Haj Yatra Online Application Form कैसे भरें – Haj Yatra Dates 2023

Haj Yatra 2023 | Haj Yatra Ka Kharch | Haj Application Form 2023 | Haj Committee India | Apply Online for Haj – 1444 (H) 2023 | Haj Yatra Online Application 2023 | Haj Registration for Online Application |

Haj Yatra 2023 Dates – Haj Yatra Latest News & Information 2023 : दोस्‍तों, जैसा कि हम सब जानते हैं कि इस साल 2023 में हज यात्रा शुरू होने वाली है। जिसके लिये हज कमेटी के द्धारा इच्‍छुक यात्रियों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं।

भारतीय Haj Yatra Committee of India ने वर्ष 2023 के लिये तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके साथ ही इस साल होने वाली हजयात्रा के लिये आवेदन फार्म भरे जाने लगे हैं।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले 2-3 साल से हज यात्रा कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई थी। लेकिन अब इस बीमारी का खतरा कम होने के साथ ही, हज यात्रा पर जाने के इच्‍छुक लोगों के लिये बड़ा मौका आया है। हज यात्रा के लिये ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि को 20 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

What is Haj | हज क्‍या है

Haj Yatra Kese Kare in Hindi

Haj Yatra Details in Hindi : हज एक इस्‍लामी तीर्थ यात्रा है। जिस पर जाना प्रत्‍येक मुसलमान के लिये जरूरी होता है। हज इस्‍लाम के 5 प्रमुख मूल स्‍तंभों में से एक हैं।

हज पर जाकर मुस्लिम तीर्थ यात्री अल्‍लाह की इबादत करते हैं और क़ाबा शरीफ के चक्‍कर लगाते हैं। इस दौरान मुसलमान वहां रह कर अपना ज्‍यादा से ज्‍यादा वक्‍त इबादत करते हैं और आबे जम जम पीते हैं।

हज यात्र के अंतिम चरण में शैतान को कंकरी मारने की रस्‍म निभाई जाती है और फिर मुसलमान पैगंबर हजरत मोहम्‍मद की जियारत के लिये Madina शरीफ चले जाते हैं।

Haj Yatra 2023 में महिलाओं के लिये व्‍यवस्‍था

हज यात्रा पर भारत से बड़ी संख्‍या में महिलायें भी जाती हैं। महिलायें महरम के साथ हज यात्रा पर जा सकती हैं और बिना महरम के भी जा सकती हैं। यदि कोई महिला बिना महरम के हज यात्रा पर जाना चाहती है, तो ऐसी महिलायें 4-4 के Group में आवेदन कर सकती हैं।

Haj Yatra Ka Kharcha (2023)

पहले भारत से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को हज सब्सिडी दी जाती थी। जिसे अब अदालती आदेश के बाद बंद कर दिया गया है। यह सब्सिडी केवल हवाई यात्रा के किराये में राहत पहुंचानें के मकसद से दी जाती थी। अब हज सब्सिडी खत्‍म हो चुकी है। इसलिये हवाई यात्रा का थोड़ा खर्च बढ़ गया है।

साल 2021 में हुई हज यात्रा में प्रति यात्री 3 लाख 75 हजार रूपये रूपये का खर्च आया था। जोकि पिछले वर्षों के दौरान हुये खर्च से कहीं ज्‍यादा था। लेकिन इस साल होने वाली यात्रा का खर्च भी लगभग इस रकम के आसपास होने की संभावना है।  हज यात्रा खर्च को 2 श्रेणियों में बांटा जाता है। ग्रीन कैटेगरी के तहत यात्रा करने पर खर्च कुछ ज्‍यादा आता है। जबकि अजीजिया श्रेणीं का खर्च कुछ कम होता है।

यदि आप हज यात्रा 2023 के लिये फार्म भरने जा रहे हैं तो आपको यात्रा के खर्च की धनराशि Haj Committee के Bank Account में जमा करनी होगी।

हज 2023 के लिये पासपोर्ट संबंधी नियम

हज 2023 के लिये जारी नयी गाइडलाइन के अनुसार इस बार 18-65 वर्ष की उम्र के बीच के 10 मार्च 2023 तक जारी किया व 3 फरवरी 2024 तक की वैधता वाले पासपोर्ट धारक ही Haj यात्रा के लिये Online आवेदन कर सकते हैं।

इस बार उत्‍तर प्रदेश में खोले जा रहे हैं हज फैसि‍लिटेशन सेंटर

Haj Online Application Form  को भरे जाने के दौरान होने वाली दिक्‍कतों को ध्‍यान में रखते हुये उत्‍तर प्रदेश राज्‍य हज कमेटी ने अपने कार्यालय समेत प्रदेश के 29 जिलों में 111 फैसिलिटेशन सेंटर खोले जाने की घोषणा की है।

इसके लिये यूपी राज्‍य हज कमेटी ने प्रदेश के अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अधिकारियों को लिस्‍ट जारी करके फैसिलिटेशन सेंटर्स खुलवाने की जिम्‍मेदारी दी है।

यूपी में इन जिलों में खोले जायेंगें Haj Yatra 2023 फैसिलिटेशन सेंटर

Online Application for Haj 1442 (H) 2023 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • वैधानिक पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी
  • बैंक एकाउंट की डीटेल
  • राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल आदि में से कोई एक दस्‍तावेज।
  • टीकाकरण प्रमाणपत्र

Haj Yatra के लिये रजिस्‍ट्रेशन कराने के लिये Last Date

Haj Yatra Dates : हज यात्रा के रजिस्‍ट्रेशन होना प्रारम्‍भ हो चुके हैं। लेकिन हज यात्रा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023, रात्रि 12 बजे तक है।

यदि आप हज यात्रा के लिये रजिस्‍ट्रेशन कराने के इच्‍छुक हैं, तो आपको अपना रजिस्‍ट्रेशन हर हाल में 20 मार्च 2023 तक कराना होगा। इस तिथि के बाद प्राप्‍त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Haj Committee of India के कुछ जरूरी दिशा निर्देश

  • यदि ऑफ ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आप अपना भरा हुआ फार्म सीधे हज कमे‍टी ऑफ इंडिया को नहीं भेज सकते हैं।
  • ऑफलाइन भरे गए फार्म को राज्‍य अथवा केंद्र शासित प्रदेशों की हज कमेटियों के कार्यालय में ही जमा किया जा सकेगा।
  • भारतीय हज कमेटी केवल अपने स्‍तर पर Haj Registration Online Application को ही स्‍वीकार करेगी।
  • राज्‍य व केंद्र शासित प्रदेशों में ऑफलाइन प्रपत्रों व दस्‍तावेजों का प्रत्‍यक्ष प्र‍स्‍तुतिकरण शुरू कर दिया जाएगा।
  • ऑफ लाइन हज यात्रा फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। तथा उसकी फोटो कॉपी करा कर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को Embarkation Point का चुनाव हवाई किराये के अनुसार तथा अदाही (कुर्बानी) का चुनाव बहुत सोच समझ कर करना होगा।
  • फार्म भरते समय आप जो विकल्‍प एक बार चुन लेंगे। उन्‍हें पुन: बदला नहीं जा सकेगा।
  • जो लोग हज यात्रा 2023 के लिये आवेदन करने जा रहे हैं, उनके 10 मार्च 2023 तक बने पासपोर्ट ही योग्‍य माने जाएंगे।
  • लेकिन ऐसे पासपोर्ट की वैधता 3 फरवरी 2024 तक होनी अनिवार्य है।
  • यदि हज यात्रा के लिये आवेदन निर्धारित संख्‍या से ज्‍यादा प्राप्‍त होते हैं, तो भारतीय हज कमेटी Lottery सिस्‍टम से हज यात्रियों का चुनाव करेगी।
  • आवेदको के पास भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय पासपोर्ट होने चाहिए और  Passport Machine Readable होने आवश्‍यक हैं।
  • शिया हज तीर्थयात्री Johfa को Meeqat के रूप में चुनते हैं, उन्‍हें अतिरिक्‍त राशि का भुगतान करना होगा।

Haj Yatra Online Application Form कैसे भरें?

हज यात्रा 2023 में ऑनलाइन एप्‍लाई करने के लिये आपको सबसे पहले Haj Committee of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और Online Application बॉक्‍स पर क्लिक करना होगा।

इस पर क्लिक करते ही आपको Apply Online का Option नजर आएगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको हज यात्रा फार्म पेज दिखाई देना शुरू हो जाएगा।

Haj Registration for Online Application In Hindi
हज यात्रा रजिस्ट्रेंशन Screen Shot Image Credit Haj Committee of India

हज यात्रा फार्म के इस पर आप New User Registration पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी कर अपना एकाउंट बनाएं।

जिसके बाद आपको यूजर आईडी व पासवर्ड मिल जाएगा और आप लॉगिन करके अगले पेज पर पहुंच जाएंगें।

  • Step 2 में आपको साइन इन करना है।
  • Step 3 में आपको कैटेगरी का चुनाव व वेरीफिकेशन करना है।
  • Step 4 में आपको आपको अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी भरनी है।
  • Step 5 में आपको Payment डीटेल भरनी है और फार्म को सबमिट करना है।
  • Step 6 में आप स‍बमिट हो चुके फार्म का प्रिंट आउट को निकालें और उसे सुरक्षित रखें।

इस तरह आपका Haj Yatra का Form भर जाएगा और आप इस साल हज यात्रा पर जाने वाले भाग्‍यशाली हज यात्री हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में HCOI ऐप Download करके अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हज यात्रा के लिये आवेदन करते समय मोबाइल नंबर जरूरी होगा

वर्ष 2023 की हज यात्रा में आवेदन संबंधी नया नियम जारी हुआ है। जोकि मोबाइल नंबर से संबंधित है। ध्‍यान रहे यदि आप हज यात्रा ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म भरने जा रहे हैं तो आपके पास फोटो युक्‍त पहचान पत्र स्‍वयं का मोबाइल नंबर होना जरूरी होगा।

Qurbani Amount कहां और कैसे जमा करें

हज के दौरान जानवरों की Qurbani देना अनिवार्य होता है। इसलिये इस बार सऊदी सरकार ने कुर्बानी को लेकर नया नियम जारी किया है।

नये नियम के अनुसार प्रत्‍येक हज आजमीन (यात्री) को Islamic Development Bank  में Qurbani की रकम जमा करानी होगी।

यह रकम प्रति आजमीन 10,000 रूपये या इससे कुछ अधिक होगी (Qurbani Amount 2023) और जो हज यात्री इस तारीख तक कुर्बानी की रकम इस्‍लामिक डेवलपमेंट बैंक में जमा नहीं करायेंगें।

उन्‍हें हज यात्रा के दौरान कुर्बानी के लिये जानवर आदि की व्‍यवस्‍था खुद करनी होगी। यदि आप हज यात्रा के दौरान परेशानी से बचना चाहते हैं, तो समय रहते कुर्बानी की राशि नये नियम के मुताबिक बैंक में जमा करा दें।

FAQ – हज यात्रा संबंधी अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

मेहरम कौन है?

हज यात्रा के दौरान जो पुरूष महिला हज यात्री के साथ होता है उसे महरम कहते हैं।

क्‍या एनआरआई तीर्थयात्री हज यात्रा 2023 के लिये आवेदन कर सकते हैं?

जी हां, एनआरआई तीर्थ यात्री अपना पासपोर्ट 15 शव्‍वाल तक जमा कर सकते हैं।

हज यात्रा के लिये सऊदी अरब ने बच्‍चों के हज के संबंध में क्‍या नया फैसला किया है?

सऊदी अरब ने 12 साल से छोटी उम्र के बच्‍चों के हज यात्रा आवेदन को खारिज करने का निर्णंय लिया है।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment