Utthan Startup Nirman Yojana Ka Labh Kaise Le | उत्थान ए स्टार्टअप निर्मांण योजना

Utthan Startup Nirman Yojana | CSA Startup India | Chandra Shekhar Azad Krishi Vishvavidhalaya Kanpur | CSA Kanpur | Agro Startup Program |

इन दिनों पूरे देश में तरह तहत के Startup Program चलाये जा रहे हैं। जो बहुत हद तक सफल भी हुए हैं। इन Startup Program की बदौलत भारी मात्रा में नये रोजगार का सृ‍जन हुआ है।

ऐसा ही एक प्रोग्राम उत्‍तर प्रदेश में भी चलाया जा रहा है। इस स्‍टार्टअप कार्यक्रम का नाम Utthan Startup Nirman Yojana है। इस स्‍टार्टअप प्रोग्राम को देश के अग्रणी चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्धोगिकी विश्‍वविद्धालय कानपुर के द्धारा चलाया जा रहा है।

Utthan Startup Nirman Yojana विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों, महिलाओं तथा कृषि तथा पशुपालन आदि के काम में विशेषज्ञता रखने वाले युवाओं के लिये है।

उत्‍थान ए स्‍टार्टअप निर्मांण योजना के तहत चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्धोगिकी विश्‍वविद्धालय अलग अलग जिलों में जिला प्रशासन तथा अमर उजाला के साथ मिल कर अभियान चलाएगा।

Utthan Startup Nirman Yojana Program के उद्देश्य                                    

Utthan Startup Nirman Yojana Full Detail in Hindi
Agro Startup Program

उत्‍थान ए स्‍टार्टअप निर्मांण योजना का मुख्‍य उद्देश्य उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं, किसानों तथा महिलाओं को उद्धमिता के लिये प्रेरित करना है।

CSA Kanpur इस अभियान के तहत यह चाहता है, कि लोगों को ग्रमीण स्‍तर पर ही उद्धमिता से जोड़ कर उन्‍हें रोजगार के असीमित साधन उपलब्‍ध करा दिये जाएं।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए Utthan Startup Nirman अभियान की शुरूआत की गयी है।

इस अभियान के तहत गावों में रहने वाली महिलाओं को भी कृषि आधारित उद्धम शुरू करने के लिये Important Tips दिये जाएंगें। इसके अलावा उन्‍हें विभिन्‍न संस्‍थानों से मदत भी उपलब्‍ध कराई जाएगी। ताकि गांव स्‍तर पर ही Agro Startup Program की मंशा के अनुरूप कोई उद्धम स्‍थापित हो और अन्‍य लोगों को भी रोजगार उपलब्‍ध हो।

Utthan Startup Nirman Yojana Program के लाभ

  • इस प्रोग्राम के तहत किसानों, युवाओं तथा महिलाओं को उद्धमिता से संबंधित टिप्‍स चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्धोगिकी विश्‍वविद्धालय के द्धारा दिये जाएंगें।
  • ग्रामीण स्‍तर पर लोगों को कृषि सहित अन्‍य विधाओं में उद्धम शुरू करने का मौका हासिल हो सकेगा।
  • ग्रामीण स्‍तर पर लोग मुर्गी पालन, सुअर पालन फसलों को सरंक्षित रखने जैसे उद्धम लगा सकेंगें।
  • Utthan Startup Nirman Yojana के तहत 162 अलग अलग तरह की विधाओं में लोगों को प्रशिक्षण आसानी से मिल सकेगा।
  • इस प्रोग्राम के तहत लोग अपनी मनपसंद विधा में प्रशिक्षण लेने के लिये पूरी तरह स्‍वतंत्र होंगे।
  • इस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को केंद्र सरकार तथा राज्‍य सरकारों की विभिन्‍न योजनाओं के तहत सरकारी मदत भी दिलाई जाएगी।
  • उत्‍थान स्‍टार्टअप निर्मांण योजना के तहत उद्धम लगाने वाले व्‍यक्तियों को Marketing का सही तरीका भी सिखाया जाएगा। ताकि लोग उत्‍पाद तैयार करने के बाद उन्‍हें आसानी से बेंच भी सकें।

Utthan Startup Nirman Yojana अभियान कब शुरू होगा

उत्‍थान ए स्‍टार्टअप निर्मांण योजना अभियान उत्‍तर प्रदेश के 17 जिलों में 18 जनवरी 2019 से शुरू किया जाएगा।

यह अभियान एक साथ सभी 17 जिलों में शुरू किया जाएगा। जिसकी पूरी रूप रेखा भी बना ली गयी है। इन जिलों के नाम आपकी सुविधा के लिये नीचे दिये जा रहे हैं।

कन्‍नौज, कानपुर देहात, मैनपुरी, बांदा, फिरोजाबाद, जालौन, अलीगढ़, हरदोई, रायबरेली, उन्‍नाव, हाथरस, इटावा, चित्रकूट फर्रूखाबाद, फतेहपुर, औरेया तथा हमीरपुर में 18 जनवरी 2019 को प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हो जाएगी।

इसके अलावा कुछ अन्‍य जिले भी उत्‍थान स्‍टार्टअप प्रोग्राम के तहत चयनित किये गये हैं। इन जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि अभी तक घोषित नहीं की गयी है।

इन जिलों के नाम लखीमपुर खीरी, कासगंज तथा महोबा। इन जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम कब शुरू किया जाएगा। इसकी सूचना जिला स्‍तर पर लोगों को विज्ञप्ति जारी करके जिला प्रशासन के द्धारा दी जाएगी।

उत्‍थान निर्मांण स्‍टार्टअप योजना किसके द्धारा संचालित की जाएगी

उत्‍थान स्‍टार्टअप निर्मांण योजना चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्धोगिकी विश्‍वविद्धालय के कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) के द्धारा संचालित की जानी है।

इस योजना के तहत कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ ग्रामीण स्‍तर पर लोगों को Agro Startup शुरू करने के लिये प्रेरित करेंगें और उन्‍हें प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगें।

कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ स्‍टार्टअप के वित्‍तीय पहलुओं पर विचार करेंगें और ग्रामीणों का मार्ग दर्शन भी करेंगें।

उत्‍थान स्‍टार्टअप निर्मांण Yojana के तहत किन विधाओं में प्रशिक्षण मिलेगा

ग्रामीणों को इस प्रोग्राम के तहत बीज उत्‍पादन, सुअर पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, जैविक खेती, पापड़ तथा चिप्‍स बनाने के लिये कारखाना स्‍थापित करना, फसलों को सरंक्षित रखने से संबंधित उद्धम, पशुपालन, सिलाई – कढ़ाई, मोमबत्‍ती युनिट तथा कृषि यंत्रों को तैयार करने का कारखाना सहित 162 अन्‍य विधाओं में प्रशिक्षण लोगों को दिया जाएगा।

Utthan Startup Nirman Yojana Ka Labh Kaise Le | उत्‍थान ए स्‍टार्टअप निर्मांण योजना

यदि आप उत्‍थान ए स्‍टार्टअप निर्मांण प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण लेकर गांव स्‍तर पर ही कोई उद्धम स्‍थापित करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये जिला स्‍तर पर रजिस्‍ट्रेशन कराया जाएगा।

इस बारे में आपको जानकारी खाद्ध एवं प्रसंस्‍करण विभाग तथा कृषि विभाग से मिल जाएगी। आप अपने जिलों में मौजूद इन विभागों में जाकर Utthan Startup Nirman Yojana Form लेकर भरें।

आपकी जानकारी के लिये यह बता दें कि Utthan Startup Nirman Yojana नामक प्रोग्राम बहुत ही अच्‍छा है। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में कृषि आधारित कई उद्धम स्‍थापित होने की संभावना है। इसलिये आप भी इस प्रोग्राम में अपनी भागीदारी अवश्‍य करें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Utthan Startup Nirman Yojana Ka Labh Kaise Le | उत्थान ए स्टार्टअप निर्मांण योजना”

Leave a comment