इंदिरा गांधी Shehri Credit Card Yojana Apply Online कैसे करें – शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online : राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस साल वादा किया था कि वह राज्‍य के गरीब लोगों को महामारी से बर्बाद हुये काम धंधों को फिर से उबारने के लिये राजस्‍थान शहरी क्रेडिट कार्ड योजना लागू करेगी।

अपने इसी वादे को निभाते हुये राजस्‍थान सरकार ने Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana लांच की है। इस योजना का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य के गरीब व छोटे व्‍यापारियों को लोन उपलब्‍ध कराया जायेगा। यह योजना महामारी के संक्रमण से जूझ रहे छोटे व्‍यापारियों, रेहड़ी पटरी दुकानदार तथा ठेले पर सामाना बेंचने वालों को ऋण प्रदान किया जायेगा।

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्‍थान सरकार की एक महत्‍वाकांक्षी योजना है। यही कारण है, कि इस योजना से संबंधित विस्‍तृत परिपत्र राजस्‍थान के वित्‍त विभाग ने जारी कर दिया है। जिससे इस योजना का प्रोसेस समझ कर लोग लाभ उठाने के लिये बड़ी तादात में आगे आ रहे हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको  Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online , Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Application Form, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन , Rajasthan Shehri Credit Card Yojana 2023 के बारे में विस्‍तृत जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर जानकारी हासिल करें।

इंदिरा गांधी Shehri Credit Card Yojana क्‍या है ( इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2023 )

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online Kaise Kare
इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की पूरी जानकारी

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को विशेष रूप से महामारी संक्रमण के कारण बेरोजगार हो चुके नौजवानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।

इस योजना के तहत राजस्‍थान सरकार के द्धारा ऐसे व्‍यापरियों को आर्थिक सहायता के रूप में ऋण प्रदान किया जायेगा, जो अपना कारोबार पिछले एक डेढ़ साल के दौरान गवां चुके हैं। इनमें रेहड़ी पटरी पर सामान बेंचने वाले, हाथ ठेले पर सामान बेंचने वाले अथवा असंगठित क्षेत्र में विभिन्‍न प्रकार के छोटे कारोबार करने वाले लोगों को शामिल किया गया है।

इस योजना के तहत छोटे कारोबारियों को Indira Gandhi Shehri Credit Card बना कर दिया जायेगा तथा इसी कार्ड के जरिये 50,000 रूपये तक का ऋण प्रदान किया जायेगा जोकि पूरी तरह ब्‍याज मुक्‍त ऋण होगा।

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Highlights 2023

  • योजना का नाम – इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – राजस्‍थान
  • मुख्‍यमंत्री – अशोक गहलोत
  • लागू होने का वर्ष – 2021
  • योजना के लाभार्थी – रेहड़ी पटरी, ठेले पर सामान बेंचने वाले
  • योजना का उद्देश्य – कारोबार के लिये ऋण उपलब्‍ध कराना
  • ऋण की सीमा – 50,000 रूपये
  • आधिकारिक वेबसाइट – dipr.rajasthan.gov.in

Eligibility Criteria for Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana

  • इस योजना के तहत राजस्‍थान राज्‍य के मूल निवासियों को ही पात्र माना जायेगा
  • शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्‍थान में आवेदन करने की न्‍यूनतम आयु 18 साल तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी जरूरी है
  • इस योजना में केवल शहरी क्षेत्रों में रहने वाले तथा कारोबार करने वाले लोग ही आवेदन हेतु पात्र माने जाते हैं
  • ऐसे कारोबारी जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये तथा उनके परिवार की आय 50 हजार रूपये से अधिक नहीं है, उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र माना जायेगा
  • राज्‍य के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के शहरी नागरिक इस योजना के लिये पात्र माने जायेंगे
  • इस योजना के तहत ऐसे सभी व्‍यापारी जिन्‍हें नगरीय निकाय द्धारा प्रमाण पत्र अथवा पहचान पत्र जारी किया गया है, वह सभी पात्र माने जायेंगे
  • Also Read :
  • मेरा घर मेरे नाम योजना में आवेदन कैसे करें?
  • यूपी टैबलेट योजना लिस्‍ट में नाम कैसे देखें?
  • सहारा पेमेंट कब होगा?

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

राजस्‍थान शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के मुख्‍य लाभार्थी वर्ग

  • दर्जी
  • धोबी
  • मिस्‍त्री
  • नाई
  • खाती मोची
  • कुम्‍हार
  • रिक्‍शे वाले
  • पुताई का काम करने वाले
  • प्‍लंबर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • हाथ ठेला पर सामान बेंचने वाले

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्‍थान की विशेषतायें

  • यह मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की बहुत ही महत्‍वाकांक्षी योजना है।
  • इस योजना के तहत छोटे छोटे कारोबार से जुड़े लोगों को 50,000 रूपये तक का ब्‍याज मुक्‍त ऋण प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली ऋण राशि को ही समय अवधि के भीतर चुकाना होगा। ब्‍याज देना नहीं पड़ेगा।
  • Shehri Credit Card Yojana Rajasthan के लिये आपको किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • योजना के लाभार्थी को Loan रकम का भुगतान 12 महीने की अवधि के भीतर करना होगा।
  • इस योजना का नोडल अधिकारी जिलाअधिकारी को बनाया गया है।
  • जो लोग इस योजना के तहत चयनित किये जायेंगे उनका सत्‍यापन उपखंड अधिकारी द्धारा किया जायेगा।
  • योजना के तहत लोन के मॉनिटोरियम की सीमा 3 माह रखी गयी है।
  • कोई भी चयनित लाभार्थी ऋण की राशि अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये निकाल सकता है।
  • लाभार्थी 50 हजार रूपये की धनराशि 31 मार्च 2023 तक एक किस्‍त में अथवा अनेक किस्‍त में निकाल सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं देना है।
  • आप इस योजना में स्‍वयं घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है, तो आप ई-मित्र की सहायता से भी आवेदन करके Shehri Credit Card Yojana Rajasthan का लाभ उठा सकते हैं।

शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्‍थान के मुख्‍य नियम

  • लाभार्थियों का ऋण ब्‍याज मुक्‍त होगा तथा सरकार बैंकों को ब्‍याज को अनुदान के रूप में बैंकों को अदा करेगी।
  • सभी लाभार्थियों को ऋण का पुर्नभुगतान चौथे से 15वें महीने तक 12 समान किस्‍तों में करना जरूरी होगा।
  • बैंक ऋण उपलब्‍ध करवाने के एवज में आपसे किसी प्रकार का कोई शुल्‍क नहीं मांगेंगे।
  • शहरी पथ विक्रेता, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार तथा पंजीकृत शहरी बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।
  • राजस्‍थान के 5 लाख लाभार्थियों को पहले आओ पहले पाओ की नीति पर ऋण उपलब्‍ध कराया जायेगा।

Indira Gandhi Credit Card Yojana Form pdf

यदि आप Indira Gandhi Credit Card Yojana Form pdf की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताना चाहते हैं, कि आपको यह फार्म तलाश करने की कोई जरूरत नहीं है। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन ही स्‍वीकार किये जा रहे हैं इसलिये शहरी क्रेडिट कार्ड योजना फार्म पीडीएफ उपलब्‍ध नहीं है।

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online कैसे करें

यदि आप इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको शहरी क्रेडिट कार्ड योजना ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट करना होगा।

  • इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Rajasthan Single Sign On की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको साइन इन करना है (आप तभी साइन इन कर पायेंगे जब आप यहां पहले से रजिस्‍टर होगें)
  • यदि आप sso.rajasthan.gov.in पर पंजीकृत नहीं हैं, तो सबसे पहले अपना Registration करें।
  • पंजीकरण करने के बाद आप अपनी SSOID तथा पासवर्ड के जरिये साइन इन करें।
  • साइन इन करते ही आप इस पोर्टल पर मौजूद सभी योजनाओं वाले पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • अब आप यहां इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का चयन करें।
  • फार्म के खुलते ही आप पूरा फार्म सही सही भरें तथा सभी जरूरी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अंत में फार्म चेक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करके फार्म जमा कर दें।
  • इस प्रकार आपका आवेदन पत्र इस योजना के तहत जमा हो जायेगा।
  • फार्म जमा होने के बाद आपके आवेदन पत्र की जिला उपखंड अधिकारी के द्धारा जांच की जायेगी। यदि जांच में शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन सही पाया जाता है, तो आपको बैंक द्धारा कार्ड बना कर सौंप दिया जायेगा।
  • यदि आपको कंप्‍यूटर मोबाइल के जरिये Apply करना नहीं आता है तो आप ई-मित्र के जरिये अपना आवेदन करें।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

इंदिरा शहरी कार्ड योजना में कब तक लागू रहेगी?

इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्‍थान में आगामी 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी।

क्‍या इस योजना को आगे भी बढ़ाया जा सकता है?

जी हां, यदि यदि इस योजना के नतीजे अच्‍छे आयेंगें तो सरकार के द्धारा शासनादेश जारी करके इस योजना को आगे भी बढ़ा सकती है।

IGSCCY का फुल फार्म क्‍या है?

Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana ही IGSCCY का फुल फार्म है।

इस योजना की अधिकतम ऋण सीमा कितनी है?

इस योजना के तहत अधिकतम ऋण की सीमा 50,000 रूपये है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Indira Gandhi Shehri Credit Card Yojana Apply Online Kaise Kare यदि आप Shehri Credit Card Yojana Me Avedan Kaise Kare , इं‍दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “इंदिरा गांधी Shehri Credit Card Yojana Apply Online कैसे करें – शहरी क्रेडिट कार्ड योजना राजस्थान”

Leave a comment