Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana 2021| Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana | Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojna | Mukhyamantri Pariwar Samriddhi Yojana | Haryana Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana |

इस साल हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने अपनी एक और बहुप्रतीक्षित योजना को 30 अगस्‍त 2019 में लांच किया है। इस योजना का नाम Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana है। विगत 30 सितंबर को मनोहर लाल खटटर ने पंचकुला के रेड बिशप में हुए एक भव्‍य कार्यक्रम के दौरान इस योजना को लांच किया था।

मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये हरियाणा के कुरूक्षेत्र में भी लागू किया गया था।

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana क्‍या है?

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare in Hindi
परिवार समृद्धि योजना

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana in Hindi 2021 : मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा एक लोक कल्‍याण कारी व जन कल्‍याणकारी योजना है।

इस योजना के तहत हरियाणा के प्रत्‍येक लाभार्थी परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है।

Mukhyamantri Pariwar Samriddhi Yojana के तहत प्रत्‍येक लाभार्थी परिवार को हरियाणा सरकार की ओर से 6000 रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana 2021 के उद्देश्य

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojna के उद्देश्य बिंदु वार नीचे दिये जा रहे हैं :

  • हरियाणा में प्रत्‍येक परिवार को समृद्ध बनाना।
  • परिवारों को सुरक्षित रखना और सुरक्षित परिवार के विचार को आगे बढ़ाना।
  • हरियाणा के हर परिवार को सशक्‍त परिवार की श्रेणीं में लाकर सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करना।

Benefits of MPSY Scheme 2021 | हरियाणा मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ

(1) इस योजना के तहत हरियाणा के सभी कमजोर परिवार सुरक्षित, समृद्ध तथा सशक्‍त बनेंगें।

(2) MPSY Scheme Haryana 2021 के तहत सभी पात्र परिवारों को राज्‍य सरकार की ओर से 500 रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

(3) इस योजना की सालाना रकम 6000 रूपये होगी।

(4) इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि से राज्‍य सरकार Life Insurance, दुर्घटना बीमा तथा पेंशन योजनाओं का भी प्रीमियम भरेगी।

(5) जिससे आपको 3 अन्‍य केंद्रीय योजनाओं का भी लाभ मिलेगा।

(6) बीमा और पेंशन योजनाओं में प्रीमियम देने के बाद जो भी राशि बचेगी उसे आपके भाविष्‍य निधि खाते में निवेश किया जाएगा।

(7) बची हुई राशि का भुगतान आपकी सहमति से राज्‍य सरकार आपको नकद भुगतान भी कर सकती है।

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojna 2021 के नियम

  • (1) हरियाणा के ऐसे परिवार जिनकी Annual Income 1 लाख 80 हजार रूपये से अधिक नहीं है। उन्‍हें इस योजना का लाभ सीधे तौर पर प्रदान किया जायेगा।
  • (2) ऊपर दी गयी सालाना आय के साथ आवेदन करने वाले व्‍यक्ति के पास 2 हैक्‍टेयर से अधिक मालिकाना भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • (3) इस योजना के तहत जुड़ने वाले परिवार के व्‍यक्ति को 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद केंद्रीय योजना की मासिक पेंशन का लाभ उसके बैंक खाते में ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगा।

Haryana CM परिवार समृद्धि योजना 2021 से प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना का प्रीमियम और लाभ कितना देय होगा

प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष के व्‍यक्तियों को जोड़ा जाएगा। इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आवेदक के पास अपना खुद का बैंक खाता होगा।

Haryana CM Pariwar Samriddhi Yojana के तहत लाभार्थी परिवार को दी जाने वाली 6000 रूपये की धनराशि में से हरियाणा सरकार 330 रूपये का वार्षिक प्रीमियम की राशि काटेगी और अपनी ओर से ही प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना में ट्रांसफर करेगी।

इस बीमा योजना के तहत बीमा योजना की देय धनराशि 2 लाख रूपये है। जिसका आपको सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।

हरियाणा मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2021 से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में कितना प्रीमियम राज्‍य सरकार भेजेगी

यदि आप Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana 2021 का लाभ उठा रहे हैं, तो राज्‍य सरकार आपको दी जाने वाली 6000 रूपये की धनराशि में से 12 रूपये का वार्षिक प्रीमियम प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना में ट्रांसफर करेगी।

आपको इस योजना के तहत दुर्घटना की स्थिति में 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा क्‍लेम हासिल हो सकेगा।

मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा के तहत किन पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा?

परिवार समृद्धि योजना हरियाणा के तहत निम्‍न पेंशन योजनाओं में से प्रीमियम दिया जाएगा।

इन पेंशन योजनाओं में लाभार्थी का अंशदान हरियाण सरकार के द्धारा वहन किया जाएगा।

इन केंद्रीय पेंशन योजना के तहत आपको 60 वर्ष के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन प्राप्‍त होने लगेगी।

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare | मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करें?

Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana हरियाणा में आवेदन करने का तरीका बेहद आसान है। इस योजना में आवेदन करने के लिये आपके पास परिवार पहचान पत्र का होना अति आवश्‍यक है।

इस योजना से संबंधित फार्म ऑनलाइन मोड में भरे जाएंगें। इसलिये जरूरी है कि आप Family ID Card बनवा लें।

यदि आप आप इस योजना के तहत आवेदन करके 6000 रूपये की सालाना धनराशि प्राप्‍त करना चाहते हैं। तो आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, अंत्‍योदय अथवा सरल केंद्र पर जाकर अपना Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Online Form 2021 भरवा सकते हैं।

लेकिन इन केंद्रों पर अपना Family ID Card लेकर जरूर जायें। अन्‍यथा आपका आवेदन पत्र सबमिट नहीं होगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Mukhyamantri Pariwar Samridhi Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare”

Leave a comment