Unemployment Allowance Scheme Kerala | Kerala Unemployment Allowance Scheme 2019 | Unemployment Allowance Amount Kerala | Apply for Unemployment Allowance Scheme in Kerala |
दक्षिण भारत के राज्य में केरल में बेरोजगारी भत्ता यानि Unemployment Allowance Scheme चलाई जा रही है। बेरोजगारी भत्ते की यह योजना बहुत पुरानी है।
इस योजना की शुरूआत केरल सरकार ने 1982 में एक शासनादेश G.O. (P) नंबर 40/82 LBR 12-11-1982 को जारी कर के की थी।
Unemployment Allowance Scheme Kerala के तहत रोजगार एक्सचेंज के तहत पंजीकृत सभी बेरोजगारों को 120 रूपये प्रतिमाह दिये जाते हैं। जिसकी कुल वार्षिक रकम 1440 रूपये होती है।
केरल की यह एक ऐसी योजना है जो 1982 से लगातार चली आ रही है। हालांकि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि बहुत कम है।
लेकिन इस योजना का लाभ अब तक केरल के लाखों पंजीकृत बेरोजगारों के द्धारा उठाया जा चुका है।
Unemployment Allowance Scheme Kerala कैसे काम करती है
केरल में बेरोजगारी भत्ता योजना 25 मई 1998 तक राष्ट्रीय रोजगार सेवा केरल के द्धारा संचालित की जाती थी।
लेकिन जब केरल सरकार ने केरल पंचायत राज तथा नगरपालिका अधिनियम 1994 को लागू किया तो Unemployment Allowance Scheme Kerala को शासनादेश G. O. (P) 23/98 LBR 28 मई 1998 के तहत बेरोजगारी भत्ते को देने का काम स्थानीय निकायों को सौंप दिया था।
तब से अब तक स्थानीय निकायों के जरिये ही पूरे केरल में Unemployment Allowance Scheme का भत्ता बेरोजगारों को प्रदान किया जाता है।
Unemployment Allowance Scheme Kerala के लिये जरूरी पात्रता
- बेरोजगारी भत्ता योजना केरल के तहत वही युवक युवतियां आवेदन कर सकती हैं, जो मूल रूप से केरल राज्य की निवासी हैं।
- इस भत्ते के लिये आवेदन 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेने के बाद किया जा सकता है। साथ ही 3 साल की पंजीकरण वरिष्ठता भी जरूरी होती है।
- इस योजना में आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।
- सामान्य श्रेणी के आवेदक का SSLC परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
- यदि आवेदक का संबंध अनुसूचित जाति अथवा जनजाति से है, तो ऐसे आवेदको को कम से कम SSLC परीक्षा में सम्मिलित होना जरूरी है।
- जो आवेदक शारीरिक रूप से विकलांग हैं, उन्हें नियमित रूप से स्कूली शिक्षा पूरी करनी चाहिए। तथा फिर SSLC परीक्षा में बैठना होता है।
- विकलांग आवेदक को 18 वर्ष की आयु पूरी करना जरूरी होता है, तथा रोजगार कार्यालय में पंजीकरण में 2 साल की वरिष्ठता हासिल करनी होती है।
- Unemployment Allowance Scheme Kerala में आवेदन करने वाले किसी भी आवेदक के परिवार की आय समस्त स्रोतों से 12,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसके अलावा बेरोजगारी भत्ते के आवेदक की मासिक आय 100 रूपये प्रतिमाह से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र छात्राएं इस योजना के लिये पात्र मानी जाती हैं।
- अपनी पढ़ाई खत्म कर चुके सभी लोग बेरोजगारी भत्ता योजना केरल के पात्र माने जाते हैं।
Unemployment Allowance Scheme Kerala के उद्देश्य
जैसा कि आप जानते हैं कि बेरोजगारी भत्ता योजना केरल के तहत बेरोजगारों को मात्र 120 रूपये ही सरकार के द्धारा प्रदान किये जाते हैं।
असल में जब केरल सरकार ने जब इस योजना को लागू किया था, तब यह योजना देश की ऐसी इकलौती योजना थी, जो बेरोजगारों को Unemployment Allowance देती थी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार नौजवानों को सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के दौरान आने वाले खर्च में मदत करने के लिये 120 रूपये प्रतिमाह देना है।
न कि बेरोजगारों को उनकी निजी जीवन से संबंधित आवश्क्ताओं को पूरा करने के लिये पैसा देना।
Kerala Unemployment Allowance Scheme के लाभ
- इस योजना के तहत बेरोजगारों को 120 रूपये महीने के हिसाब से 1440 रूपये प्राप्त होते हैं।
- Unemployment Allowance के तहत प्राप्त होने वाली धनराशि से बेरोजगार बिना किसी अतिरिक्त खर्च के सरकारी व गैर सरकारी नौकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं।
- केरल सरकार की इस मदत से राज्य का कोई भी बेरोजगार अपने परिवार के बोझ नहीं होता है।
How to Apply for Apply for Unemployment Allowance Scheme in Kerala in Kerala | बेरोजगारी भत्ता योजना केरल 2019 मे आवेदन कैसे करें
यदि आप केरल में अपने लिये Unemployment Allowance Scheme के तहत कुछ पैसा हासिल करना चाहते हैं। तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करने का सही तरीका पता होना ही चाहिए।
इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य है। बेरोजगार रोजगार एक्सचेंज के तहत पंजीकृत होना चाहिए तथा उसके पास पंजीयन की 3 वर्षीय वरिष्ठता भी होनी चाहिए।
यदि आप सभी शर्तें पूरी करते हैं तो आप Unemployment Allowance Scheme Kerala में आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको Unemployment Allowance Scheme Form 2019 को भरना होगा। यह फार्म आपको राज्य के किसी भी स्थानीय निकाय में एक दम फ्री में मिलता है
आप इस फार्म को भर कर उसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को संलंग्न करके स्थानीय निकाय में जमा कर सकते हैं।
फार्म जमा कर देने के बाद स्थायी कल्याण समिति उसका वेरीफिकेशन करती है और यदि आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है, तो आपको DBT के माध्यम से Unemployment Allowance सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होने लगता है।
Also Read :