पीएम योजना

Goat Farming Training Kaise Kare (CIRG Scheme) | केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान

Goat Farming Training Kaise Kare | CIRG Scheme | Bakri Palan Training in India | Goat Farming Training 2023 | Bakri Palan Training 2023 | CIRG Mathura | Bakri Palan Training Scheme | केंद्रीय बकरी पालन अनुसंधान संस्‍थान मथुरा

दोस्‍तों आज मैं आपको एक ऐसे Training Programme के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसको अच्‍छी तरह कर लेने के बाद आप भविष्‍य सुनहरा हो सकता है।

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम Goat Farming यानि बकरी पालन के प्रशिक्षण से संबंधित है। हम में से ऐसे बहुत से नौजवान हैं। जो बकरी पालन के क्षेत्र में अपना खुद का बकरी फार्म बना कर स्‍वरोजगार करना चाहते हैं। लेकिन उचित प्रशिक्षण के आभाव में ऐसे नौजवान इस काम में बुरी तरह असफल हो जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत सरकार के द्धारा उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना की गयी है।

इसी केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के द्धारा प्रति वर्ष 8 दिवसीय Training Programme चलाया जाता है। यदि आप इस संस्‍थान के जरिये Bakri Palan की Training लेते हैं, तो इस काम में आपकी सफलता के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं।

Goat Farming Training के फायदे

केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा

आमतौर पर देखा जाता है, कि भारत में बकरी पालन बहुत ही अवैज्ञानिक तरीके से किया जाता है। जिसकी वजह से पशु पालकों को कुछ खास मुनाफा नहीं हो पाता है।

वहीं दूसरी ओर CIRG Scheme के तहत Goat Farming Training लेने के बाद यादि आप Bakri Farm स्‍थापित करते हैं, तो आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।

यह एक ऐसा काम है। जिसमें बहुत फायदा है। इस काम से कोई भी व्‍यक्ति हजारों क्‍या लाखों रूपये सालाना कमा सकता है। बस शर्त यही है कि इसे ठीक ढंग से और पूरी जानकारी जुटा कर किया जाये।

इसी क्रम में हमारा प्रयास है, कि आप तक जो भी जानकारी पहुंचे उससे आपका उत्‍साह वर्धन हो और आप अपने ज्ञान में खूब बढ़ोत्‍तरी कर सकें।

Goat Farming Training and Goat Farm Cost | बकरी फार्म की लागत और ट्रेनिंग

  • किसी भी बकरी फार्म को स्‍थापित करने की सबसे पहली शर्त यह है, कि आपके पास पर्याप्‍त भूमि होना आवश्‍यक है।
  • यह भूमि स्‍वंय की, पटटे की अथवा किराये की भी हो सकती है। 50 बकरियों वाले बकरी फार्म को शुरू करने के लिये कम से कम 2 लाख 50 हजार रूपये की जरूरत पड़ती है।
  • इस खर्च में फार्म के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और अच्‍छी नस्‍ल की 48 बकरियों तथा 2 Black Bangal बकरों की खरीद शामिल है।
  • इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में बकरियों के रहने के लिये शेड तथा भोजन कराने का स्‍थान, पानी व्‍यवस्‍था और सबसे महत्‍वपूर्णं बाउंड्री बनाना आदि शामिल है।
  • वहीं दूसरी ओर Goat Farming Training में आपको यह बताया जाता है, कि आप जिस स्‍थान पर बकरी फार्म बनाना चाहते हैं, वहां कौन सी नस्‍ल की बकरी आपको लाभ दे सकती है और उन्‍हें कौन कौन सी बीमारियां होती हैं।
  • ट्रेनिंग कर लेने के तुरंत बाद आपको यह तय करना होता है, कि आपको फार्म की स्‍थापना पर कुल कितना पैसा खर्च करना है। जिसके बाद आप Bakri Farm आसानी से बना सकते हैं।

Goat Farming के लिये अच्‍छी नस्‍ल की बकरियां

  • बरबरी
  • जमुनापारी
  • सिरोही
  • बोर
  • सूर्ति
  • उस्‍मानाबादी
  • बीतल
  • झाकरण
  • सोजत
  • ब्‍लैक बंगाल आदि

इनमें से उत्‍तर भारत के लिये बरबरी नस्‍ल की बकरियां सबसे ज्‍यादा लाभकारी मानी जाती हैं, क्‍योंकि इस नस्‍ल की बकरियां 2 से 3 बच्‍चे देती हैं।

जबकि बकरियों को क्रास करने के लिये ब्‍लैक बंगाल नस्‍ल के बकरे अच्‍छे माने जाते हैं, क्‍योंकि इनकी प्रजनन क्षमता सबसे अच्‍छी होती है।

Goat Farming Training CIRG के लिये जरूरी पात्रता

  • केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान में प्रशिक्षण लेने के लिये किसी भी राज्‍य का मूल भारतीय नागरिक पात्र माना जाता है।
  • ग्रामीण पुरूष व महिलायें तथा बेरोजगार युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।

CIRG Goat Farming Training के लिये जरूरी नियम

  • सीआईआरजी के तहत दी जाने वाली यह ट्रेनिंग केवल 8 दिनों की होती है।
  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुल्‍क प्रति व्‍यक्ति 4,250 निर्धारित है (2021) के अनुसार।
  • शुल्‍क का भुगतान आवेदक के द्धारा चयन हो जाने के बाद, संस्‍थान के द्धारा बताये गये वैधानिक तरीके से किया जाता है।
  • ट्रेनिंग लेने आए व्‍यक्तियों को किसान घर में ठहरने के लिये 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा संस्‍थान के द्धारा दिये जाने वाले भोजन का खर्च प्रतिदिन के हिसाब से 200 रूपये प्रतिदिन खर्च करने होंगें।
  • भोजन तथा ठहरने के खर्च का भुगतान प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास में जाकर स्‍वयं ही अदा करना होगा।
  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फार्म हिंदी अथवा अंग्रेजी में भर कर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान, मथुरा के पते पर भेजना होता है।

Bakri Palan Training 2023 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • 1 नवीनतम फोटोग्राफ
  • किसी भी एक पहचान प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पिनकोड नंबर

पहचान के लिये आप आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशनकार्ड आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

Goat Farming Training Kaise Kare (CIRG Scheme) | केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान से बकरी पालन प्रशिक्षण कैसे लें

CIRG से Goat Farming Training 2023 में आवेदन करने के लिये सबसे पहले जरूरी है, कि आप इस योजना का Goat Farming Training 2023 Online pdf Form डाउनलोड करें।

चूंकि इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये आपको फार्म डाउनलोड करना होगा और फिर उसे हिंदी अथवा अंग्रेजी में भर कर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के पते पर स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भेजना होगा।

केंद्रीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • ऊपर दिये लिंक से फार्म डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें और फिर इसे हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में भरें।
  • यदि आप फार्म अंग्रेजी में भर रहे हैं, तो कृप्‍या कैपिटल लैटर्स में पूरा फार्म भरें। फार्म भर जाने के बाद आप इस के साथ पहचान पत्र संलंग्‍न करें और डाक द्धारा केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के पते पर भेज दें।

बकरी पालन ट्रेनिंग में आवेदन करने की अंतिम तिथि

वर्तमान समय में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के द्धारा Online Bakri Palan Training कराई जा रही है। इस साल 93rd के चौथे बैच के अभ्‍यर्थियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत 17 से 21 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यदि आप इस CIRG Training प्रोग्राम के तहत बकरी पालन सीखना चाहते हैं, तो आप 2023 के अगले बैच के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Goat Farming Training form इस पते पर भेजें

जब आपका फार्म भर जाए तो आप इसे स्‍पीड पोस्‍ट के जरिये निदेशक, भा. कृ. अ. प. – केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान, मखदूम, पोस्‍ट – फराह – 281122, जिला मथुरा, उत्‍तर प्रदेश के पते पर भेज दें।

ध्‍यान रहे फार्म में अपना नाम व पता तथा लिफाफे पर भी अपना नाम व पता साफ साफ अक्षरों में लिखा हुआ होना चाहिए। अस्‍पष्‍ट अक्षरों में भरा गया फार्म निरस्‍त किया जा सकता है।

बकरी पालन ट्रेनिंग CIRG Candidate List 2023 कैसे देखें

यदि आपका चयन बकरी पालन ट्रेनिंग के द्धारा हो जाता है, तो इसकी सूचना केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान CIRG की आधिकारिक वेबसाइट पर सूची अपलोड करके दी जाएगी। इसलिये बराबर इस वेबसाइट पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Goat Farming Training Kaise Kare यदि आप CIRG Mathura Training  Form, CIRG Training Date, CIRG Training Application Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

This post was last modified on March 22, 2023

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023