{मुफ्त} Suman Yojana Kya Hai? सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना Online रजिस्ट्रेशन

Surakshit Matritva Aashwasan 2020 (Suman Yojana 2020) Kya Hai in Hindi : देश की केंद्र सरकार ने एक और नई योजना की शुरूआत की है।

इस योजना का नाम Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana है। सुमन योजना को Union Health Minister श्री हर्षवर्द्धन ने Launch किया है।

नई दिल्‍ली में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की केंद्रीय परिषद के 13वें सम्‍मेलन के दौरान इस योजना की घोषणा हर्षवर्द्धन ने की।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्द्धन ने Suman Yojana को लांच करते हुए कहा, कि आज देश में मेडिकल के क्षेत्र में ऐसे मानक स्‍थापित करने का समय आ गया है।

जो विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के द्धारा मापदंडों पर पूरी तरह खरे उतरते हों। यही कारण है कि केंद्र सरकार Surakshit Matritva Aashwasan (Suman Yojana) की सफलता के लिये गंभीरता से काम करने जा रही है।

Suman Yojana Kya Hai

All About Suman Yojana in Hindi

What is Suman Yojana 2020 in Hindi : सुरक्षित मातृत्‍व आश्‍वासन (सुमन योजना) को 100 फीसदी सुरक्षित प्रसव सुनिश्‍चत करने के लांच किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार की मंशा है, कि पूरे देश में प्रत्‍येक गर्भवती महिला को एक प्रशिक्षित नर्स की निगरानी में रखना तथा प्रसव के दौरान जच्‍चा व बच्‍चा दोनों को सुरक्षित रखना है।

वर्तमान में सुरक्षित प्रसव का आंकड़ा अभी 80 प्रतिशत है। जिसे Surakshit Matritva Aashwasan 2020 (Suman Yojana 2020) के द्धारा बढ़ा कर 100 फीसदी किया जाना है।

Suman Yojana 2020 क्‍यों लांच की गयी है?

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में गरीबी एक बहुत बड़ी समस्‍या है। ऐसे में जब किसी गरीब परिवार में कोई महिला गर्भवती हो जाती है, तो उसके इलाज के लिये पर्याप्‍त पैसे नहीं होते हैं।

यहां तक कि सरकारी अस्‍पतालों में भी वहां तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते गरीब महिलाओं को सरकार द्धारा प्रदान की जा रही सुरक्षित प्रसव सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।

ऐसे में pm surakshit matritva aashwasan (Suman Yojana) scheme 100% सुरक्षित प्रसव सुनिश्‍चत की दिशा में मील का पत्‍थर साबित हो सकती है।

Also Read :

Surakshit Matritva Aashwasan Scheme 2020 (सुमन योजना) के लाभ

  • Suman Yojana 2019 के तहत संपूर्णं देश की महिलाओं को 100 फीसदी सुरक्षित प्रसव की गारंटी सरकार के द्धारा प्रदान की जाएगी।
  • सुमन योजना के तहत प्रसव से पहले 4 बार मेडिकल चेकअप किया जाएगा।
  • प्रसव पूर्व किया जाने वाला चेकअप पूरी तरह मुफ्त होगा।
  • समय समय पर Medical Checkup होने से जच्‍चा व बच्‍चा दोनों की सेहत की जानकारी मिलती रहेगी।
  • गर्भवती महिला के प्रसव का पूरा खर्च सरकार के द्धारा ही वहन किया जाएगा। भले ही प्रसव ऑपरेशन के जरिये क्‍यों न हुआ हो।
  • प्रसव हो जाने के बाद महिलाओं को 6 माह तक Free मेडिसिन दी जाएंगी।
  • यदि कोई बच्‍चा प्रसव के बाद गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त पाया जाता है, तो उसका पूरा इलाज सरकार अपने खर्चे पर करायेगी।

PM Surakshit Matritva Aashwasan Yojna 2020 की मुख्‍य विशेषतायें

  • suman yojna के तहत देश की हर महिला को प्रति तिमाही मेडिकल जांच कराने का अधिकार मिल जाएगा।
  • प्रसव पीड़ा होने पर सरकारी एंबूलेंस आसानी से घर पर मंगाई जा सकेगी।
  • गर्भवती महिलाओं को आयरन तथा फोलिक एसिड की गोलियां जांच के उपरांत उपलब्‍ध कराई जाएगीं।
  • प्रसव होने से पूर्व महिलाओं को टिटनेस तथा डिप्‍थेरिया का टीका लगाया जाएगा।
  • इस योजना की सफलता के लिये केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के द्धारा ‘सर्विस गारंटी चार्टर’ जारी किया गया है।

सुमन योजना के तहत एंबूलेंस सेवा कैसे मिलेगी?

Suman Scheme Benefitsयदि कोई महिला प्रसव पीड़ा होने पर एंबूलेंस की सुविधा चाहती है। तो उसके घर पर तुरंत एंबूलेंस पहुंचाये जाने का भी प्रावधान है।

एंबूलेंस मंगाने के लिये आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं :-

टोल फ्री नंबर एंबूलेंस सेवा  for Suman Yojana – 102 & 108

सुमन स्‍कीम के तहत एबूंलेंस भेजने में कोई भी लापरवाही सरकार के द्धारा बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। इसके लिये सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति लागू कर दी है।

Suman Yojana 2020 के तहत Registration कैसे करें?

सुरक्षित मातृत्‍व आश्‍वासन (सुमन योजना) के लिये आपको कहीं भी Online Registration कराने की जरूरत नहीं है।

देश भर के सभी सरकारी अस्‍पतालों में इस योजना के तहत Suman Card बनाये जाएंगें। आपको अस्‍पताल जाकर सुमन योजना कार्ड बनवाना होगा। जिसके बाद आपको सभी सुविधायें मिलना शुरू हो जाएंगीं।

तो दोस्‍तों यह थी Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana Online Registration की नवीनतम जानकारी। यदि आपके मन में इस योजना से संबंधित Eligibility के बारे में कोई भी सवाल है, तो आप नीचे दिये गये कमेंट बॉक्‍स के जरिये हम से पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “{मुफ्त} Suman Yojana Kya Hai? सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना Online रजिस्ट्रेशन”

  1. केंद्र सरकार की सुमन योजना ।एक अच्छी शुरुआत, महिलाओं के लिये लाभ दायक….

    Reply

Leave a comment