Parivar Pehchan Patra Haryana 2022 | meraparivar.haryana.gov.in | Parivar Pehchan Patra Form pdf | Mera Parivar Meri Pehchan Haryana |
हरियाणा की मनोहर लाल खटटर सरकार राज्य के परिवारों की समृद्धि के लिये Parivar Pehchan Patra 2022 (Family ID Card) की नई व्यवस्था लेकर आई है।
इस नयी पहचान प्रणाली से राज्य के परिवारों की ठीक ढंग से पहचान हो सकेगी। Haryana Parivar Pehchan Patra में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा।
Parivar Pehchan Patra Scheme को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 2 जनवरी 2019 को लांच करने की घोषणा की थी।
अब इस योजना की पूर्णं शुरूआत 25 जुलाई 2019 को हो चुकी है और राज्य के लोगों से परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये आवेदन मांगें जा रहे हैं।
Parivar Pehchan Patra Haryana योजना क्या है?
Family ID Card Scheme Haryana in Hindi : हरियाणा की परिवार पहचान पत्र योजना के तहत राज्य में निवास करने वाले सभी लोगों का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जाएगा।
Parivar Pehchan Patra के जरिये लोगों को राज्य सरकार के द्धारा चलाई जा रही योजनाओं की घर बैठे ही जानकारी प्रदान की जाएगी। जिससे उनकों इन योजनाओं का लाभ उठाने में आसानी हो।
यह एक विशिष्ट प्रकार की योजना है। जिसके जरिये हरियाणा के 54 लाख लाभार्थी परिवारों का Registration किया जाएगा तथा उन्हें पूरी तरह सत्यापित भी किया जाएगा।
Haryana Parivar Pehchan Patra Portal क्या है?
हरियाणा सरकार ने लोगों की सुविधा के लिये Parivar Pehchan Patra Portal लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये आप यहां दर्ज अपने परिवार का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
इस पोर्टल के जरिये भविष्य में परिवार पहचान पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। आप इस पोर्टल पर जाने के लिये meraparivar.haryana.gov.in लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Benefits of PPP | परिवार पहचान पत्र 2022 के लाभ
- (1) हरियाणा के परिवार पहचान पत्र Mera Parivar Meri Pehchan के विचार को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगें।
- (2) परिवार पहचान पत्र हरियाणा के सभी परिवारों को समृद्ध करने में बहुत ही निर्णांयक भूमिका अदा करेगा।
- (3) परिवार पहचान पत्र बनवा लेने के बाद सभी जरूरत मंद परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी।
- (4) सभी पात्र लाभार्थियों को एक निश्चित आयु पूर्णं करते ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा।
- (5) लड़की की शादी के बाद उसका नाम ससुराल के Parivar Pehchan Patra में स्वत: दर्ज हो जाएगा और मायके से रदद भी हो जाएगा।
- (6) परिवार पहचान पत्र हरियाणा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेगा और डुप्लीकेसी की घटनाओं को रोकने में कारगर सिद्ध होगा।
- (7) इस पहचान पत्र के बन जाने के बाद लोग मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में आसानी से आवेदन कर पायेंगें।
परिवार पहचान पत्र pdf Form कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों इस पहचान पत्र को अभी ऑफलाइन बनवाना संभव नहीं है। इसलिये परिवार पहचान पत्र Form pdf फार्म डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। यह मौजूद ही नहीं है।
Also Read :
- सक्षम युवा योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करें?
- सिटिजन सेंट्रिक पोर्टल से FIR कैसे की जाती है?
- सोलर पावर प्लांट योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करें?
- विद्धा लक्ष्मी पोर्टल से लोन कैसे लें?
- eNam पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- eCourts पोर्टल से चल रहे मुकदमें की अपडेट कैसे मिलती है?
क्या परिवार पहचान पत्र पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?
यदि आप परिवार पहचान पत्र के आधिकारिक पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं। तो ऐसा कतई न करें।
क्योंकि अभी इस पोर्टल के जरिये राज्य के आम नागरिकों के लिये सभी ऑनलाइन सेवाओं को खोला नहीं गया है।
Parivar Pehchan Patra Haryana Online Registration Kaise Kare
परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये सबसे अच्छा और Best तरीका यह है कि Parivar Pehchan Patra Apply Online करने के लिये आप हरियाणा के किसी भी शहर में मौजूद सरल व अंत्योदय केंद्र में जाकर संपर्क करें।
इन्हीं सरल व अंत्योदय केंद्रों के जरिये ही आप परिवार पहचान पत्र के लिये ऑनलाइन अप्लाई कर पायेंगें।
परिवार पहचान पत्र के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशनकार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर आदि
परिवार पहचान पत्र हरियाणा 2022 से संबंधित Important Dates
परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिये ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई 2019 से शुरू हो गये हैं। अभी इसकी अंतिम तिथि घोषित नहीं हुई है।
यह थी मेरी आज की Parivar Pehchan Patra Portal पर नवीनतम जानकारी से पूर्ण पोस्ट। यदि आपके मन में Family ID Card Haryana से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
mene pura padha acha laga me saral kendr se jakar abhi online karwata hu
name kese thik kare
privar phchan ptr me date of birth thik kaise kren
Parivar pahchan patra