[फार्म] ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना में आवेदन कैसे करें? Jyotiba Phule Kanyadan Yojna क्या है?

Jyotiba Phule Kanyadan Yojna Uttar Pradesh in Hindi : उत्‍तर प्रदेश सरकार के श्रम कल्‍याण विभाग के श्रम कल्‍याण परिषद के द्धारा अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद प्रदेश के पंजीकृत कारखानों औद्धोगिक संस्‍थानों में कार्यरत श्रमिकों व उनके आश्रितों को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

इन्‍हीं योजनाओं से एक योजना का नाम यूपी Jyotiba Phule Kanyadan Yojna है। इस योजना के तहत पंजीकृत औद्धोगिक प्रतिष्‍ठानों के गरीब श्रमिकों की बेटियों के हाथ पीले करने के लिये श्रम कल्‍याण परिषद के द्धारा प्रति बेटी 15,000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है।

ज्‍योतिबा राव फुले कन्‍यादान योजना उत्‍तरप्रदेश की एक बहुत ही अच्‍छी जन कल्‍याणकारी योजना है। इस योजना की वजह से प्रदेश के गरीब श्रमिकों को अपनी बेटियों की शादी के लिये आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ता है।

Uttar Pradesh Jyotiba Phule Kanyadan Yojna में प्रदेश कोई भी ऐसा श्रमिक Apply कर सकता है, जो मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश का निवासी है। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको यह योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको How to Apply Online in Jyotiba Phule Kanyadan Yojna UP के बारे में पूरी जानकारी Step by Step देंगें।

Jyotiba Phule Kanyadan Yojna Kya Hai | ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना 2022 क्‍या है?

UP Jyotiba Phule Kanyadan Yojna Kya Hai
Jyotiba Phule Kanyadan Yojana Details

What is Jyotiba Phule Kanyadan Yojna in Hindi : ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना उत्‍तरप्रदेश राज्‍य में संचालित की जा रही है। यह योजना विशेष रूप से यूपी के पंजीकृत औद्धोगिक प्रतिष्‍ठानों में कार्यरत श्रमिकों चलाई जा रही है।

यूपी ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना के तहत यूपी के श्रम कल्‍याण परिषद के द्धारा श्रमिकों की पुत्री विवाह के लिये 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

इस योजना का एक मात्र उद्देश्य श्रमिकों को बेटियों की शादी के समय आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्‍हें विवाह के समय पड़ने वाले आर्थिक दबाव से उबारना है।

Eligibility Criteria for Jyotiba Phule Kanyadan Yojna UP | ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदक का उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
  • श्रमिक उत्‍तर प्रदेश में स्थित कारखाना अधिनियम 1948 के तहत पंजीकृत कारखानों, औद्धोगिक प्रतिष्‍ठानों में अवश्‍य कार्यरत होना चाहिये।
  • ज्‍योतिबा फुले योजना उत्‍तरप्रदेश के तहत श्रमिकों का मूल वेतन महंगाई भत्‍ता सहित 15 हजार रूपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होना चाहिये।
  • इस योजना के तहत श्रमिक को अपनी पुत्री के विवाह की तिथि से आवेदन करना जरूरी है।
  • यूपी ज्‍योतिबा राव फुले कन्‍यादान योजना के तहत किसी भी श्रमिक को अधिकतम 2 पुत्रियों के लिये आर्थिक सहायता प्राप्‍त हो सकती है।
  • जिन पुत्रियों की विवाह के समय आयु न्‍यूनतम 18 वर्ष होगी, उन्‍हें ही इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • Also Read :
  • पालनहार लिस्‍ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
  • मुख्‍यमंत्री स्‍ट्रीट लाइट योजना का लाभ कैसे उठायें?

Benefits of Jyotiba Phule Kanyadan Yojna | ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना यूपी के लाभ

  • इस योजना के तहत पंजीकृत कारखानों व औद्धोगिक प्रतिष्‍ठानों में कार्यरत श्रमिकों को पुत्रियों के विवाह हेतु एकमुश्‍त 15,000 रूपये की आर्थिक सहायता हसिल होती है।
  • पु‍त्री के पिता को शादी आदि के कार्यक्रम के लिये साहूकारों से कर्ज लेने से छुटकारा मिलता है।
  • श्रमिकों के ऊपर शादी के समय पड़ने वाले आर्थिक दबाव को कम किया जाता है।
  • श्रमिक इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता का इस्‍तेमाल अपने विवेकानुसार करने के लिये स्‍वतंत्र होते हैं।
  • Also Read :
  • पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (दिव्‍यांग) में आवेदन कैसे करें?
  • तारबंदी योजना राजस्‍थान में आवेदन कैसे करें?

Documents Required for उत्‍तरप्रदेश ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना 2022

ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

How to Apply for Jyotiba Phule Kanyadan Yojana : यदि आप यूपी के पंजीकृत कारखाने अथवा पंजीकृत औद्धोगिक प्रतिष्‍ठान में कार्यरत श्रमिक हैं और आप अपनी बेटी की शादी के लिये श्रम कल्‍याण परिषद से Vivah Anudan प्राप्‍त करना चाहते हैं।

तो इसके लिये आपको सबसे पहले श्रम कल्‍याण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट skpuplabour.in पर जाकर Online Application Form भर कर Submit करना होगा।

  • यूपी ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म भरने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही आप श्रम कल्‍याण परिषद उत्‍तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको सबसे पहले New User Registration करना होगा। जिसके बाद ही आप अपना फार्म भरने में सक्षम हो पायेंगें।
  • वेबसाइट पंजीकरण के लिये सबसे पहले आप New User Registration पर Click करें। इसके बाद Next Page पर आपको कुछ सूचनायें Fill करनी होंगी।
  • सबसे पहले आप अपना नाम भरें।
  • मोबाइल नंबर Enter करें।
  • Email एड्रेस भरें।
  • अपनी आधार संख्‍या डालें।
  • अपना Password Set करें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपका यूजर आईडी व पासवर्ड SMS के द्धार आपके मोबाइल नंबर पर आ जाता है।
  • अब आप इस यूजर आईडी व पासवर्ड की सहायता से लॉग इन कर सकते हैं।
  • अब आप पुन: Log in करें और Jyotiba Phule Kanyadan Yojana Online Application Form भरना शुरू करें।

Jyotiba Phule Kanyadan Online Avedan

ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म

  • सबसे पहले आप योजना का चयन करके फार्म भरें तथा अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें।
  • फिर अपना Form Submit करें और फार्म का Print Out निकालें।
  • अब आपको अपने आवेदन पत्र की प्रति को शिक्षण संस्‍थान तथा कारखाना / प्रतिष्‍ठान से सत्‍यापित करानी होगी।
  • अब आपको पुन: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Log in करना होगा व ‘’योजना के आवेदन का विवरण’’ के विकल्‍प पर Click करके ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म की सत्‍यापित प्रति स्‍कैन करके अपलोड करनी होगी।
  • साथ ही आपको कुछ अन्‍य वांछित अभिलेख भी अपलोड करने होंगे।
  • अंत में आप अपना फार्म फाइनल रूप से सबमिट कर दें।
  • उत्‍तर प्रदेश ज्‍योतिबा फुले कन्‍यादान योजना में सफलता पूर्वक आवेदन कर लेने के बाद, योजना के तहत मिलने वाली 15,000 रूपये की लाभ राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी। जिसकी सूचना आपको SMS के माध्‍यम से रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्‍त होगी।

जब तक आपको यह धनराशि प्राप्‍त नहीं होती है, तब तक आप Jyotiba Phule Kanyadan Yojna List Status चेक अपने आवेदन की स्थि‍ति पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Jyotiba Phule Kanyadan Yojna Me Avedan Kaise Kare – UP Jyotiba Phule Kanyadan Yojna Kya Hai यदि आप Check Jyotiba Phule Kanyadan Yojna List Status से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “[फार्म] ज्योतिबा फुले कन्यादान योजना में आवेदन कैसे करें? Jyotiba Phule Kanyadan Yojna क्या है?”

  1. आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।

    Reply
    • जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित हो रही है, यह हमारे लिये सम्मान की बात है।

      Reply

Leave a comment