभार्थी किसान को 3000 रूपये मासिक पेंशन मिलना शुरू होगी।
- किसान पेंशन योजना में भारत सरकार केवल उतना ही अंशदान करेगी, जितना किसान के द्धारा किया जा रहा है।
- यदि किसान की आयु 18 वर्ष है और वह Kisan Bima Policy लेता है, तो उसे अंशदान के रूप में केवल 55 रूपये ही देने होंगे। साथ ही भारत सरकार से किसान को 55 रूपये का अंशदान प्राप्त होगा।
- दोनों के समान अंशदान से किसान बीमा पॉलिसी चलती रहेगी और परिपक्वता के बाद 3000 रूपये मासिक पेंशन सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी।
- यदि Modi Kisan Pension Yojana के लाभार्थी किसान की मृत्यू हो जाती है, तो पति/पत्नी में से किसी एक को 1500 रूपये की पेंशन (50%) की दर से मिलती रहेगी।
- किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि से सीधे इस योजना में अंशदान देने की छूट मिल सकती है।
- यानि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले सालाना 6000 रूपये में से सीधे अंशदान किसान पेंशन योजना खाते में कट कर पहुंच जाएगा और सम्मान निधि की शेष राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
Pradhanmantri किसान पेंशन योजना 2022 की कुछ महत्वपूर्णं विशेषतायें
- {1} पीएम किसान पेंशन योजना के तहत देश के सभी छोटे और सीमांत किसान लाभ उठा पायेंगे।
- {2} पीएम किसान पेंशन योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी दायी योजना होगी।
- {3} इस योजना के लिये भारत सरकार ने एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके तहत पहले 3 सालों में कम से कम 5 करोड़ छोटे एवं मझौले किसानों को इस योजना के दायरे में लाया जाएगा।
Kisan Pension Yojana Online Application Form कब भरना शुरू होंगे
अभी पीएम किसान पेंशन योजना अपने शुरूआती चरण में है। यह योजना अभी लांच नहीं हुई है। जैसे ही यह योजना लागू की जाएगी। हम आपको Kisan Pension Yojana Online Application Form भरने की तरीख इसी स्थान पर Update करेंगें।
प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना Me Online Avedan Kaise Kare
चूंकि PM Kisan Pension Yojana अभी लागू नहीं है। इसलिये इस योजना के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
जैसे ही यह योजना लागू होगी और इसके दस्तावेज सार्वजनिक होंगें। हम आपको PM Kisan Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका भी बतायेंगें।
तब तक आप थोड़ी प्रतीक्षा करें। हम आपको आने वाले समय में एक दम सही और त्वरित जानकरी देने का भरपूर प्रयास करेंगें।
Also Read :
Lovely article
बहुत धन्यवाद आपका।