CG Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana Launched : कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में आज 21 मई 2020 को एक बहुत बड़ी योजना की शुरूआत हुई थी। इस योजना का नाम राजीव गांधी किसान न्याय योजना है।
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana Chhattisgrah को राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लांच किया गया है। छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना को लांच करने के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी भी वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मौजूद थे।
कोरोना काल में लांच होने वाली यह देश की एक मात्र बड़ी योजना है। जिसे सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सरकार ने लांच किया है।
CG राजीव गांधी Kisan Nyay Yojana क्या है? All About CG Rajiv Gandhi Nyay Yojana 2022
CG Kisan Nyay Yojana Kya Hai in Hindi : छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना देश के कोरोना काल में लांच होने वाली सबसे बड़ी योजना है। यह योजना राज्य के किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है।
राज्य में न्याय स्कीम शुरू होने के तुरंत बाद से ही किसानों के खाते में 7500 रूपये भेजे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। Chhattisgrah Kisan Nyay Yojana को लांच करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने योजना की पहल किस्त के रूप में 1500 करोड़ रूपये की भारी भरकम धनराशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी है।
इस योजना के तहत राज्य के 19 लाख किसानों के बैंक खातों में कुल 5700 करोड़ रूपये की धनराशि भेजी जानी है। जो 4 किस्तों में दी जाएगी। आज 21 मई 2020 को पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रूपये भेजे जा चुके हैं। इस योजना को लांच करने के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 40 श्रेष्ठ किसानों को सम्मानित भी किया है।
CG Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana का लाभ कितने किसानों को मिलने वाला है?
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 19 लाख किसानों को सीधा फायदा मिलने जा रहा है। जिनमें 9 लाख 53 हजार 706 सीमांत किसान तथा 5 लाख 60 हजार 285 छोटे किसान व 3 लाख 20 हजार 844 बड़े किसान शामिल हैं।
Also Read :
- छत्तीसगढ़ मधुर गुड़ योजना क्या है व इसका लाभ कैसे मिलता है?
- छत्तीसगढ़ नरवा गुरूवा घुरूवा बाड़ी योजना क्या है?
- खूबचंद बघेल सहायता योजना का लाभ कैसे उठायें?
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना क्या है?
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना क्या है? इसे आयुष्मान से 4 गुना बड़ी योजना क्यों बोला जाता है?
छत्तीसगढ़ राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लाभ
- राजीव गांधी किसान योजना लांच होने से छत्तीसगढ़ के किसानों को आर्थिक सबलता का अहसास होगा।
- किसान परिवारों की गरीबी दूर हो सकेगी।
- योजना की पहली किस्त जारी हो जाने के बाद राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में 18.43 करोड़ रूपये की धनराशि पहुंची है।
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार राज्य में Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana लागू होने से किसानों की आय बढ़ने की पूरी संभावना है।
- लोगों को इस समय कर्ज नहीं बल्कि आर्थिक सहायता की जरूरत है। ताकि वह खुद को अच्छी तरह प्रबंधित कर सकें।
- इस योजना के तहत प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 7500 – 7500 रूपये डाले जाएंगें।
- धान उत्पादक किसानों को CG Kisan न्याय योजना के तहत 10 हजार रूपये प्रति एकड़ अलग से दिया जाएगा।
- गन्ना किसानों से 355 रूपये के समर्थन मूल्य के हिसाब से गन्ना खरीदा जाएगा 250 करोड़ रूपये का बजट तैयार किया जा चुका है।
- किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में राज्य के भूमिहीन कृषि मजदूरों को भी शामिल किया जा सकता है।
- इस योजना का लाभ धान, मक्का और गन्ना किसानों को बड़े पैमाने पर मिलने जा रहा है।
Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana पर बड़े नेताओं के कथन

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana CG को लागू करते समय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्य बिंदु पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ‘’लोगों को कोरोना काल की वर्तमान परिस्थितियों में कर्ज (Bank Loan) नहीं पैसा चाहिये। इसलिये सरकारों को चाहिये कि संकट की इस घड़ी में वह भी छत्तीसगढ़ राज्य का अनुसरण करें’’
वहीं कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा कि ‘’छत्तीसगढ़ सरकार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर इस योजना को शुरू करने के लिये मैं बधाई देती हूं’’
राजीव गांधी न्याय योजना में आवेदन कैसे करें?
राजीव गांधी न्याय योजना में पंजीकरण कैसे करें? सीजी किसान न्याय योजना का लाभ कैसे मिलता है? Friends, यदि आप छत्तीसगड़ राज्य के किसान हैं और आप राज्य की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेना चाहते हैं।
तो इसके लिये आपको कहीं भी आवेदन करने की फिलहाल आवश्यक्ता नहीं है। राज्य के ऐसे किसान जो कृषि विभाग छत्तीसगढ़ में पहले से ही पंजीकृत हैं। उन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने पहले से मौजूद बैंक खाता विवरण के अनुसार आपके बैंक खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर कर दिया है।
छत्तीसगढ़ किसान न्याय योजना का पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें?
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा आपके बैंक खाते में आया है अथवा नहीं तो इसके लिये आपको अपनी पासबुक लेकर बैंक में जाना होगा। आप बैंक में जाकर अपनी पासबुक में इंट्री करवा सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट CG Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana में आवेदन कैसे करें यदि आप CG Kisan Nyay Yojana Balance Check के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.
I am from the south of India, yet my second language was Hindi. So, I can understand Hindi. I liked this post, as your narration is direct and clear. But I have a suggestion about the project. The country’s events and entities, a lot are eponymous with P.J. Nehru’s family. Now it is time people chose some other names. E.g. Pridhvi, bhoomi, vaayu, pawan, surya, chandru, satya, or kisaan upkaar yojana or even trees’ , plants’ or flowers’ names. It is my opinion only.
सर , आपके ब्लॉग पर प्रायोजित खोजे यानी Sponsored Searches का जो Ad लगा हुवा है वो क्या होता है और इसे अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए
Sir sabse pahle to mujhe apke blog ka naam bahut pasand aaya aur post bhi bahut ache hai thanks sir
बेहतरीन खबर