जनरल इन्फार्मेशन

MP Online Marriage Certificate Kaise Banaye? मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र

MP Online Marriage Certificate Benefits and Documents in Hindi : देश में उच्‍चतम न्‍यायालय के एक आदेश के तहत भारत के सभी राज्‍यों में) Marriage Certificate (विवाह प्रमाणपत्र) बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।

अब भारत के सभी राज्‍यों के निवासी जो भले ही किसी भी जाति, धर्म अथवा संप्रदाय से संबधित क्‍यों न हों? उन्‍हें अपनी शादी प्रमाणित कराने के लिये Marriage Certificate (विवाह प्रमाणपत्र) बनवाना ही होगा।

यही कारण है कि देश सभी सभी राज्‍यों ने अपने यहां Online Marriage Certificate 2023 बनवाने के लिये ऑनलाइन सुविधायें आम जनता के सामने प्रस्‍तुत की हैं।

इसी क्रम में आज हम आपको मध्‍यप्रदेश में मैरिज सार्टिफिकेट कैसे बनवाया जाता है। इस बारे में विस्‍तार से और Step by Step जानकारी देने जा रहे हैं। इस पोस्‍ट के जरिये आपको जो भी तरीका बतायेंगें उससे आपको Hindi me Help मिल सकेगी।

Online Marriage Certificate Kya Hai? ऑनलाइन मैरिज सार्टिफिकेट क्‍या होता है?

मध्‍यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र 2023 क्‍या है?

Marriage Certificate यानि विवाह प्रमाण पत्र ऐसा वैधानिक दस्‍तावेज है। जिसके जरिये आप अपने विवाह को किसी भी सरकारी एजेंसी के सामने प्रमाणित कर सकते हैं। वहीं यदि (विवाह प्रमाण पत्र) इसे Online मोड में Marriage Certificate में बनवाते हैं, तो यह Online Marriage Certificate कहलाता है।

Hindu Marriage Act 1955 तथा Special Marriage Act 1954 के तहत शादियों को Register किया जाता है। यह व्‍यवस्‍था बहुत पुरानी है। लेकिन पहले शादियों को इस प्रकार रजिस्‍टर कराना अनिवार्य नहीं था।

यही कारण था कि लोग अपनी शादी को रजिस्‍टर नहीं कराते थे और रजिस्‍टर न कराने पर उन्‍हें किसी प्रकार की समस्‍या का सामना भी नहीं करना पड़ता था।

लेकिन चूंकि अब मैरिज सार्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है, इसलिये आप इसे बनवा कर अपने पास जरूर रखें, क्‍या पता आपको कब इस दस्‍तावेज की जरूरत पड़ जाये।

Documents Required for MP Online Marriage Certificate 2023 | शादी प्रमाणपत्र के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • वर की नवीनतम फोटो
  • दुल्‍हन की नवीनतम फोटो
  • मंदिर अथवा Registered Arya Samaj Mandir के द्धारा जारी Legalised Certificate
  • दूल्‍हा तथा दुल्‍हन के शादी के दौरान लिया गये 3 संयुक्‍त फोटोग्राफ
  • वर का पहचान पत्र (आधार, मतदाता पहचान पत्र आदि मे से कोई 1 दस्‍तावेज)
  • दुल्‍हन का पहचान पत्र (आधार, मतदाता पहचान पत्र आदि मे से कोई 1 दस्‍तावेज)
  • वर के अभिभावक/माता पिता के पते का प्रमाण पत्र
  • वधु के अभिभावक/माता पिता के पते का प्रमाण पत्र
  • विवाह का निमंत्रण पत्र (दावतनामा) जिस पर पूरा पता अंकित हो
  • यदि Online Marriage Certificate के लिये आवेदन करने के समय 20 दिन से ज्‍यादा हो गये हैं, तो वर तथा वधु का निर्धारित फार्मेट पर शपथ पत्र
  • मंदिर के पुजारी अथवा काज़ी के द्धारा जारी प्रमाण पत्र
  • पार्षद के द्धारा जारी पंचनामा अथवा Marriage Hall Near Me / Wedding Banquets Near Me / Wedding Venues Near बुकिंग की रसीद
  • वर की date of Birth प्रमाणित करने के लिये हाईस्‍कूल अंकपत्र की कॉपी/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई 1 दस्‍तावेज
  • वधु की date of Birth प्रमाणित करने के लिये हाईस्‍कूल अंकपत्र की कॉपी/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक दस्‍तावेज
  • प्रथम तथा द्धितीय गवाह के घर के पते का प्रमाण पत्र
  • दूल्‍हे तथा दुल्‍हन का अंडरटेकिंग शपथ पत्र
  • कोई भी दस्‍तावेज मौजूद न होने की स्थिति में गैर उपलब्‍धता प्रमाण पत्र

मध्‍यप्रदेश ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिये जरूरी नियम

  • मध्‍यप्रदेश देश का 1 ऐसा राज्‍य है, जहां विवाह के 6 महीने के अंदर Marriage Certificate बनवाना Compulsory है।
  • मध्‍यप्रदेश में 23 जनवरी 2008 से पहले शादी कर चुके लोगों को शादी पंजीकरण के मुख्‍य कार्यालय में जाकर अपना विवाह प्रमाण पत्र बनवाना होगा। ऐसे लोग Online Marriage Certificate बनवाने के लिये Apply नहीं कर सकते हैं।

Also Read :

मध्‍यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनवायें?

यदि आपकी शादी हो चुकी है और आप अपने लिये MP Online Marriage Certificate बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिये mpenagarpalika.gov.in की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा।

आपको ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करना है और पूरा फार्म भरकर तथा सभी जरूरी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फार्म को सबमिट कर देना है। यह Process किया जाएगा। इस बारे में आपको नीचे Step by Step जानकारी दी जा रही है।

Step – 1 Marriage Details for 2023

  • 1 – विवाह की तारीख डालें
  • 2 – शादी पंजीकरण होना है उस वार्ड का नाम चुनें
  • 3 – पिनकोड डालें
  • 4 – जिस प्रकार शादी हुई है, उसका प्रकार चुनें
  • 5 – विवाह जिस स्‍थान पर हुआ है, उस जगह का पूरा पता डालें
  • 6 – जिस शहर में शादी हुई है, उस शहर का नाम डालें
  • 7 – पुजारी/काज़ी का मोबाइल नंबर डालें

Step – 2 Groom Details for 2023

  • 1 – वर की Date of Birth भरें
  • 2 – दूल्‍हे की माता का नाम भरें
  • 3 – वर के पिता का नाम भरें
  • 4 – समग्र आईडी वर की
  • 5 – UID No. वर की
  • 6 – अब मोबाइल नंबर तथा अन्‍य जरूरी जानकारी भरें

Step – 3 Bride Details for 2023

  • 1 – वधु की Date of Birth भरें
  • 2 – दुल्‍हन की मां का नाम डालें
  • 3 – दुल्‍हन के पिता का नाम डालें
  • 4 – दुल्‍हन की समग्र तथा यूआईडी दर्ज करें
  • 5 – मोबाइल नंबर दर्ज करें

Step – 4 Witness Information for 2023

इस सेक्‍शन में आप शादी के दौरान मौजूद 2 गवाहों के नाम तथा उनके पते की जानकारी सही सही भरनी है।

Step – 5 Applicant Information for 2023

  • 1 – Online Marriage Certificate के लिये Applicant को अपनी कुछ जरूरी सूचनायें Fill करनी हैं।
  • 2 – यहां Applicant अपना नाम भरे
  • 3 – Applicant अपना वोटर आईडी कार्ड का नंबर डाले
  • 4 – अपनी Age डाले
  • 5 – अपना Email एड्रेस Fill करें
  • 6 – मोबाइल नंबर डालें
  • 7 – ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर डालें
  • 8 – आधार नंबर डालें
  • 9 – पैनकार्ड/पासपोर्ट का नंबर डालें

इस सेक्‍शन में आपको केवल उन्‍हीं सूचनाओं को दर्ज करना है, जो आप पर लागू होती हैं। जो लागू नहीं हैं, उस हिस्‍से को खाली छोड़ दें।

Step – 6 Upload Your Documents for 2023

इस Step में आपको अपने सभी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी अपलोड करनी है। कृप्‍या क्रम से अपने दस्‍तावेज अपलोड करें।

Also Read :

Step – 7 Checklist for MP Online Marriage Certificate

  • 1 – इस हिस्‍से में आप उन सभी सूचनाओं पर टिक मार्क करेंगें, जो दस्‍तावेज आपने ऊपर वाले हिस्‍से में अपलोड किये हैं।
  • 2 – अब आप इस बात की घोषणा करें कि आपने जो भी सूचनायें ऑनलाइन मैरिज फार्म में भरी हैं, वह आपके अनुसार सही हैं। इसके लिये आपको नीचे 1 छोटा सा बॉक्‍स दिखाई पड़ेगा। आपको उस पर टिक मार्क करना है।
  • 3 – अब आप Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • 4 – इसके बाद आप Next Page पर पहुंच जाएंगें। इस पेज पर आपसे जो अन्‍य सूचनायें मांगी जायें उन्‍हें आप भरें और फिर अपना फार्म सबमिट कर दें।

इस तरह आपका ऑनलाइन मैरिज सार्टिफिकेट का फार्म ई नगर पालिका के पास पहुंच जाएगा। जिसकी जांच की जाएगी। यदि जांच में आपका फार्म सही पाया जाता है, तो कुछ दिनों के भीतर आपको मध्‍यप्रदेश विवाह प्रमाणपत्र बना कर दे दिया जाएगा।

Madhyapradesh Marriage Certificate Download Kaise Kare

यदि आपका मध्‍यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र बन कर तैयार हो चुका है और अब आप उसे Online डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, तो आप उस पेज पर पहुंच जाएंगें, जहां से आपको अपना Online Marriage Certificate डाउनलोड करना है।

  • यहां आपको दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में अपना एप्‍लीकेशन नंबर डालना है।
  • इसके बाद Get Certificate पर क्लिक करना है।

अब आपको विवाह प्रमाण पत्र डाउनलोड करने को बोला जाएगा। आप अपना ऑनलाइन मैरिज सार्टिफिकेट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट भी निकाल कर अपनी फाइल में सहेज कर रखें।

Friends यह थी हमारी आज की पोस्‍ट MP Online Marriage Certificate Kaise Banaye यदि आप Online Marriage Certificate Madyyapradesh के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on April 30, 2023

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023