Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 : राजस्थान में किसानों के हितों की रक्षा करने के लिये सरकार के द्धारा एक बहुत ही शानदार और प्रभावी योजना चलाई जा रही है।
इस योजना का नाम Rajasthan Tarbandi Yojana (राजस्थान तारबंदी येाजना) है। राज्य में इस योजना को लांच हुये काफी समय हो गया है।
राजस्थान तारबंदी योजना के तहत किसानों के खेतों में तार लगा कर बेरीकेटिंग की जाती है। ताकि आवारा पशुओं के उत्पात से खेतों में खड़ी फसल की रक्षा की जा सके।
चूंकि खेत कई कई बीघा में फैले होते हैं, ऐसे में खेतों की तारबंदी करना, हर किसान के लिये संभव नहीं होता है।
खेत के चारों ओर कांटेदार बाड़ लगाने में बहुत पैसा खर्च होता है। इसी खर्च के कारण किसान अपने खेतों में तारबंदी करने से परहेज करते हैं। लेकिन अब किसानों को पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 के तहत आप सब्सिडी का लाभ लेकर कांटेदार बाड़ लगवा सकते हैं।
Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 क्या है? राजस्थान तारबंदी योजना लागू क्यों की गयी?
Rajasthan Tarbandi Yojana 2022 : जैसा कि नाम से विदित है कि इस योजना के तहत खेतों के चारो ओर कांटेदार बाड़ लगाने का काम किया जाता है।
इस योजना के तहत किसानों की फसल को पशुओं के हमले से बचाना है। राजस्थान में, शूकर, जंगली शूकर, आवारा गौवंश तथा नील गायों के हमले खेतों में होना आम बात है।
हर साल राज्य में करोड़ों की फसल जानवरों के हमले में नष्ट हो जाती है। इसी बात को मददेनजर रखते हुये राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना को लागू किया।
इस योजना के तहत किसान अपने खेत की तारबंदी कराते हैं, तो तारबंदी के खर्च का आधा हिस्सा राजस्थान सरकार के द्धारा वहन किया जाता है।
तारबंदी योजना राजस्थान में लागू हो जाने के बाद से अब तक राज्य के अनेक किसान इसका लाभ उठा कर अपने खेतों को पशुओं से सुरक्षित कर चुके हैं।
Also Read :
Rajasthan Tarbandi Yojana के उद्देश्य
- राजस्थान सरकार का स्पष्ट रूप से मानना है कि यदि किसानों की फसल सुरक्षित रहेगी, तो उपज में भी बढ़ोत्तरी दर्ज होगी।
- तारबंदी होने से आवारा गौवंश तथा नील गाय जैसे जानवर खेतों में घुस कर फसल को नष्ट नहीं कर पायेंगें।
- तारबंदी योजना राजस्थान 2022 के तहत उन किसानों को फिर से खेती करने को प्रोत्साहित करना है, जो आवारा पशुओं की समस्या के कारण खेती छोड़ चुके हैं।
Also Read :
Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत वित्तीय सहायता
Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत खेतों की बेरिकेटिंग करने का काम किया जाता है। चूंकि बेरीकेटिंग बहुत खर्चीली व्यवस्था है। इसलिये सरकार की ओर से बेरीकेटिंग कराने वाले किसानों को लागत का 50% सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है।
इस योजना के तहत वित्तीय सहायता की कुल धनराशि लागत का 50 प्रतिशत ही होती है। यानि आधा पैसा किसान खर्च करेगा और आधा सरकार करेगी।
Also Read :
तारबंदी योजना राजस्थान के लाभ
- इस योजना के तहत किसान अपने खेतों के चारों ओर बाड़ लगाकर फसल को शूकर, नीलगाय, गौवंश के हमलों से बचा सकते हैं।
- तारबंदी योजना किसानों को लागत का 50% धन सरकार से प्राप्त हो जाता है।
- चूंकि आधी रकम सरकार खर्च करती है, इस कारण किसानों के ऊपर तारबंदी का पूरा बोझ नहीं पड़ता है।
- राजस्थान सरकार लागत का 50 प्रतिशत यानि अधिकतम 40,000 रूपया बतौर सब्सिडी वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
- किसानों की फसल यदि सुरक्षित रहेगी तो उनकी उपज बढ़ेगी, जिससे किसानों की आय में जबरदस्त उछाल आयेगा।
राजस्थान तारबंदी योजना 2022 के लिये जरूरी पात्रता
- इस योजना का लाभ उठाने के लिये किसान का राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना बहुत अवश्यक है।
- जिन किसानों के पास दशमलब 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है, उन्हें इस योजना का पात्र माना जाता है।
- यदि आपने इस प्रकार की किसी अन्य योजना का लाभ लिया है, तो ऐसे किसानों को Rajasthan Tarbandi Yojana के तहत पात्र नहीं माना जाता है।
- वही किसान इस योजना के पात्र समझे जाते हैं जो बाड़बंदी के खर्च का आधा भार उठाने में सक्षम हैं।
तारबंदी योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड
- भूमि की जमाबंदी नकल
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वयं का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का स्वघोषणा पत्र
Rajasthan Tarbandi Yojana से संबंधित मुख्य नियम
- तारबंदी योजना राजस्थान का लाभ केवल लघु एवं सीमांत किसानों को ही दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत वास्तुस्थिति के आधार पर लेआउट बना कर प्राथमिकता के आधार पर तारबंदी करायी जायेगी।
- यदि आप खेत के चारों ओर तारबंदी कराने के लिये आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको यह देखना होगा कि खेत के किसी ओर किसी अन्य किसान के द्धारा पहले से तो बाड़बंदी नहीं करायी गयी है। ऐसे में आपको केवल 3 ओर बाड़बंदी का ही प्रपोजल कृषि विभाग को सौंपना होगा।
- इस योजना के तहत प्रति किसान अधिकतम 400 मीटर तारबंदी ही स्वीकृत करा सकेगा। यदि खेत की लंबाई चौंड़ाई इससे अधिक है, अतिरिक्त तारबंदी का खर्च किसान को स्वयं अपने खर्चे पर वहन करना होगा।
- किसानों को इस योजना के तहत अनुदान की राशि तभी प्राप्त होगी, जब वह अपना आधार कार्ड नंबर उपलब्ध करायेंगें।
- यदि कृषि भूमि कृषक के नाम पर नहीं है (कृषक के पिता के जीवित होने / या मृत्यू पश्चात भूमि स्थानान्तरण के आभाव में) आवेदक किसान स्वयं के पक्ष में भू-स्वामित्व में नोशनल शेयर धारक का प्रमाण पत्र राजस्व / हल्का पटवारी से प्राप्त करने के बाद आवेदन करता है, तो उसे पात्र माना जाएगा।
- इस योजना के तहत तारबंदी का कार्य स्वयं अपने स्तर पर अथवा अथवा बैंक ऋण के माध्यम से कराये जाने पर ही अनुदान की राशि निर्गत की जाएगी।
- राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन करते समय किसानों को जमाबंदी की नकल प्रस्तुत करनी होगी, जो 6 माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये।
- Rajasthan Tarbandi Yojana पूरी तरह व्यक्तिगत लाभ की योजना है। इसलिये इस योजना के तहत सोसाइटी / ट्रस्ट / स्कूल / मंदिर/ कॉलेज / धार्मिक स्थल आदि लाभान्वित नहीं किये जायेंगें।
राजस्थान तारबंदी योजना PDF Form कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप राजस्थान में इस योजना से संबंधित pdf form डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
How to Apply for Rajasthan Tarbandi Yojana : यदि आप इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इसके लिये आपको राजस्थान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा।
हम यहां आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का सबसे आसान और सुलभ तरीका बताने जा रहे हैं।
ऑनलाइन आवेदन के समय आने वाली परेशानियों से बचने के लिये आप इस योजना में आवेदन अपने क्षेत्र के नजदीकी कियोस्क के माध्यम से करें।
- सबसे पहले आप कॉमन सर्विस सेंटर / ई-मित्र / नागरिक सेवा केंद्र पर जायें।
- वहां आप पहले से डाउनलोड किया गया फार्म जोकि ठीक से भरा हो और उस पर हस्ताक्षर भी मौजूद हों, उसे ई-मित्र संचालक को दें।
- कियोस्क संचालक आपके द्धारा दिये गये मूल आवेदन पत्र के आधार पर Tarbandi Yojana Online Form भरेगा।
- इसके बाद कियोस्क के द्धारा सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन व अपलोड किया जाएगा।
- आपका आवेदन पत्र सबमिट हो जाने के बाद कियोस्कर्ता के द्धारा रसीद दी जाएगी।
- यदि आपका आवेदन पत्र राजस्थान तारबंदी योजना के तहत स्वीकृत कर लिया जाता है, तो इसकी सूचना आपके द्धारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेज कर दी जाएगी।
- जिसके बाद आप अपना स्वीकृति पत्र कियोस्क सेंटर से जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? Rajasthan Tarbandi Yojana यदि आप Rajasthan Tarbandi Scheme Rajasthan Tarbandi Form Tarbandi Application Form Rajasthan Tarbandi Online Avedan से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
राजस्थान के किसानों के लिए राज्य सरकार ने तारबंदी योजना लाकर बड़ी राहत दी है। आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा होगी तथा किसानों को लाभ भी होगा।