पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ कैसे उठायें – PM Garib Kalyan Rojgar Yojana

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana को कुछ दिन पहले ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से देश के अनेक जिलों में लागू कर दिया गया है। यह योजना कोरोना संकट में प्रवासी कामगार भाई बहनों के लिये लांच की गयी है।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana एक विशेष प्रकार का रोजगार अभियान है, जो एक योजना के रूप में देश भर में चलाया जाएगा। इस योजना के लागू होने के बाद कोरोना संकट के बाद अपने गांव में लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उनके गांव तथा घर पर ही उपलब्‍ध हो पाएंगें।

इस योजना की शुरूआत 20 जून 2020 को सुबह 11 बजे ग्राम तेलिहार, जिला खगडि़या (बेलदौर प्रखंड), बिहार से चुकी है। जिसके बाद अब प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार योजना देश के अलग अलग राज्‍यों के अनेक जिलों में प्रभावी हो जाएगी।

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan को शुरू करने का उद्देश्य कोरोना वायरस के चलते बेरोजगार हो चुके श्रमिकों को उनके ही गांव में तुरंत रोजगार दिलाना है।

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Yojana क्‍या है?

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Me Avedan Kaise Kare Process in Hindi

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Kya Hai in Hindi : प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिये लाई गयी है, जो कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते अपना रोजगार खो चुके हैं।

पीएम गरीब कल्‍याण योजना के तहत बेरोजगार हो चुके श्रमिकों को 25 प्रकार के काम श्रमिकों को उपलब्‍ध कराये जाएंगें। जो श्रमिक इन कामों को काम करने में पारंगत हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत 125 दिनों तक रोजगार प्रदान किया जाएगा।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana पूरे देश में मिशन मोड में काम करेगी। यही वजह है कि इसका नाम पीएम गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान भी रखा गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान के तहत 116 जिलों के 25,000 प्रवासी श्रमिकों को 125 दिनों का काम हासिल हो सकेगा। जिससे वह अपने घर चलाने योग्‍य पैसे कमा पाएंगें।

Also Read :

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana कितने राज्‍यों में चलाई जाएगी?

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना देश के 6 राज्‍यों में चलाई जाएगी। इस योजना का लाभ इन राज्‍यों के 116 जिलों के प्रवासी श्रमिकों को मिलेगा।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana के मुख्‍य तथ्‍यों को एक नजर में जानें

  • योजना का नाम – पीएम गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान
  • योजना का शुभारंभ – 20 जून 2020, सुबह 11 बजे, ग्राम तेलिहास, जिला खगडि़या (बेलदौर प्रखंड) बिहार, वीडियो कांफ्रेसिंग के द्धारा
  • किसने लांच की – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
  • योजना का लाभार्थी तबका – कोरोना संकट से बेरोजगार हुये प्रवासी श्रमिक

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार योजना 2020 की मुख्‍य विशेषतायें

  • प्रवासी श्रमिकों / कामगारों को आजीविका के अवसर प्रदान किये जाएंगें।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण सार्वजनिक परिसं‍पत्ति का निर्मांण किया जाएगा।
  • कामगारों को रूचि व कौशल के हिसाब से रोजगार व स्‍वरोजगार के कार्य प्रदान किये जाएंगें।
  • सड़क, बागवानी, पौध रोपण, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन, जल जीवन, ग्रामीण आवास समेत 25 प्रकार के कामों का अच्‍छा विकल्‍प श्रमिकों को दिया जाएगा।
  • जिन कामगारों को रोजगार की तुरंत जरूरत है, उन्‍हें विभिन्‍न कार्यक्षेत्रों में से रोजगार का अवसर अनिवार्य रूप से प्राप्‍त होगा।
  • पीएम गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान 2020 के तहत श्रमिकों को अपने ही गांव में जीविकोपार्जन की अन्‍य गतिविधियों के लिये प्रोत्‍साहन प्रदान किया जाएगा।

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत किस राज्‍य के कितने जिलों को शामिल किया गया है?

  • उत्‍तरप्रदेश के 31 जिले
  • बिहार के 32
  • मध्‍यप्रदेश के 24
  • राजस्‍थान के 22
  • झारखंड के 3
  • उड़ीसा के 4 जिले

पीएम गरीब कल्‍याण रोजगार योजना उत्‍तरप्रदेश के लाभार्थी जिले

जालौन, बांदा, फतेहपुर, उन्‍नाव, हरदोई, रायबरेली, प्रयागराज, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बहराइच, जौनपुर, महाराजगंज, बलरामपुर, सुल्‍तानपुर, गोरखपुर, बस्‍ती, आजमगढ़, कुशीनगर, संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, प्रतापगढ़, अयोध्‍या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर व कौशांबी जिलों को Garib Kalyan Rojgar Yojana का लाभ मिलेगा।

गरीब कल्‍याण रोजगार योजना के तहत कौन कौन से काम कराये जा सकते हैं?

  • पशु शेड बनाने का काम
  • वर्मी कम्‍पोस्‍ट खाद युनिट का निर्मांण करना
  • पौधारोपण
  • जल संरक्षण व जल संचयन का कार्य
  • भारतीय रेलवे के तहत आने वाले कुछ काम
  • प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्‍ट
  • पीएम कुसुम योजना के तहत आने वाले कुछ कार्य
  • राष्‍ट्रीय राजमार्ग के तहत आने वाले कुछ कार्य
  • कुओं का निर्मांण
  • सामुदायिक स्‍वस्‍च्‍छता के तहत आने वाले कार्य आदि।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Me Avedan Kaise Kare : प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार योजना का लाभ कैसे मिलता है?

How to Apply for PM Garib Kalyan Rojgar Yojana in Hindi : दोस्‍तों यदि आपके आसपास कोई प्रवासी श्रमिक है, जिसे कोरोना संकट के समय रोजगार की बहुत अधिक आवश्‍यक्‍ता है, तो वह पीएम गरीब कल्‍याण रोजगार योजना का लाभ उठा सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण रोजगार योजना में ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करने का कोई प्रोसेस नहीं है। इसलिये आपको कहीं भी आवेदन नहीं करना है।

योजना का लाभ लेने के लिये आपको अपनी नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा विकास खंड कार्यालय में जाकर काम हासिल करना होगा। इस योजना के तहत राज्‍य सरकारें अपने स्‍तर पर प्रवासी मजदूरों के उपलब्‍ध डाटा के आधार पर श्रमिकों का चयन करेंगीं और उन्‍हें 125 दिन का रोजगार प्रदान करेंगीं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना 2020 का काम हासिल करने के लिये किससे संपर्क करें

यदि आप कोरोना संकट के चलते अपने गांव वापस लौट आये हैं और काम की तलाश में हैं, तो आपको सबसे पहले अपने गांव के सरपंच अथवा मुखिया से मिलकर आपको इस बात की जानकारी उन्‍हें देनी होगी कि आप किस काम में पारंगत हैं। इसके बाद सरपंच / ग्राम प्रधान आपका नाम ब्‍लॉक आफिस भेज देंगें। यदि राज्‍य सरकार ने पहले से उपलब्‍ध डाटा के आधार पर आपके नाम का चयन इस योजना के तहत नहीं किया है, तो आप सरपंच / ग्राम प्रधान की‍ सिफारिश के आधार पर चयनित हो सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप Garib Rojgar Yojana, Garib Kalyan Rojgar Abhiyan से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

7 thoughts on “पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान का लाभ कैसे उठायें – PM Garib Kalyan Rojgar Yojana”

  1. bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye

    Reply

Leave a comment