Goat Farming Training Kaise Kare (CIRG Scheme) | केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान

Goat Farming Training Kaise Kare | CIRG Scheme | Bakri Palan Training in India | Goat Farming Training 2023 | Bakri Palan Training 2023 | CIRG Mathura | Bakri Palan Training Scheme | केंद्रीय बकरी पालन अनुसंधान संस्‍थान मथुरा

दोस्‍तों आज मैं आपको एक ऐसे Training Programme के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसको अच्‍छी तरह कर लेने के बाद आप भविष्‍य सुनहरा हो सकता है।

यह ट्रेनिंग प्रोग्राम Goat Farming यानि बकरी पालन के प्रशिक्षण से संबंधित है। हम में से ऐसे बहुत से नौजवान हैं। जो बकरी पालन के क्षेत्र में अपना खुद का बकरी फार्म बना कर स्‍वरोजगार करना चाहते हैं। लेकिन उचित प्रशिक्षण के आभाव में ऐसे नौजवान इस काम में बुरी तरह असफल हो जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत सरकार के द्धारा उत्‍तर प्रदेश के मथुरा जिले में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान की स्‍थापना की गयी है।

इसी केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के द्धारा प्रति वर्ष 8 दिवसीय Training Programme चलाया जाता है। यदि आप इस संस्‍थान के जरिये Bakri Palan की Training लेते हैं, तो इस काम में आपकी सफलता के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं।

Goat Farming Training के फायदे

Goat Farming Training in Hindi - CIRG Mathura Training Form
केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान मथुरा

आमतौर पर देखा जाता है, कि भारत में बकरी पालन बहुत ही अवैज्ञानिक तरीके से किया जाता है। जिसकी वजह से पशु पालकों को कुछ खास मुनाफा नहीं हो पाता है।

वहीं दूसरी ओर CIRG Scheme के तहत Goat Farming Training लेने के बाद यादि आप Bakri Farm स्‍थापित करते हैं, तो आप यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।

यह एक ऐसा काम है। जिसमें बहुत फायदा है। इस काम से कोई भी व्‍यक्ति हजारों क्‍या लाखों रूपये सालाना कमा सकता है। बस शर्त यही है कि इसे ठीक ढंग से और पूरी जानकारी जुटा कर किया जाये।

इसी क्रम में हमारा प्रयास है, कि आप तक जो भी जानकारी पहुंचे उससे आपका उत्‍साह वर्धन हो और आप अपने ज्ञान में खूब बढ़ोत्‍तरी कर सकें।

Goat Farming Training and Goat Farm Cost | बकरी फार्म की लागत और ट्रेनिंग

  • किसी भी बकरी फार्म को स्‍थापित करने की सबसे पहली शर्त यह है, कि आपके पास पर्याप्‍त भूमि होना आवश्‍यक है।
  • यह भूमि स्‍वंय की, पटटे की अथवा किराये की भी हो सकती है। 50 बकरियों वाले बकरी फार्म को शुरू करने के लिये कम से कम 2 लाख 50 हजार रूपये की जरूरत पड़ती है।
  • इस खर्च में फार्म के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर और अच्‍छी नस्‍ल की 48 बकरियों तथा 2 Black Bangal बकरों की खरीद शामिल है।
  • इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर में बकरियों के रहने के लिये शेड तथा भोजन कराने का स्‍थान, पानी व्‍यवस्‍था और सबसे महत्‍वपूर्णं बाउंड्री बनाना आदि शामिल है।
  • वहीं दूसरी ओर Goat Farming Training में आपको यह बताया जाता है, कि आप जिस स्‍थान पर बकरी फार्म बनाना चाहते हैं, वहां कौन सी नस्‍ल की बकरी आपको लाभ दे सकती है और उन्‍हें कौन कौन सी बीमारियां होती हैं।
  • ट्रेनिंग कर लेने के तुरंत बाद आपको यह तय करना होता है, कि आपको फार्म की स्‍थापना पर कुल कितना पैसा खर्च करना है। जिसके बाद आप Bakri Farm आसानी से बना सकते हैं।

Goat Farming के लिये अच्‍छी नस्‍ल की बकरियां

  • बरबरी
  • जमुनापारी
  • सिरोही
  • बोर
  • सूर्ति
  • उस्‍मानाबादी
  • बीतल
  • झाकरण
  • सोजत
  • ब्‍लैक बंगाल आदि

इनमें से उत्‍तर भारत के लिये बरबरी नस्‍ल की बकरियां सबसे ज्‍यादा लाभकारी मानी जाती हैं, क्‍योंकि इस नस्‍ल की बकरियां 2 से 3 बच्‍चे देती हैं।

जबकि बकरियों को क्रास करने के लिये ब्‍लैक बंगाल नस्‍ल के बकरे अच्‍छे माने जाते हैं, क्‍योंकि इनकी प्रजनन क्षमता सबसे अच्‍छी होती है।

Goat Farming Training CIRG के लिये जरूरी पात्रता

  • केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान में प्रशिक्षण लेने के लिये किसी भी राज्‍य का मूल भारतीय नागरिक पात्र माना जाता है।
  • ग्रामीण पुरूष व महिलायें तथा बेरोजगार युवतियां इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये सीधे तौर पर पात्र माने जाते हैं।

CIRG Goat Farming Training के लिये जरूरी नियम

  • सीआईआरजी के तहत दी जाने वाली यह ट्रेनिंग केवल 8 दिनों की होती है।
  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुल्‍क प्रति व्‍यक्ति 4,250 निर्धारित है (2021) के अनुसार।
  • शुल्‍क का भुगतान आवेदक के द्धारा चयन हो जाने के बाद, संस्‍थान के द्धारा बताये गये वैधानिक तरीके से किया जाता है।
  • ट्रेनिंग लेने आए व्‍यक्तियों को किसान घर में ठहरने के लिये 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना अनिवार्य होगा।
  • इसके अलावा संस्‍थान के द्धारा दिये जाने वाले भोजन का खर्च प्रतिदिन के हिसाब से 200 रूपये प्रतिदिन खर्च करने होंगें।
  • भोजन तथा ठहरने के खर्च का भुगतान प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास में जाकर स्‍वयं ही अदा करना होगा।
  • इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फार्म हिंदी अथवा अंग्रेजी में भर कर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान, मथुरा के पते पर भेजना होता है।

Bakri Palan Training 2023 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • 1 नवीनतम फोटोग्राफ
  • किसी भी एक पहचान प्रमाणपत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पिनकोड नंबर

पहचान के लिये आप आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा राशनकार्ड आदि का प्रयोग कर सकते हैं।

Goat Farming Training Kaise Kare (CIRG Scheme) | केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान से बकरी पालन प्रशिक्षण कैसे लें

CIRG से Goat Farming Training 2023 में आवेदन करने के लिये सबसे पहले जरूरी है, कि आप इस योजना का Goat Farming Training 2023 Online pdf Form डाउनलोड करें।

चूंकि इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन आवेदन करने की कोई भी सुविधा मौजूद नहीं है। इसलिये आपको फार्म डाउनलोड करना होगा और फिर उसे हिंदी अथवा अंग्रेजी में भर कर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के पते पर स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से भेजना होगा।

Goat Farming Training Kaise Kare in Hindi
केंद्रीय बकरी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम
  • ऊपर दिये लिंक से फार्म डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल लें और फिर इसे हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में भरें।
  • यदि आप फार्म अंग्रेजी में भर रहे हैं, तो कृप्‍या कैपिटल लैटर्स में पूरा फार्म भरें। फार्म भर जाने के बाद आप इस के साथ पहचान पत्र संलंग्‍न करें और डाक द्धारा केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के पते पर भेज दें।

बकरी पालन ट्रेनिंग में आवेदन करने की अंतिम तिथि

वर्तमान समय में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान के द्धारा Online Bakri Palan Training कराई जा रही है। इस साल 93rd के चौथे बैच के अभ्‍यर्थियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। जिसके तहत 17 से 21 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यदि आप इस CIRG Training प्रोग्राम के तहत बकरी पालन सीखना चाहते हैं, तो आप 2023 के अगले बैच के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Goat Farming Training form इस पते पर भेजें

जब आपका फार्म भर जाए तो आप इसे स्‍पीड पोस्‍ट के जरिये निदेशक, भा. कृ. अ. प. – केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान, मखदूम, पोस्‍ट – फराह – 281122, जिला मथुरा, उत्‍तर प्रदेश के पते पर भेज दें।

ध्‍यान रहे फार्म में अपना नाम व पता तथा लिफाफे पर भी अपना नाम व पता साफ साफ अक्षरों में लिखा हुआ होना चाहिए। अस्‍पष्‍ट अक्षरों में भरा गया फार्म निरस्‍त किया जा सकता है।

बकरी पालन ट्रेनिंग CIRG Candidate List 2023 कैसे देखें

यदि आपका चयन बकरी पालन ट्रेनिंग के द्धारा हो जाता है, तो इसकी सूचना केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्‍थान CIRG की आधिकारिक वेबसाइट पर सूची अपलोड करके दी जाएगी। इसलिये बराबर इस वेबसाइट पर जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Goat Farming Training Kaise Kare यदि आप CIRG Mathura Training  Form, CIRG Training Date, CIRG Training Application Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

34 thoughts on “Goat Farming Training Kaise Kare (CIRG Scheme) | केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान”

  1. सर मैने 79th Training Programme मै Apply किया था लेकिन मेरा Selection नहीं हुआ। मै जानना चाहता हूं कि चयन प्रक्रिया किस आधार पर होती है किसे प्राथमिकता दी जाती है क्या पहले आओ पहले पाओ कि तर्ज पर चयन किया जाता है या फिर और कोई प्रक्रिया के तहत चयन किया जाता हैं।

    Reply
    • केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में चयन प्रक्रिया के नियम वही हैं, जो आवेदन के समय दिखाई पड़ते हैं। आपके आवेदन का चयन न होने का एक कारण फार्म देर से प्राप्त होना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटे भर जाने की वजह से न होना प्रतीत होता है। आप इस संबंध में एक बार डाक द्धारा पत्र भेज कर कारण जानने का प्रयास अवश्य कीजिए।

      Reply
    • आप फार्म 18 वर्ष की आयु में भरें तो बेहतर होगा। अन्यथा आपका फार्म रिजेक्ट होने की संभावना बनी रहेगी।

      Reply
  2. DEAR SIR,
    Last date of training form deposit was 15 JUNE 2019 in CIRG ,Please confirm next date of goat farming training in CIRG.

    Reply
    • अभी आधिकारिक वेबसाइट पर नया दस्तारवेज अपलोड नहीं हुआ है। आप भी केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें।

      Reply
  3. Sir, main bakari farming ki training mathura , u.p. se lena chahata hoon.
    Aagami training ka schedule kab se hai or registration kab se hoga , is baare me mujhe jaroor awagat karayen.
    Thanks.

    Reply
    • जी जरूर, जैसे ही कोई नवीन सूचना प्राप्त होगी आपको हम इसी पोस्ट के माध्यम से अवगत करायेंगें। वैसे आप भी केंद्रीय बकरी अनुसंधान की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

      Reply
  4. 2020 में ट्रेनिंग किस महिने में है । आवेदन किस महिने में करना होगा ।।

    Reply
      • आदरणीय अखिलेश सोनकर जी, आप बकरी पालन ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, इसके लिये आपको अपने राज्य के द्धारा संचालित बकरी पालन ट्रेनिंग 2020 के बारे में पशुपालन विभाग में जानकारी करनी चाहिये। क्योंकि जिला स्तर पर भी ट्रेनिंग प्रोग्राम के आवेदन पत्र लिये जाते हैं। इसके अलावा आप केंद्र सरकार के द्धारा संचालित बकरी अनुसंधान संस्थान,मथुरा से भी ट्रेनिंग कर सकते हैं।

        Reply
  5. ट्रेनिगं 88,89,90 के जो फॉर्म आप के पास आए हैं वो ही फॉर्म मान्य होगें या इसके लिए दोबारा फॉर्म भरे जायगें ज़फ़र

    Reply
    • डॉ. जफर साहब, सादर अभिवादन, CIRG का नवीनतम फार्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहता है, आप उसे डाउनलोड करके फोटो कॉपी करवा कर वितरित कर सकते हैं। वैसे देखा यह जाता है, जब तक संस्थान अपने फार्म में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करता है, तब तक पुराना फार्म ही आवेदन के काम में आता है। आप सीआईआरजी की वेबसाइट पर चेक कर लीजिये। वैसे इस समय सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम अनिश्चित काल के लिये बंद हैं।

      Reply
    • शारिक जी, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) के द्धारा Covid-19 वायरस संक्रमण के कारण अपने सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम स्थगित कर दिये हैं। यह अनिश्चित काल के लिये स्थगित हैं। हो सकता है कि 2020 में कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित न किया जाये। अगले नोटिफिकेशन का इंतजार करें।

      Reply
  6. I am Vishnu kumar I am interested to join cirg .for goat farming .pl sir guide me & how can apply .please sir inform to incoming date of New shaduel 2020

    Reply
  7. सर २०२१ में अगस्त महीना बकरी पालन ट्रेनिंग शुरू होगा

    Reply
    • दिये गये लिंक पर क्लिक करें अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डीटेल्‍स ले लें

      Reply
  8. I am Sonu Kumar I am interested to join cirg .for goat farming Training. So Please sir guide me & how can apply. Please sir inform to incoming date of New schedule 2022.

    Thanks

    Reply
    • इन दिनों ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रेग्राम चल रहा है। जिसके लिये समय समय पर आवेदन मांगे जाते हैं।

      Reply

Leave a comment