UP BC Sakhi Yojana Registration कैसे करें? UP Banking Correspondent Sakhi in Hindi

UP BC Sakhi Yojana Registration Process in Hindi : उत्‍तरप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार तथा बैंकिंग सुविधायें पहुंचाने के उद्देश्य से एक नई योजना की शुरूआत की गयी है। इस योजना का नाम UP Banking Correspondent Sakhi Yojana है।

BC Sakhi Yojana को उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 22 मई 2020 को लागू किया था। जिसका मकसद यूपी के गांवों में रहने वालीं महिलाओं को बैंकिंग लाभ पहुंचाना है। साथ ही उन्‍हें रोजगार प्रदान करना भी है।

यूपी बैंकिंग कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट सखी योजना के लागू हो जाने के बाद ग्रामीण स्‍तर पर पढ़ी लिखी महिलाओं को BC Sakhi Yojana के तहत तैनात किया जाएगा। जो गांव गांव बैंकिंग सेवाओं को घर घर पहुंचाने का काम करेंगीं।

यूपी बीसी सखी के रूप में काम करने वालीं महिलाओं को 6 महीने तक प्रतिमाह 4000 रूपये सरकार की ओर से प्रदान किये जाएंगें। इसके अतिरिक्‍त बैंकों की जिन सेवाओं को BC Sakhi के द्धारा ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। उसका Commission Bank के द्धारा अलग से दिया जाएगा।

UP BC Sakhi Yojana क्‍या है? बैंकिंग कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट योजना क्‍या है हिंदी में जानकारी 2022

UP BC Sakhi Yojana Registration कैसे करें? UP Banking Correspondent Sakhi in Hindi

What is UP Banking Sakhi Scheme : UP BC Sakhi Yojana के तहत गांवों में रहने वाली पढ़ी लिखी महिलाओं को यूपी बीसी सखी बनने का मौका हासिल होगा। इस योजना के तहत केवल महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी।

UP Banking Correspondent Sakhi 2022 के तहत प्रत्‍येक यूपी बीसी सखी को अगले 6 माह तक चार हजार रूपये प्राप्‍त होंगें। इसके अलावा बैंक द्धारा प्रत्‍येक प्रदान की गयी सेवा पर पूर्व निर्धारित दर से कमीशन अलग से प्रदान करेगा।

इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि एक ओर गांवों की महिलाओं से सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों को उनके घर के द्धार पर ही सभी प्रकार की बैंकिंग सेवायें भी प्राप्‍त हो सकेंगीं।

बीसी सखी भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बीसी सखी (बैंकिंग कॉरेस्‍पांडेंट सखी) योजना के तहत भर्ती होने वालीं प्रत्‍येक BC Sakhi को 2 सेट निशुल्‍क ड्रेस देने का निर्णंय लिया है। यूपी सरकार ने बीसी सखियों के लिये ड्रेस डिजाइन करने की जिम्‍मेदारी NIFT रायबरेली को सौंप दी है। डिजाइन तैयार हो जाने के बाद इसे बनाने का काम मऊ, वाराणसी तथा मुबारकपुर के बुनकरों के द्धारा किया जायेगा।

उत्‍तर प्रदेश में बीसी सखी योजना के तहत 58,000 बीसी सखी का चयन कर लिया गया है। जिनका प्रशिक्षण 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो जायेगा। यूपी के प्रत्‍येक जिले में 30-30 के बैच में 1-1 सप्‍ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Also Read :

UP BC Sakhi Yojana के तहत कौन से काम कराये जाएंगें?

  • UP Banking Correspondent Sakhi बनने के बाद आपको बैंक की सेवाओं को ग्रामीणों के पास उनके द्धार तक पहुंचाना होगा।
  • बीसी सखी ग्रामीणों को सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कराने में सहायता करेगी।
  • जिन ग्रामीणों को पेंशन आदि का पैसा निकालना है, उन्‍हें पेंशन निकालने में सहायता करेगी।
  • UP Banking Sakhi Yojana 2022 के तहत बीसी सखी मजदूरों की मजदूरी का भुगतान बैंक खाते के माध्‍यम से कराने में सहायता प्रदान करेगी।
  • यूपी बीसी सखी के द्धारा ग्रामीण स्‍त्री / पुरूषों के New Bank Account Open करवाये जाएंगें।
  • ग्रामीणों के बैंक खाते में आर्थिक लेनदेन तथा जमा निकासी जैसे काम भी BC Sakhi के द्धारा किये जाएंगें।

UP Banking Correspondent Sakhi योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत महिलाओं को डिजीटल डिवाइस आदि खरीदने के लिये 50,000 रूपये अतिरिक्‍त प्रदान किये जाएंगें।
  • उत्‍तरप्रदेश में BC Sakhi Yojana लागू होने के बाद ग्रामीणों को बैंक खाते से वित्‍तीय लेनदेन करने में आसानी होगी।
  • चूंकि बीसी सखी बैंक सेवाओं को उनके घर तक समय पर पहुंचाएगीं इसलिये ग्रामीणों के काम धंधे में तेजी आना स्‍वाभाविक है।
  • बैंकिंग सेवाओं के घर घर पहुंचने से लोगों के समय की बचत तथा खर्च में भी कमी आएगी।

UP BC Sakhi Yojana Uttar Pradesh Highlights 2022

  • Scheme Name – BC सखी योजना (UP Banking Correspondent Sakhi Yojana)
  • Launched By – UP Government, By CM Yogi
  • Launched Date – 22 May 2020
  • Beneficiary Section – Women
  • Scheme Objective – रोजगार एवं सेवायें प्रदान करना

UP Banking Correspondent Sakhi Yojana के तहत कितनी महिलाओं की भर्ती होगी?

Banking Correspondent Sakhi Vacancy in UP : यूपी बीसी सखी योजना लागू होने के बाद प्रदेश सरकार के द्धारा पूरे उत्‍तरप्रदेश में 58,000 UP BC Sakhi की भर्ती की जाएगी। यह सारी भर्तियां उत्‍तर प्रदेश राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत की जाएंगी। अभी इस योजना का प्रथम चरण लागू है। यदि सरकार आवश्‍यक्‍ता समझेगी तो दूसरे चरण में और अधिक भर्तियां भी की जा सकती हैं।

यूपी बैंकिंग सखी के लिये आवेदन कौन कर सकता है? Eligibility Criteria for BC Sakhi Scheme

  • इस योजना के तहत वह महिलायें पात्र मानी जाएंगी, जो किसी स्‍वयं सहायता समूह की सदस्‍य हों।
  • ऐसी महिलायें जिनमें नेतृत्‍व करने की क्षमता हो व इस योजना के तहत आवेदन करने की पात्र मानी जाएंगीं।
  • ऐसी महिलायें जो उद्धमशीलता की धनी हैं तथा वह अपने गांव तथा ग्राम समाज की आर्थिक प्रगति के लिये कुछ नया करना चाहती हों, वह भी इस योजना के तहत पात्र मानी जाएंगीं।
  • योजना में आवेदन करने की इच्‍छुक महिला कम से कम 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं अवश्‍य होनी चाहिये।
  • महिला के अंदर स्‍मार्टफोन आधारित टेक्‍नोलॉजी सीखने की रूचि होनी चाहिये साथ ही उसे समूह प्रबंधन में दक्ष भी होना चाहिये।

UP Banking Correspondent Sakhi Yojana Helpline Number

जो महिलायें BC Sakhi Yojana Uttarpradesh के तहत बीसी सखी बनना चाहती हैं या फिर इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहती हैं। वह नीचे दिये गये हेल्‍पलाइन नंबरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्‍त कर सकती हैं।

UP Banking Sakhi Yojana Helpline Number

  • 8005380270
  • 9451192426

UP BC Sakhi Yojana Registration कैसे करें : यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for BC Sakhi Yojana Registration : दोस्‍तों, अब हम आपको आर्टिकल के इस हिस्‍से में UP बैंकिंग सखी योजना रजिस्ट्रेशन BC सखी योजना ऑनलाइन पंजीकरण UP Banking  Sakhi Scheme  Online Form Sakhi Yojana In Hindi के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Banking Correspondent Sakhi योजना में रजिस्‍ट्रेशन करने के लिये आपके पास एक अदद स्‍मार्टफोन का होना बेहद जरूरी है। क्‍योंकि इस योजना में रजिस्‍ट्रेशन उत्‍तर प्रदेश सरकार के App UP BCSakhi के द्धारा किया जा सकता है।

यह ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर आसानी से उपलब्‍ध है। आप इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके योजना में आवेदन कर सकती हैं।

UP BCSakhi App डाउनलोड कैसे करें?

यूपी बीसी सखी योजना उत्‍तरप्रदेश का लाभ उठाने के लिये आपके मोबाइल फोन का होना अनिवार्य है। जिसके बाद आपको अपने फोन में UP BCSakhi App डाउनलोड करना है। ध्‍यान रहे आपको सिर्फ यूपी सरकार के आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड करना है न की किसी फर्जी ऐप को। आपकी सुविधा के लिये UP BCSakhi App का लिंक नीचे दिया जा रहा है। जिसकी सहायता से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

UP BCSakhi App Download

  • यूपी बैंकिंग कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट ऐप डाउनलोड करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें

UP BC Sakhi Yojana Online Registration इस तरह करें

  • सबसे पहले आप गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर अथवा ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन में UP BCSakhi App Install करें।
  • इसके बाद आपको इस ऐप पर Sign Up करके रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। एक बार रजिस्‍ट्रेशन कर लेने के बाद आप Login करने में सक्षम हो जाएंगीं।
  • यह आवेदन आपको स्‍वयं करना होगा। यदि आपके पास मोबइल फोन नहीं है, तो आप किसी दूसरे व्‍यक्ति के फोन में ऐप डाउनलोड करके भी आवेदन कर सकती हैं। लेकिन इस प्रोसेस में आपको अपना निजी मोबाइल नंबर ही इंटर करना होगा।
  • आप जो मोबाइल नंबर बीसी सखी ऐप में डालेंगीं, रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान एक SMS आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। जोकि OTP होगा। इस ओटीपी को डालने के बाद ही रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो पाएगी।

यूपी बीसी सखी योजना में आवेदन करने संबंधी कुछ जरूरी नियम

(1) ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा तथा अपना आवेदन पत्र भरना होगा।

(2) आपको अपना आवेदन भरने के लिये पर्याप्‍त समय प्रदान किया जाएगा। बस आपको सावधानी से तथा खुद की स्‍वतंत्र सोच के साथ सभी सवालों के सही सही जवाब देने होंगें।

(3) आवेदन की प्रक्रिया के समय आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगें। इस प्रश्‍नावली के कुल 5 सेक्‍शन होंगें। आपको सभी को अलग अलग भरना होगा। जिसके बाद आपको उन्‍हें पहले सेव करना होगा और फिर बाद में सबमिट भी करना होगा।

(4) यदि आपकी जानकारी सेव हो जाती है और आपका इंटरनेट कनेक्‍शन डिस्‍कनेक्‍ट हो जाता है। अथवा आपके मोबाइल फोन की बैटरी खत्‍म हो जाती है। तब भी आपके द्धारा भरी गयी समस्‍त सूचनायें Save रहेंगी।

(5) यदि आपको लगता है कि आपके द्धारा कोई सूचना गलत भर गयी है, तो आप उसे सुधार भी सकते हैं। यह प्रक्रिया आपको Edit के विकल्‍प के रूप में दिखाई पड़ेगी।

(6) जब आपको लगे कि आपके द्धारा आवेदन पत्र तथा सवाल ठीक हैं, तब आप उसे सबमिट कर सकती हैं।

Allow U.P. SRLM to Access this Divice’s Location? को Deny अथवा Allow करना है

(7) इसके बाद आप बेसिक प्रोफाइल के Section में प्रवेश करेंगी। जहां आपको Allow U.P. SRLM to Access this Divice’s Location? को Deny अथवा Allow करना है। यहां आप अपनी लोकेशन को Allow करें।

(8) अंत में आपको बेसिक प्रोफाइल भर कर अपना आवेदन पत्र स‍बमिट कर देना है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP BC Sakhi Yojana Registration Kaise Kare यदि आप UP Banking Correspondent Sakhi Yojana 2020 : Online Registration, Eligibility & Benefit के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “UP BC Sakhi Yojana Registration कैसे करें? UP Banking Correspondent Sakhi in Hindi”

  1. ग्रामीण महिलाओं के लिए बीसी सखी योजना महत्वपूर्ण योजना है। लाभकारी होने के साथ वे भविष्य को सुरक्षित रख सकेगी।समाचार के लिए kanafusi को हार्दिक बधाई

    Reply

Leave a comment