Transgender Utthan Yojana क्या है | राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान योजना 2024 पात्रता / नियम / लाभ / फार्म

Transgender Utthan Yojana 2024 : राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार Transgender Community के लिये राजस्‍थान ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना लेकर आई है। इस योजना का दायरा बहुत ही विशाल है। Transgender Utthan Yojana मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है। इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस योजना को लागू करने के साथ ही उन्‍होंने लगभग 9 करोड़ रूपये बजट में स्‍वीकृत किये थे।

राजस्‍थान में ट्रांसजेंडर योजना का क्रियान्‍वयन राज्‍य के सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के द्धारा किया जा रहा है। इस योजना की शुरूआत राजस्‍थान में वित्‍त वर्ष 2020-21 के बजट सत्र के दौरान हुई थी। जब राजस्‍थान ट्रांसजेंडर कोष की स्‍थापना की गयी थी।

Transgender Utthan Yojana की अवधारणा ‘’ट्रांसजेंडरों के अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019″ पर आधारित है। जैसा कि हम सब जानते हैं देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह राजस्‍थान में भी किन्‍नर समुदाय अथवा ऐसे नागरिक जो अपने अपने विपरीत लिंग के रूप में जिंदगी गुजारने वालों की संख्‍या बहुतायत में है। यही कारण है कि अब राजस्‍थान की तरह देश के विभिन्‍न राज्‍यों की सरकारें ट्रांसजेंडर समुदाय / किन्‍नर समुदाय के उत्‍थान के लिये प्रोग्राम / योजनायें बनाने लगी हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि किन्‍नर समुदाय / ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्‍थान के लिये बड़ी योजना लांच करने वाला राजस्‍थान देश का पहला राज्‍य बन गया है। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Transgender Utthan Yojana | किन्‍नर उत्‍थान योजना | ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना | Kinnar Utthan Yojana | Kinnar Kalyan Yojana | Transjender Yojana | Transgender Yojana Apply Online आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़कर योजना की संपूर्णं जानकारी हासिल करें।

Transgender Utthan Yojana क्‍या है? राजस्‍थान ट्रांसजेंडर योजना 2024

Rajasthan government will provide free sex change surgery under transgender utthan yojana
किन्‍नर / ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना की पूरी जानकारी

Transgender Utthan Yojana Kya Hai : राजस्‍थान में भी Transgender Community यानि किन्‍नर समुदाय के लोगों की बड़ी संख्‍या है। यह समाज का एक ऐसा हिस्‍सा है जो सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ तो है ही साथ ही सामाजिक रूप से तिरस्‍कृत भी किया जाता है।

ट्रांसजेंडर्स के खिलाफ आये दिन होने वाले अपराधों के मामले देखने में आते हैं। साथ ही किन्‍नरों / ट्रांसजेंडरों को अकारण तंग किये जाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। इन्‍हीं सब बातों के मददेनजर राजस्‍थान सरकार ने Transgender Utthan Yojana कोष का निर्मांण किया है।

इस कोष के जरिये राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा प्रकोष्‍ठ का गठन किया जाना भी प्रस्‍तावित है। इन ट्रांसजेंडर सेल का गठन हो जाने के बाद ट्रांसजेंडर्स के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम / निगरानी  तथा इससे संबंधित सभी मामलों की FIR / संबंधति रिपोर्ट की जांच तथा अभियोजन तय करने की प्रक्रिया को सुगम बनाया जायेगा। ताकि किन्‍नर समुदाय को समाज के अन्‍य वर्गों के समान सुरक्षा व सम्‍मान प्रदान किया जा सके।

Rajasthan Transgender Utthan Yojana एक बहुत बड़ी योजना है। किन्‍नर समुदाय के लिये राजस्‍थान के अलावा किसी अन्‍य राज्‍य में इतनी बड़ी योजना लागू नहीं है। किन्‍नर उत्‍थान योजना राजस्‍थान के तहत ट्रांसजेंडर्स को अपना लिंग बदलवानें की सर्जरी के लिये आर्थिक सहायता / शिक्षा / स्‍वास्‍थ्‍य तथा छात्रवृत्ति लाभ आदि भी प्रदान किये जा रहे हैं।

यदि कोई ट्रांसजेंडर अन्‍य लिंग ट्रांसप्‍लांट के अतिरिक्‍त कोई अन्‍य चिकित्‍सा सुविधा चाहता है, तो उसे चिरंजीवी योजना के साथ भी कनेक्‍ट किया गया है। जिसके अंतर्गत किन्‍नर समुदाय के बीमार व्‍यक्ति 2.50 लाख रूपये तक के खर्च का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना के अनेक लाभ हैं, जिन्‍हें प्राप्‍त करने के लिये योजना में आवेदन करना जरूरी होगा। आवेदन की पूरी प्रक्रिया सामाजिक न्‍याय व अधिकारिता विभाग के द्धारा की जा रही है।

Transgender Utthan Yojana Key Highlights

  • योजना का नाम – राजस्‍थान ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना कोष
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने
  • कब लागू हुई – 2021
  • उद्देश्य – किन्‍नर / ट्रांसजेंडर समुदाय को सुरक्षा / सम्‍मान / शिक्षा देकर आत्‍मनिर्भर बनाना
  • लाभार्थी वर्ग – ट्रांसजेंडर समुदाय
  • आधिकारिक पोर्टल – sje.rajasthan.gov.in

Transgender Utthan Kosh Yojana के लाभ

Benefits of Transgender Yojana Rajasthan निम्‍न प्रकार है

  • ट्रांसजेंडर उत्‍थान कोष योजना लागू होने के बाद ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्‍ठ का गठन किया जायेगा।
  • ट्रांसजेंडर सुरक्षा सेल गठित होने के बाद किन्‍नर समुदाय / ट्रांसजेंडर समुदाय के विरूद्ध होने वाले अपराधों की तुंरत FIR व जांच होकर अभियोजन जल्‍द होना सुनिश्चित हो सकेगा।
  • ट्रांसजेंडर्स को अपना लिंग परिवर्तन कराने के लिये 2.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
  • राजस्‍थान में हर साल सरकारी स्‍तर पर टांसजेंडर दिवस मनाया जायेगा।
  • इस योजना के तहत ट्रांसजेंडर्स को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।
  • किन्‍नर समुदाय के स्‍टूडेंटस को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिये Scholarship भी प्रदान की जा रही है।
  • किन्‍नर / ट्रांसजेंडर समुदाय को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये विभिन्‍न प्रकार की ट्रेनिंग भी इस योजना के माध्‍यम से प्रदान की जा रही है।
  • योजना को चिरंजीवी योजना से जोड़ कर अन्‍य चिकित्‍सीय योजनाओं का लाभ भी Transgender Community को दिया जा रहा है।
  • इस योजना के तहत Transgender Card बनाये जा रहे हैं, जिसके जरिये उन्‍हें अन्‍य योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
  • किन्‍नर समुदाय के लिये सामुदायिक भवन व वृद्धाआश्रम भी बनाये जायेंगें, जहां पर केवल किन्‍नर लोगों को ही रखा जायेगा।
  • अब ट्रांजेंडर्स को अपना लिंक चेंज करवाने के लिये अधिक सोचना नहीं पड़ेगा क्‍योंकि इसकी सर्जरी पर राजस्‍थान सरकार व्‍यय करेगी।

ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना के लिये जरूरी पात्रता संबंधी नियम

  • ट्रांसजेंडर का राजस्‍थान का मूल निवासी अनिवार्य है।
  • यह योजना सभी उम्र के ट्रांसजेंडर्स के लिये खुली है।
  • ऐसे पुरूष जिनमें महिलाओं के हार्मोंस की मात्रा अधिक होगी, उन्‍हें पात्र माना जायेगा।

किन्‍नर उत्‍थान योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

किन्‍नर उत्‍थान योजना / ट्रांसजेंडर उत्‍थान कोष योजना राजस्‍थान के लिये निम्‍न दस्‍तावेज आवश्‍यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • ट्रांसजेंडर पहचान पत्र (यदि हो तो)
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • जन्‍म प्रमाण पत्र आदि

Rajasthan Transgender Yojana में Apply कैसे करें

Rajasthan Transgender Yojana Apply Kaise Kare : यदि आप ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना के तहत लिंग परिवर्तन करवाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको  Rajasthan Transgender Yojana Sex Change Application Form सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग में जाकर लेना होगा।

ट्रांसजेंटर योजना लिंग परिवर्तन फार्म विभाग से मिल जाने के बाद आपको Form साफ साफ अक्षरों में भरना और फिर उस पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर जरूरी दस्‍तावेज संलंग्‍न करने होंगें।

इसके बाद आपको अपना फार्म सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।

फार्म जमा होने के बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जायेगी। यदि आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है, तो आपको लिंग परिवर्तन की सर्जरी के लिये 2.5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर दी जायेगी।

ट्रांसजेंडर उत्‍थान कोष से सबंधित छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कैसे होगा?

ट्रांसजेंडर उत्‍थान कोष योजना से संबंधित छात्रवृत्ति के लिये राजस्‍थान के किन्‍नर छात्र जनसूचना पोर्टल व अन्‍य छात्रवृत्ति पोर्टल के जरिये Online Avedan कर सकते हैं।

लिंग रीअसाइनमेंट सर्जरी से ट्रांसजेंडर समुदाय को क्‍या लाभ होगा?

लिंग रीअसाइनमेंट सर्जरी के जरिये कुंठित अवस्‍था में जिंदगी बिता रहे लोगों को अपना सेक्‍स चेंज करवाने के बारे में अधिक नहीं सोचना पड़ेगा। चूंकि ट्रांसजेंडर योजना राजस्‍थान के तहत सरकार के द्धारा आर्थिक सहायता दी जा रही है। ऐसे में ट्रांजेंडर्स जब चाहें तब लिंग परिवर्तन के लिये विभाग में फार्म भर कर Transgender Utthan Yojana का लाभ उठा सकते हैं।

लिंग परिवर्तन के लिये सरकार देगी ढाई लाख रूपये की आर्थिक मदत

ट्रांसजेंडर्स को लंबें संघर्ष के बाद अब जाकर अपने समुदाय के लिये सरकारी मदत हासिल हुई है। ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों के लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कई आदेश जारी किये हैं। इसी के मददेनजर केंद्र सरकार ने किन्‍नर समुदाय से संबंधित कानून में बदलाव भी किया है। जिसके बाद सबसे पहले राजस्‍थान में किन्‍नर समुदाय के लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिये 2.5 लाख रूपये व्‍यय करने वाली योजना आई है। इस सर्जरी का पूरा खर्च राजस्‍थान सरकार के द्धारा वहन किया किया जा रहा है।

पुरूष से महिला बनने के लिये कौन कौन सी सर्जरी हैं

  • वेजाइनोप्‍लास्‍टी
  • क्‍लाइटेरो
  • लेबियोप्‍लास्‍टी
  • पिनेक्‍टॉमी
  • आर्किडेक्‍टॉमी

इस प्रकार की सभी सर्जरी का खर्च सरकार के द्धारा वहन किया जायेगा।

महिला से पुरूष बनने के लिये कौन कौन सी सर्जरी हैं

  • पीनाइल
  • स्‍क्रोटल
  • री-कंस्‍ट्रक्‍शन

इस प्रकार की सभी सर्जरी का खर्च ट्रांसजेंडर योजना के तहत वहन किया जायेगा

नॉन जेनेटाइल केस में कौन कौन सी सर्जरी की जायेंगी

  • ब्रेस्‍ट इनलार्जमेंट
  • मेस्‍टेटॉमी
  • फेशियल फेमिनाइजेशन सर्जरी
  • वॉयस सर्जरी

इन सभी सर्जरी का खर्च सरकारी विभाग के द्धारा उठाया जायेगा।

लिंग परिवर्तन से पहले की जायेगी काउंसलिंग

ट्रांसजेंडर्स / किन्‍नर व्‍यक्तियों की लिंग परिवर्तन सर्जरी से पूर्व उनकी काउंसलिंग कराये जाने का प्रावधान ट्रांसजेंडर उत्‍थान योजना के तहत किया गया है। इस काउंसलिंग के जरिये पता चल सकेगा कि सर्जरी के इच्‍छुक व्‍यक्ति की मानसिक स्थिति सही है अथवा नहीं। साथ वह सर्जरी के लिये कितना तैयार है? इस बात की जानकारी काउंसलर निर्धारित करेंगें। काउंसलर का काम यह निर्धारण करना भी होगा कि अमुक ट्रांसजेंडर के अंदर पुरूष हार्मोंस अधिक हैं या महिला के।

FAQ – Rajasthan Transgender Yojana से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या ट्रांसजेंडर योजना राजस्‍थान के तहत ऑनलाइन आवेदन स्‍वीकार किये जाते हैं?

मुख्‍यमंत्री Transgender Utthan Yojana कोष से संबंधित चिकित्‍सा / स्‍वास्‍थ / शिक्षा व छात्रवृत्ति संबंधी योजनाओं को शामिल किया गया है। इनमें से कुछ योजनाओं में Online Form भरे जा सकते हैं। लेकिन लिंग परिवर्तन योजना के लिये आपको Social Justice & Empowerment Department से Form लेकर भरना होगा।

राजस्‍थान में ट्रांसजेंडर दिवस मनाने से क्‍या होगा?

राजस्‍थान में हर साल 20 नवंबर को मनाये जाने वाले ट्रांसजेंडर दिवस से किन्‍नर समुदार / ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में मान सम्‍मान बढ़ेगा। जिससे इस समुदाय के लोग सम्‍मान की जिंदगी बिता सकेंगें।

क्‍या भारत में ट्रांसजेंडरों के लिये कोई आरक्षण है?

कर्नाटक देश का ऐसा एक मात्र राज्‍य है जहां राज्‍य सरकार सिविल सेवाओं में किन्‍नर समुदाय / ट्रांसजेंडर्स कम्‍युनिटी के अथ्‍यर्थियों को 1% क्षैतिज आरक्षण दिया जाता है। लेकिन अन्‍य क्षेत्रों में कोई आरक्षण नहीं दिया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Transgender Utthan Yojana Kya Hai | राजस्थान ट्रांसजेंडर उत्थान योजना 2024 पात्रता / नियम / लाभ / फार्म यदि आप Rajasthan Transgender Yojana Form Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a comment