यूपी खेत तालाब योजना | Khet Talab Yojana UP में आवेदन कैसे करें

UP Khet Talab Yojana 2023 : उत्‍तर प्रदेश खेत तालाब योजना का संचालन यूपी के कृषि विभाग के द्धारा किया जाता है। इस योजना के तहत गांवों में वर्षा जल के संचयन के लिये किसानों को खेत में ही तालाब बनाने के लिये प्रोत्‍साहित किया जाता है।

उत्‍तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में किसानों को अक्‍सर सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता है, क्‍योंकि यूपी के किसान आज भी कृषि कार्य के लिये वर्षा जल पर निर्भर हैं। ऐसे में यदि कम वर्षा होती है या फिर सूखे की स्थिति होती है। तो खेत में खड़ी फसल सूख कर बरबाद हो जाती है।

यही कारण है कि यूपी सरकार प्रदेश के किसानों को Khet Talab Yojana को लगातार बढ़ावा दे रही है। ताकि बरसात के समय किसान खेत में ही तालाब के अंदर वर्षा जल को संग्रहित करके खेत में खड़ी फसल को पर्याप्‍त पानी दे सकें।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Khet Talab Yojana up 2023 | उत्‍तर प्रदेश खेत तालाब योजना | खेत में तालाब कैसे बनायें | तालाब के लिये सरकारी सहायता, Khet Talab Yojana Uttar Pradesh 2023 आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करेंगें। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Khet Talab Yojana क्‍या है ( उत्‍तर प्रदेश खेत तालाब योजना 2023)

Khet Talab Yojana Kya Hai Apply Kaise Kare
उत्‍तरप्रदेश खेत तालाब योजना की पूरी जानकारी

Khet Talab Yojana Kya Hai : उत्‍तर प्रदेश मुख्‍यमंत्री खेत तालाब योजना विशेष रूप से किसानों के लिये संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत यूपी सरकार खेत में तालाब के निर्मांण के लिये किसानों को अनुदान सहायता प्रदान करती है।

मुख्‍यमंत्री तालाब खेत योजना 2023 के तहत जो किसान अपने खेत में तालाब बनाना चाहते हैं, उन्‍हें खेत तालाब निर्मांण हेतु ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत चयनित किसान को तालाब के निर्मांण के लिये लागत का 50 फीसदी हिस्‍सा अनुदान के रूप में प्रदान किया जाता है।

UP Khet Talab Yojana RKVY (पूर्व में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना) के घटक ‘’पर ड्रॉप मोर क्रॉप के उपघटक ‘’अदर इन्‍टरवेंशन’’ के अंतर्गत आती है। इस योजना के तहत विगत वर्षों की भांति साल 2023-24 के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। यदि आप अपने खेत के एक हिस्‍से को तालाब में बदलना चाहते हैं तो आप नियत समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन करके योजना के तहत अनुदान की डिमांड कर सकते हैं।

UP Khet Talab Yojana Key Highlights

  • योजना का नाम – यूपी मुख्‍यंत्री खेत तालाब योजना
  • राज्‍य का नाम – उत्‍तरप्रदेश
  • योजना का उद्देश्य – प्रदेश के कृषि कार्य से जुड़े किसानों को तालाब के लिये अनुदान प्रदान करना
  • ग्रांट की धनराशि – लागत का 50 प्रतिशत
  • लाभार्थी वर्ग – उत्‍तर प्रदेश के किसान
  • योजना का स्‍टेटस – Active (2023)

उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना 2023 के उद्देश्य

Uttar Pradesh Khet Talab Yojana का मुख्‍य उद्देश्य पानी की कमी से जूझ रहे किसानों को कृषि कार्य के लिये वर्षा जल संचित कर सिंचाई के लिये उपलब्‍ध कराना है। यूपी में धान, गेंहूं, चना व गन्‍ना जैसी फसले प्रमुखता से बोई जाती हैं। जिन्‍हें पानी की अत्‍याधिक जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि फसलों को समय पर सिंचाई के लिये पानी उपलब्‍ध न हो तो खेत में खड़ी फसल पानी की कमी से बरबाद हो जाती है। इस स्थिति में यदि किसान के खेत में वर्षा जल संग्रहित है, तो वह आवश्‍यक्‍ता पड़ने पर समय पर अपने खेत की सिंचाई कर सकता है।

यूपी खेत तालाब योजना को लांच ही इसीलिये किया गया है कि किसान स्‍वयं अपनी जरूरत का पानी अपने ही खेत में जमा कर करके रख सकें ताकि उन्‍हें पानी की कमी का सामना न करना पड़े। योजना के तहत बनाये जाने वाले तालाबों के लिये सरकार के द्धारा 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है ताकि किसानों को खेत में तालाब खुदवाने के लिये पैसों की तंगी का सामना न करना पड़े।

Eligibility Criteria for Khet Talab Yojana UP

  • खेत तालाब योजना में आवेदन करने वाला किसान यूपी का स्‍थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक किसान यूपी एग्रीकल्‍चर पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिये।
  • अल्‍पसंख्‍यक वर्ग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर तबके के किसान इस योजना के लिये पात्र माने जाते हैं।
  • ऐसे किसान जो केंद्र सरकार की किसी ऐसी योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं जो वै‍कल्पिक खेत योजना जैसी है, उन्‍हें इस योजना के लिये पात्र माना जाता है।

तालाब खेत योजना योजना यूपी के लिये जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • खसरा-खतौनी की नकल
  • जाति प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • नवीनतम कलर फोटो

Benefits of Khet Talab Yojana 2023

  • खेत तालाब योजना यूपी गवर्नमेंट की स्‍कीम है, इसमें किसानों को तालाब बनवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना से किसानों को वर्षा के पानी को सरंक्षित करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है, जिसे तालाब में संचित करके सिंचाई हेतु प्रयोग में लाया जा सकेगा।
  • उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा कृषि संबधित योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल की शुरुआत की गई है, खेत तालाब योजना के लिए आप इसी पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकते हैं।
  • किसानों के ऊपर सिंचाई पर आने वाले अतिरिक्त बिजली के बिल के खर्च को बचाया जा सकता है, क्‍योंकि एक बार खेत तालाब योजना यूपी के तहत तालाब बन जाने पर इसमें कोई भी खर्च नहीं होने वाला है।
  • सरकार द्वारा इस योजना के लिए 2 तरह के तालाब का प्रावधान किया गया है, पहला छोटा तालाब जिसके लिए आनुमानित खर्च 105000/- रूपये रखा गया है, जबकि दूसरा बड़ा तालाब जिसके लिए 228400/- रूपये का अनुमानित खर्च रखा गया है।
  • इन दोनों छोटे/बड़े तालाब में सरकार द्वारा 50% की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा प्लास्टिक पाइप लाइन के लिए 75000/- रूपये अतिरिक्‍त दिए जाते है।
  • यूपी सरकार द्वारा इस योजना के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया गया है। ताकि खेत तालाब स्‍कीम के संचालन में रूकावट न आने पाये।

यूपी खेत तालाब योजना के तहत तालाब के आकार का विवरण

1 – छोटा तालाब – 22 x 20 x 3 मीटर

2 – बड़ा तालाब – 35 x 30 x 3 मीटर

यूपी मुख्‍यमंत्री खेत तालाब योजना के लिये ऑनलाइन चयन प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिये किसानों को विभागीय वेबसाइट पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकरण होना जरूरी है।
  • पंजीकरण / चयन हेतु पारदर्शी सेवा पोर्टल पर ‘’अनुदान पर खेत तालाब बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक करके बुकिंग की जायेगी।
  • वर्ष 2023-24 में ऑनलाइन बुकिंग के लिये कृषि विभाग के कार्मिक खेत तालाब के ऑनलाइन पंजीकरण / चयन हेतु पर्याप्‍त प्रचार प्रसार करेंगें।
  • इसके लिये पोर्टल 20 फरवरी 2023 को अपरान्‍ह 12 बजे से बुकिंग के लिये खोला जायेगा।
  • कृषक बंधु खेत तालाब के निर्मांण हेतु तत्‍काल बुकिंग का लाभ उठायें।
  • कृषकों का चयन जनपदों में निर्धारित लक्ष्‍यानुसार ‘’पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर किया जायेगा।
  • किसानों को पंजीकरण के बाद मीडियम आकार के तालाब के लिये 2000/- रूपये तथा छोटे तालाब के लिये 1000/- रूपये टोकन मनी के रूप में जमा करने होंगे। जिसके लिये चालान 3 प्रतियों में ऑनलाइन मोड में जेनरेट होगा।
  • टोकन मनी जमा होने की ऑनलाइन पुष्टि के बाद 15 दिन के अंदर किसानों को खेत तालाब निर्मांण के लिये निर्धारित खेत की खतौनी, फोटो तथा निर्धारित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा।
  • यदि 15 दिन के अंदर किसान के द्धारा अभिलेख अपलोड नहीं किया जाता है तो टोकन मनी जब्‍त कर ली जायेगी और प्रतीक्षा सूची में मौजूद किसान को योजना के तहत लाभ का अवसर प्रदान किया जायेगा।
  • खेत तालाब योजना उत्‍तरप्रदेश के तहत अनुदान का भुगतान DBT प्रणाली के माध्‍यम से कुल 3 किस्‍तों में किया जायेगा।
  • जब योजना के लाभार्थी किसान के द्धारा Khet Talab Yojana 2023 के तहत तालाब का निर्मांण पूर्णं हो जायेगा तब टोकन मनी की धनराशि को किसान के खाते में वापस लौटा दिया जायेगा।

Khet Talab Yojana में आवेदन कैसे करें – Khet Talab Yojana UP Online Application कैसे भरें

Khet Talab Yojana UP Online Apply Kaise Kare : यदि आप अपने खेत में खेत तालाब योजना यूपी के तहत आवेदन करके अनुदान राशि का लाभ हासिल करना चाहते हैं, तो आपको पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।

यहां आपको ‘’खेत तालाब हेतु टोकन निकालें’’ का एक ऑप्‍शन नजर आयेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज खुलता है, जिसमें आपको ‘’खेत तालाब पर अनुदान हेतु बुकिंग करें’’ के लिये बोला जाता है।

UP Khet Talab Yojana Application Form Online

  • आपको इस पेज पर सबसे पहले अपने जनपद का चयन करना है।
  • पंजीकरण संख्‍या का विकल्‍प चुनें।
  • संख्‍या भरें
  • इसके बाद आपको खेत तालाब का चयन करें और इस डाटा को सेव करते हुये आगे बढ़ें।
  • अगले पेज पर आपसे कुछ अन्‍य सूचनायें प्राप्‍त की जायेंगी। जिन्‍हें आपको सही सही Fill करना है।
  • इसके बाद आपको टोकन मनी के रूप में 3 कॉपी में ऑनलाइन चालान जमा करना है।
  • अंत में खेत तालाब योजना ऑनलाइन फार्म सबमिट कर देना है।
  • आपके द्धारा इतना करते ही आपके खेत में तालाब बनवाने के लिये टोकन जेनरेट हो जाता है। अब आपको अगले 15 दिन के भीतर कुछ अन्‍य दस्‍तावेज अपलोड करके खेत तालाब योजना के तहत अपना दावा प्रस्‍तुत करना होगा।

FAQ – खेत तालाब योजना उत्‍तरप्रदेश अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या यूपी में चलाई जा रही इस योजना का लाभ अन्‍य प्रदेशों के किसानों को मिल सकता है?

जी नहीं, यूपी में संचालित खेत तालाब योजना के लिये अन्‍य प्रदेशों के किसानों को पात्र नहीं माना जाता है।

क्‍या Khet Talab Yojana UP के तहत आवेदन करने से पूर्व पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है?

जी हां, यदि आप खेत तालाब स्‍कीम का लाभ प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

क्‍या कोई किसान किसी अन्‍य किसान का मोबाइल नंबर इस्‍तेमाल करके टोकन जेनरेट कर सकता है?

जी नहीं, किसान को पहले से पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करके ही टोकन जेनरेट करना होगा। यदि व्‍यक्ति किसी अन्‍य व्‍यक्ति का मोबाइल नंबर प्रयोग करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट यूपी खेत तालाब योजना | Khet Talab Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप UP Khet Talab Yojana Application Form Online के विषय में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a comment