Saksham Yuva Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare In Hindi

हिंदी बेल्‍ट में मौजूद हरियाणा में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिये Saksham Yuva Yojana Haryana चलाई जा रही है।  Saksham Yojana Haryana 2021 के तहत ऐसे बेरोजगार युवा जो अपनी स्‍नातक की शिक्षा पूरी कर चुके हैं और एक अदद रोजगार की तलाश में हैं।

उनको Haryana Employment Sakasham Scheme 2021 एक निश्चित दर से बेरोजगारी भत्‍ता प्रदान किया जाता है। हरियाणा में Haryana Saksham Yojana की शुरूआत वर्ष मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर के द्धारा वर्ष 2016 में की गयी थी।

लेकिन इस योजना को आधिकारिक रूप से वर्ष 2018 से लागू किया गया है। इस योजना के लागू होने के बाद से राज्‍य के अनेक शिक्षित स्‍नातक बेरोजगार युवाओं ने इसका लाभ उठाया है।

Saksham Yuva Yojana Haryana 2021 से बेरोजगारों को किस प्रकार का लाभ मिलता है

Saksham Yuva Yojana Haryana in Hindi
सक्षम योजना हरियाणा

हरियाणा सक्षम युवा योजना 2021 की सबसे बड़ी विशेषता यह है, कि Saksham Yuva Yojana Haryana के तहत राज्‍य के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी अथवा रोजगार मिलने तक Unemployment Allowance दिया जाता है।

इसके अलावा Saksham Haryana Yojana के जरिये कई प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी सरकार के द्धारा चलाये जाते हैं। जिससे शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी, रोजगार मिलने के चांस कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं।

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट युवाओं को प्रदेश के विभिन्‍न विभागों जैसे सरकारी विभाग, बोर्ड, नगर निगम तथा नगरपालिकाओं, पंजीकृत निगमों, पंजीकृत संस्‍थाओं आदि में मानदेय के आ‍धार पर काम भी प्रदान किया जाता है।

हरियाणा की यह योजना मध्‍यप्रदेश की युवा स्‍वाभिमान योजना की कार्बन कॉपी है। वहां भी इसी तरह युवाओं को मानदेय के साथ रोजगार उपलब्‍ध कराया जाता है।

Also Read :

Saksham Yuva Yojana Haryana Objectives | सक्षम योजना हरियाणा के उद्देश्य

  • (1) सक्षम युवा योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्‍य के ग्रेजुएट तथा पोस्‍ट ग्रेजुएट श्रेणीं के योग्‍य युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्‍ता तथा मानदेय प्रदान करना है।
  • (2) इस योजना के तहत राज्‍य के शिक्षित बेरोजगारों का कौशल विकास कर उन्‍हें स्‍वरोजगार के लिये प्रेरित करना है।
  • (3) हरियाणा की यह योजना बेरोजगार युवाओं को उनकी पंसद अथवा रूचि के अनुरूप रोजगार प्रदान करने में उनकी सहायता करती है।

Benefits of Saksham Yuva Yojana Haryana | सक्षम स्‍कीम के महत्‍वपूर्णं लाभ

  • (1) Sakasham Haryana Scheme के तहत युवाओं को उसी ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान करने का पूरा प्रयास किया जाता है, जिसमें युवा की सबसे अधिक रूचि होती है।
  • (2) चूंकि प्रशिक्षण में युवाओं को उनकी रूचि के आधार पर प्रशिक्षण मिलता है, इसलिये वह उस Trade में अधिक कुशलता प्राप्‍त करते हैं।
  • (3) हरियाणा सक्षम युवा योजना के तहत राज्‍य में बेरोजगारों को कम से कम 100 दिन का रोजगार अवश्‍य प्रदान किया जाता है।
  • (4) 100 दिन के इस रोजगार के दौरान युवाओं को 9000 रूपये का मानदेय भी प्रदान किया जाता है।
  • (5) Unemployment Allowance और 100 दिन रोजगार का मानदेय मिलने से बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मजबूती का अहसास होता है।
  • (6) भत्‍ते तथा मानदेय की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के माध्‍यम से ट्रांसफर की जाती है।

Saksham Haryana Latest News 2021 | सक्षम योजना 2021 का नवीनतम समाचार

सक्षम युवा योजना 2021 का नवीनतम समाचार यह है, कि इस योजना के तहत कला वर्ग के स्‍नातकों के लिये रजिस्‍ट्रेशन आमंत्रित किये गये हैं।

इसलिये आप समय रहते इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Eligibility for Saksham Scheme | सक्षम स्‍कीम के लिये जरूरी पात्रता

  • (1) इस योजना का लाभ उन्‍हीं बेरोजगार युवाओं को मिल सकता है, जो मूल रूप से हरियाणा राज्‍य के निवासी हैं।
  • (2) इस योजना के तहत आवेदन करने वाला युवा रोजगार कार्यालय में अनिवार्य रूप से पंजीकृत होना चाहिए।
  • (3) आवेदक स्‍नातक अथवा परास्‍नातक की शिक्षा प्राप्‍त व्‍यक्ति होना चाहिए।
  • (4) आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक तथा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • (5) सक्षम योजना के तहत मिलने वाला लाभ आगामी 3 साल तक ही प्रदान किया जाएगा।
  • (6) इस योजना में आवेदन करने वाले शिक्षित बेरोजगार युवा के परिवार की आय 3 लाख रूपये सालाना से कम होनी चाहिए।
  • (7) आवेदक के घर में Toilet है अथवा नहीं इस बात की घोषणा उसे शपथ पत्र में करनी होगी।
  • (8) यदि आवेदक के घर में Toilet नहीं है, तो सक्षम योजना में आवेदन करने / पंजीकरण करने के 2 माह के अंदर शौचालय बनवाना अनिवार्य होगा। बिना शौचालय वाले घर के आवेदक अपात्र की श्रेणीं में आते हैं।
  • (9) आवेदक का परिवार बैंक डिफाल्‍टर अथवा बिजली पानी बिल का बकायेदार नहीं होना चाहिए। ऐसा आवेदक युवा पात्र नहीं माना जाता है।
  • (10) यदि आवेदक अथवा उसके परिवार के द्धारा पंचायती भूमि अथवा सार्वजनिक भूमि अथवा किसी स्‍थान पर अतिक्रमण किया हुआ है, तो वह पात्र नहीं माना जाएगा।
  • (11) यदि आवेदक के परिवार पर गृह कर बकाया है, तो वह पात्र नहीं माना जाएगा।

Saksham Yojna Applicant Details Kaise Dekhe

सक्षम योजना हरियाणा की Details देखने के लिये आपको सबसे पहले सक्षम योजना पोर्टल पर जाना होगा।

Saksham Yojna Applicant Details Kaise Dekhe in Hindi
आवेदकों की स्थिति देखें
  • आज जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके सक्षम पोर्टल पर पहुंचेंगे तो आपको सबसे पहले अपने जिले का चुनाव करना होगा।
  • उसके बाद आप दूसरे कॉलम में ग्रेजुएट अथवा पोस्‍ट ग्रेजुएट में से किसी एक कैटेगरी का चुनाव करें।
  • तीसरे कॉलम में आपको शैक्षिक योग्‍यता के तहत विषय का चुनाव करना है। अंत में चौथे कॉलम में लिंग का चुनाव करना है और सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करते ही उस जिले से संबंधित सभी Applicants की Details सामने नजर आएगी। जिसमें आप अपना नाम आसानी से खोज सकते हैं।

Saksham Yuva Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare | Step by Step

यदि आप हरियाणा सक्षम युवा योजना में आवेदन करने जा रहे हैं। तो आपको आवेदन करने का सही तरीका अवश्‍य मालूम होना चाहिए।

इस समय कला वर्ग के स्‍नातकों से राज्‍य सरकार के द्धारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इसलिये इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको hreyahs.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।

सक्षम योजना में फार्म इस तरह भरें

  • आप जैसे ही सामने दिखाई पड़ रहे शैक्षिक योग्‍यता बॉक्‍स में योग्‍यता का चुनाव करते हैं और रजिस्‍टर पर क्लिक करते हैं, तो आप तुरंत दूसरे पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • इसके बाद आपसे एक एक कर अनेक सूचनायें मांगी जाती हैं। जैसे जैसे आप कॉलम भरते जाते हैं, वैसे ही पेज भी बड़ा होता जाता है।
  • पूरा फार्म भर लेने के बाद आप आप रजिस्‍टर पर क्लिक करते हैं और Next Page पर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रियेट करते हैं।
  • इतना काम पूरा हो जाने के बाद आप Haryana Saksham Yojana Online Form 2021 को भरते हैं और फिर उसे सबमिट कर देते हैं।
  • इसके बाद आपका काम पूरा हो जाता है और आपके आवेदन पत्र की जांच प्रक्रिया राज्‍य सरकार के द्धारा होनी शुरू हो जाती है।
  • यदि आपका आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो आपको सक्षम योजना के तहत मिलने वाला लाभ आपके बैंक एकाउंट में पहुंचना शुरू हो जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Saksham Yuva Yojana Haryana यदि आप Haryana Sakasham Yojana 2021 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Saksham Yuva Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare In Hindi”

Leave a comment